खुशखबरी: 18 महीने का एरियर होली से पहले मिलने की हुई घोषणा

18 Month DA Arrear: 2024 के चुनाव करीबी हैं और भारत देश में चुनाव की हलचल शुरू हो चुकी है । केंद्रीय सरकार कर्मचारियों को खुश करने के लिए अब सारे बड़े और कड़े फैसले ले रही है।  इसी बीच एक चर्चा काफी तेजी से चल रही है वह यह है कि पिछले 18 महीनों से जो महंगाई भत्ते का बकाया कर्मचारियों को नहीं मिला था वह सरकार जल्द ही कर्मचारियों के अकाउंट में डालने वाली है । जिससे अंदाज़न करीब एक करोड़ कर्मचारियों को फायदा मिलेगा ।

18 Month DA Arrear
खुशखबरी: 18 महीने का एरियर होली से पहले मिलने की हुई घोषणा

CIBIL Score Online Check: 700+ होगा तभी मिलेगा Loan, ऑनलाइन माध्यम से ऐसे करें अपना सिबिल स्कोर चेक

Mahila Samman Bachat Patra: ज्यादा ब्याज और टैक्स छूट स्कीम, 2 लाख पर 7.5% ब्याज

18 Month DA Arrear

चुनाव की हलचल के दौरान सरकार के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वह केंद्रीय कर्मचारियों तथा पेंशन धारकों को यह तोहफा दे ,अब इसे चुनाव  की राजनीति कह लीजिए या केंद्रीय कर्मचारियों के हक की बात , जो भी हो केंद्रीय कर्मचारियों को उनका डियरनेस एलाउंस का बकाया जल्दी मिलने वाला है ।

फ़िलहाल सरकार ने आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है लेकिन मीडिया इंडस्ट्री में यह दावा किया जा रहा है कि यह 29 फरवरी तक यह  DA क्लीयर हो जाएगा । साथ ही साथ सरकार इसी बीच कर्मचारियों के डीए में वृद्धि करने का भी बड़ा निर्णय लेने वाली है। वैसे  तो हाल ही में सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के डीए को 34 फ़ीसदी से बढ़ाकर 38 फ़ीसदी कर दिया था , परंतु केंद्रीय कर्मचारीयों ने डियरनेस  एलाउंस में और इजाफा मांग रहे हैं। 

DA बढ़कर हो जाएगा 42 %

जल्दी सरकार इस पर भी बड़ा निर्णय लेने वाली है। सरकारी महकमे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्दी ही 38% से बढ़ाकर DA को 42% कर दिया जाएगा। जिससे कि केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतनमान मिलेगा । 

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यह डबल धमाका होगा। मतलब दोनों तरफ से फायदा।  पुराना बकाया भी अकाउंट में आने की उम्मीद है तथा साथ ही साथ DA बढ़ जाने से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी भी बढ़ जाएगी ।

कोरोना के बाद से ही DA अलोवेन्स बढ़ाने में देरी हुई जा रही है ,जो DA  जुलाई 2022 के अंत तक बढ़ना था उसकी घोषणा सितंबर के अंत में की गई। इसलिए केंद्रीय कर्मचारी सरकार से नाराज हो गए थे , परंतु 2024 के संभावित चुनाव को देखते हुए सरकार अब जल्द ही DA बढ़ाने का फैसला लेने वाली है। 

Pension Latest Update: अब आखिरी वेतन का आधा होगी Old Pension; यदि 10 वर्ष की नियमित सेवा पूरी नहीं की तो NPS विकल्प

SSC CGL Tier 2 Exam Date 2023 OUT: Check the latest schedule | Revised Exam Pattern

1 करोड़ कर्मचारियों को पहुंचेगा सीधा लाभ

इस फैसले से लगभग एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को सीधा सीधा फायदा पहुंचेगा। पिछले 18 महीनों से जो DA अलोवेन्स उन्हें नहीं मिला था वह भी मिलेगा साथ ही साथ महंगाई भत्ता 42% तक होने के बाद में उनकी सैलरी में काफी बड़ा इजाफा भी हो जाएगा।  

कर्मचारी संगठन की माने तो पैसा मिलने का दवा होली तक किया जा रहा है। मतलब की फरवरी के महीने में ही केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का बकाया तथा साथ ही साथ बड़ा हुआ DA अलोवेन्स मिल जाएग । यदि ऐसा हो जाता है जो मोदी सरकार द्वारा कर्मचारियों के हित में लिया गया अब तक के सबसे बड़ा फैसला होगा क्योंकि अगर DA अलाउंस एरियर का पैसा केंद्र कर्मचारियों के खाते में आता है तो हर खाते में लगभग ₹2,18,000 की राशि आएगी जिससे कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी।

जैसा कि कोरोना काल के चलते सरकार ने सारे केंद्रीय कर्मचारियों के सब प्रकार के भत्तों को रोक दिया था और उन्हें केवल उनकी बेसिक सैलरी दी जा रही थी. जिससे सरकार को 40 लाख करोड़ रुपयों का फायदा हुआ था। देश उस समय संकटकाल में था तब तक केंद्रीय कर्मचारियों ने सरकार का पूरा सहयोग किया परंतु अब जब अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है तो केंद्रीय कर्मचारी अपना बकाया चुकाने की मांग कर रहे हैं केन्दीय कर्मचारी की मांग को देखते हुए सरकार ने भी यह बड़ा फैसला आखिरकार ले ही लिया कि होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को उनका DA एलाउंस का एरियर दिया जाएगा। कुल मिलाकर केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यह राहत की खबर साबित हो रही है।

MP Patwari Syllabus and Exam Pattern 2023 | मध्यप्रदेश पटवारी सिलेबस 2023

SSC MTS Recruitment 2023: MTS, Havaldar भर्ती के ऑनलाइन आवेदन शुरू

SSCNR

Leave a Comment