7th Pay Commission : कल होगी पैसों की बारिश, वेतन में होगी 90,720 रुपये बढ़ोतरी

7th pay commission employees salary will hike: देश के एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को होली से पहले केंद्र सरकार की तरफ से बहुत बड़ा तोहफा मिल सकता है। जानकारी के अनुसार केंद्रीय सरकार होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में वृद्धि की घोषणा कर सकती है।

इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि 31 मार्च 2023 तक केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़े हुए वेतन और पेंशनर्स को बढ़े हुए पेंशन का लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही कर्मचारियों को जनवरी और फरवरी माह के एरियर की राशि भी मिल सकती है।

7th pay commission employees salary will hike

महंगाई भत्ते में होगी कुल 4% की बढ़ोतरी

जानकारी के अनुसार श्रम मंत्रालय की ओर से दिसंबर 2022 के AICPI आंकड़े भी तैयार कर लिए गए हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि DA और DR में 4% तक की वृद्धि हो सकती है। इसके साथ ही श्रम मंत्रालय द्वारा दिसंबर 2022 के AICPI के आंकड़े जारी किये गए हैं, जो कि नवंबर माह के मुकाबले कम हैं। AICPI के आंकड़े देखे जायें तो जुलाई से नवंबर माह तक आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हुई लेकिन दिसंबर माह में AICPI के आंकड़ों में गिरावट हुई है।

Pension Latest Update: अब आखिरी वेतन का आधा होगी Old Pension; यदि 10 वर्ष की नियमित सेवा पूरी नहीं की तो NPS विकल्प

EPFO Limit Increased: EPFO की बढ़ी लिमिट 75,00,000 कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

AICPI आंकड़े देखे जाएँ तो द‍िसंबर माह के आँकड़े नवंबर माह के मुकाबले ग‍िरकर 132.3 प्‍वाइंट पर पहुंच हैं। इससे पहले अक्‍टूबर और नवंबर महीने में यह आंकड़ा 132.5 प्‍वाइंट पर था। इसके अलावा जल्द ही महंगाई भत्ते में भी 4% की बढ़ोतरी होने की जताई जा रही है।

42% होगा कर्मचार‍ियों का महंगाई भत्ता

जैसे कि सभी जानते हैं कि सरकार द्वारा जनवरी 2023 में महंगाई भत्ते की घोषणा की जाती है जो कि होली से पहले की जाती है। जानकारी के अनुसार अगर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि की जाती है, तो केंद्रीय कर्मचारियों मंहगाई भत्ता 38% से बढ़कर 42% हो जाएगा

जैसे कि सभी जानते हैं कि कर्मचारियों के लिए डीए साल में 2 बार घोषित किया जाता है और इससे पहले सितंबर 2022 में डीए में 4% की बढ़ोतरी की गयी थी और अब सभी केंद्रीय कर्मचारियों को फिर से डीए में वृद्धि होने का इंतजार है।

DA Increment: कर्मचारियों को मिला साल 2023 में बड़ा तोहफा 4% तक बढ़ाया गया महंगाई भत्ता

ख़ुशख़बरी: कर्मचारियों के लिए आई गुड न्यूज़, अब New Retirement Age होगी 65 वर्ष

पहला मंहगाई भत्ता कर्मचारियों को जनवरी से जून माह के बीच दिया जाता है, जबकि दूसरा मंहगाई भत्ता जुलाई से दिसंबर माह तक दिया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) तय करने में AICPI इंडेक्‍स की मुख्य भूमिका रहती है।

जानें कितना होगा महंगाई भत्ता

जैसे कि सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में केंद्रीय कर्मचार‍ियों को 38% के ह‍िसाब से DA मिल रहा है। अगर इस डीए में 4% की बढ़ोतरी की जाती है तो यह 42% हो जाएगा। मंहगाई भत्ते में बढ़ोतरी होने से केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में भारी वृद्धि होगी। डीए में वृद्धि होने के बाद से जिन कर्मचारियों का बेसिक वेतन 18,000 रुपये है उनका वार्षिक महंगाई भत्ता बढ़कर तक़रीबन 90,720 रुपये हो जाएगा।

SSCNR

Leave a Comment