7th pay commission 6 percent hike in da: पंजाब के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है. प्रदेश की भगवंत मान सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के बकाया महंगाई भत्ते (DA) की पहली किश्त जारी कर दी है। इसके तहत कर्मचारियों को 6% की दर से राशि मिलेगी। वित्त विभाग ने यह आदेश मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से फाइल क्लीयरेंस के बाद जारी किया है।
6% DA की किश्त
दरअसल, राज्य सरकार ने एक जुलाई 2015 से 31 दिसंबर 2015 तक महंगाई भत्ते का बकाया (Dearness Allowance arrears) 6 प्रतिशत की दर से बढ़ाकर 356 करोड़ रुपये करने की मंजूरी दी है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी और लिखा कि हम जो कहते हैं करते हैं। उक्त समय-सीमा में 6 प्रतिशत की दर से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का बकाया 356 करोड़ रुपये है। यह राशि पंजाब सरकार ने मंजूर की है।
अभी कर्मचारियों को 119 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है, जो इस फैसले के बाद बढ़कर 125 फीसदी हो जाएगा. इसका लाभ लगभग साढ़े चार लाख कर्मचारियों को मिलेगा जो उक्त समय सीमा तक सेवा में रहे। इसमें उक्त समय सीमा तक सेवा में रहे कर्मचारियों सहित सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी सम्मिलित किया जायेगा। यह किश्त देने के बाद भी राज्य सरकार पर चार प्रतिशत महंगाई भत्ते की दो किश्तें बकाया रहेंगी।
7th Pay Commission Min Salary : न्यूनतम वेतन अब होगा 43 हजार, बनी सहमति
7th Pay Commission: फिटमेंट फैक्टर को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन कर्मचारियों को मिलेंगे लाखों रुपये
हाईकोर्ट के आदेश के बाद किश्त जारी
बता दें कि पंजाब की पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा उचित दर पर डीए नहीं दिए जाने को लेकर पंजाब के सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इस पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को 8% की दर से डीए देने का निर्देश दिया था। लेकिन इस दर पर न तो पूर्व कांग्रेस सरकार ने डीए जारी किया और न ही वर्तमान सरकार ने जारी किया है। अब यह 8 साल का DA हाईकोर्ट के आदेश पर दिया गया है। राज्य सरकार ने जनवरी 2023 में उच्च न्यायालय को आश्वासन दिया था कि सरकार तीन महीने में DA की किस्त जारी कर देगी।
Indiabulls Dhani Loan: सिर्फ 3 मिनट में Urgent loan प्राप्त करें, MS Dhoni भी कर चुके है यूज़
Post Office की धांसू स्कीम – जमा करें सिर्फ 50,000 पाएं 3300 की Pension, यहां करें आवेदन
इस तरह होता है DA Calculation
महंगाई भत्ते की गणना महंगाई भत्ते की राशि की गणना डीए की मौजूदा दर और मूल वेतन के गुणा के आधार पर की जाती है। मान लीजिए आपकी बेसिक सैलरी 29 हजार रुपये है और DA 42 फीसदी है तो आपका DA Formula होगा (42x 29200)/100, इसी तरह पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत की भी गणना की जाती है।