7th pay commission DA बकाया (arrear) की तारीख पक्की: कर्मचारियों को जल्दी मिलेगा दो लाख से ज्यादा का बकाया

7th pay commission DA: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है वह यह है कि सरकार ने रुके हुए DA Arrear डियरनेस अलाउंस के बकाया की तारीख पक्की कर दी है। जिससे कर्मचारियों को 18 महीने से रुके हुए उनके दो लाख से ज्यादा arrear जो बकाया है वह जल्द ही मिलेगा।  18 महीने के पेंडिंग DA बकाया पर जल्द ही कोई बड़ी घोषणा होने की संभावना दिखाई दे रही है।  नवंबर 2022 में कैबिनेट सचिव के साथ यूनियन की बैठक हुई थी जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि 18 महीने से जो डीएनए अलोवेन्स का एरियर बाकी है कर्मचारियों को वह जल्द ही दे दिया जाएगा ।

7th pay commission DA
7th pay commission DA बकाया (arrear) की तारीख पक्की: कर्मचारियों को जल्दी मिलेगा दो लाख से ज्यादा का बकाया

7th pay commission DA

हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 4 फ़ीसदी बढ़ा दिया जिससे कि महंगाई भत्ता 34% से 38% हो गया। लेकिन अब भी पिछले 18 महीनों का बकाया बाकी बाकी है, माना जा रहा है  कि सरकार द्वारा जल्द  ही इसका भुगतान कर दिया जाएगा ।

KVS Exam Latest News: केंद्रीय विद्यालय संगठन भर्ती एग्जाम पर आया नया अपडेट

KVS Admission 2023-24: कक्षा 1, 9, 11 केंद्रीय विद्यालय प्रवेश एडमिशन फॉर्म

जनवरी 2020 से जून 2021 तक का महंगाई भत्ता का एरियर अभी तक सरकार की तरफ से बकाया है। DA में वृद्धि की घोषणा के बाद ही केंद्रीय कर्मचारी लगातार महंगाई भत्ते के बकाया को चुकाने की मांग कर रहे हैं। हाल ही में हुई मीटिंग से यह संभावना जताई जा रही है कि केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही उनका DA अलोवेन्स चुका दिया जाएगा।

 माना जा रहा है कि यह राशि काफी बड़ी होगी अगर केंद्रीय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत DA अलाउंस का बकाया मिलता है तो अंदाजा है यदि level-1 का कर्मचारी है तो बकाया ₹11,880 से लेकर ₹37,554 तक का हो सकता है । वहीं अगर लेवल-13 का कर्मचारी है तो उसका बकाया 1,23,100 से लेकर ₹2,15,900 तक का हो सकता है। तथा यदि कर्मचारी लेवल- 14 का कर्मचारी है तो उसका बकाया ₹1,44,200 से लेकर ₹2,18,200 तक होगा । यह बकाया किसी भी नजरिए से कम नहीं है।  इसीलिए कर्मचारी अपने बकाया DA को चुकाने की बात सरकार से कर रहे है।

BOB Personal Loan 2023: पाएं 50,000 का पर्सनल लोन तुरंत

Pension Latest Update: अब आखिरी वेतन का आधा होगी Old Pension; यदि 10 वर्ष की नियमित सेवा पूरी नहीं की तो NPS विकल्प

 पिछले 18 महीने से कोरोना की वजह से सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता रोक दिया गया था।  वर्ष 2022 में 28 सितंबर को हुई बैठक में यह महंगाई भत्ता 34% से 4% और बढ़ा दिया गया जो कि अब 38% हो गया है । और इसे जुलाई 2021 से लागू भी कर दिया गया परंतु जनवरी 2020 से जून 2021 तक का महंगाई भत्ता अभी तक सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिला है । वृद्धि के बाद बढ़े हुए महंगाई भत्ते से तो सरकारी कर्मचारी खुश है ,परंतु पिछले 18 महीने का बकाया अभी तक उन्हें नहीं दिया गया । साल 2023 में अब यह संभावना बन रही है कि सरकार अपने केंद्रीय कर्मचारियों के रुके हुए DA अलोवेन्स का भुगतान जरूर करेंगी। फिलहाल किसी भी तारीख की कोई आधिकारिक घोषणा सरकार की तरफ से नहीं की गई है। मगर उम्मीद यही है कि जल्द ही कर्मचारियों को उनका DA arrear मिल जाएगा।

Mahila Samman Bachat Patra: ज्यादा ब्याज और टैक्स छूट स्कीम, 2 लाख पर 7.5% ब्याज

PM Scholarship Yojana: लड़की -36000/ सालाना, लड़के-30000 सालाना छात्रवृति, ऐसे करें आवेदन

SSCNR

Leave a Comment