1000 Rs Note Back? जानें RBI गवर्नर का बयान, बैंकों को भी मिली अहम सलाह

1000 Rs Note Back: भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में ₹2000 के नए नोटों को बंद कर दिया है. इस फैसले के बाद से बाजार में आप ₹2000 का नोट उपयोग नहीं कर सकते. हालांकि आपको यह ₹2000 का नोट बदलने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक RBI ने 30 सितम्बर 2023 तक का समय दिया था जो की बाद में बढ़कर 7 अक्टूबर 2023 को कर दिया गया था। इस बीच आप बैंक में जाकर अपना पैसा बदल सकते थे। इस खबर के आने के बाद से इंटरनेट पर एक और मैसेज वायरल हो रहा है. जिसमें लोग ही आशंका जता रहे हैं कि ₹1000 का नोट दोबारा वापस आने वाला है. हालांकि अभी मार्केट में सबसे बड़ा नोट ₹500 का ही चल रहा है. ऐसे में ₹1000 के नए नोट की क्या सच्चाई है? इसके संबंध में हमने आपको नीचे विस्तार से बताया है. साथ ही RBI ने ₹1000 के नए नोट के बारे में जो टिप्पणी की है उसके बारे में भी हमने आपको विस्तार से बताया है. ऐसे में आप यह लेख पूरा जरूर पढ़ें.

1000 Rs Note Back
1000 Rs Note Back

RBI on ₹1000 का नया नोट

8 नवंबर 2016 को ₹1000 और ₹500 के पुराने नोटों को सरकार ने बंद कर दिया था. इसके बाद से ₹500 और ₹2000 के नए नोट बाजार में आ गए थे. जबकि अभी RBI मैं दोबारा ₹2000 का नोट बंद कर दिया है. फिलहाल बाजार में ₹1000 का कोई नोट उपलब्ध नहीं है. लेकिन इंटरनेट पर लोग इस प्रकार की भ्रामक सूचना फैला रहे हैं कि RBI ₹1000 का नोट जारी करने वाला है. आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांता दास ने बताया है कि अभी ₹1000 का नोट जारी करने पर RBI ने कोई टिप्पणी हीं की है. ऐसे में यह सूचना पूरी तरह से गलत है जो इंटरनेट पर तेजी से चलाई जा रही है. गवर्नर ने बताया कि अभी भारतीय रिजर्व बैंक में इस प्रकार का कोई प्रस्ताव नहीं चल रहा है जिसमें ₹1000 के नोट को दोबारा लांच करने पर बात की जाए. यह केवल अटकलें हैं. इस प्रकार आपको निश्चित होना चाहिए कि अभी बाजार में केवल ₹500 का नोट ही सबसे बड़ा नो है. हालांकि ₹2000 के नोट का भी आप बैंक में जाकर बदलवा सकते हैं.

7 अक्टूबर 2023 तक बदले जा रहे थे ₹2000 का नोट 

ऐसे सभी नागरिक जो ₹2000 का नोट इस्तेमाल कर रहे थे अथवा उनके पास ₹2000 के नोट है/थे वह सभी अपनी नजदीकी बैंक शाखा में संपर्क करके अपने ₹2000 के नोट बदल सकते थे . इसके लिए सभी ग्राहक 23 मई 2023 से 07 अक्टूबर 2023 के बीच अपनी बैंक में संपर्क कर सकते थे . आप सभी जिस भी बैंक के खाता धारक हैं उस बैंक में जाकर आसानी से अपना नोट बदलवा सकते थे . अथवा इसे अपने बैंक खाते में भी जमा करवा सकते थे . बता दें कि साल 2016 में हुई नोटबंदी के दौरान लोगों ने लंबी कतारों में लगकर अपने पुराने नोटों को बदला था. ऐसे में आम नागरिकों को इस बार भी यह चिंता हो रही थी कि क्या उन्हें दोबारा से लंबी लंबी बैंक की कतारों में लगना पड़ेगा? इसीलिए भारतीय रिजर्व बैंक ने नोट बदलने की अवधि को 7 अक्टूबर 2023 तक के लिए निर्धारित किया था , ताकि आप आराम से बैंक में जाकर अपना पैसा बद पाए।

Jagananna Amma Vodi Scheme 2024 : Check Payment Status, Beneficiary List Pdf, @jaganannaammavodi.ap.gov.in

PM Awas Yojana New List 2024 जारी, फ़टाफ़ट चेक करें अपना नाम

अर्थशास्त्रियों की राय

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया है कि ₹2000 के नोट बंद करने से अर्थव्यवस्था पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने यह भी बताया है कि कुल मुद्रा में ₹2000 के नोट का ऐसा केवल 10.8% ही है. जिससे भारतीय बाजार और अर्थव्यवस्था को घाटा नहीं होगा. वही दूसरे अर्थशास्त्रियों का यह भी मानना है कि इससे बैंकों की स्थिति में सुधार आएगा. बैंकों के पास ₹2000 के सभी नोट पहुंच जाने की वजह से एसिड के अंदर बढ़ावा आएगा. जिससे बैंकों की स्थिति बेहर होगी और वह और ज्यादा मात्रा में निवेश के लिए तैयार हो पाएंगे. 

SSCNR

Leave a Comment