7th pay commission hike in dearness allowance and fitment factor: केंद्र सरकार कर्मचारियों की सैलरी को लेकर कई घोषणाएं कर सकती है। केंद्र सरकार 8 मार्च यानी होली के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को दोहरी खुशी दे सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाखों कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (Dearness Allowance) बढ़ाई जा सकती है. साथ ही Fitment Factor को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है।
केंद्रीय कर्मचारियों को वर्तमान महंगाई भत्ता 38 फीसदी की दर से दिया जा रहा है और इसे बढ़ाकर 42 फीसदी किया जा सकता है. ऐसे में महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो सकती है. उम्मीद है कि सरकार होली के बाद इसका ऐलान कर सकती है।

DA में भी इजाफा
केंद्र सरकार महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर सकती है। यह महंगाई भत्ता या Da साल में दो बार महंगाई दर के हिसाब से संशोधित होता है. पहला संशोधन जनवरी के दौरान और दूसरा संशोधन जुलाई के दौरान किया जाता है। अगर इस बार महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है, तो कर्मचारियों और पेंशनरों सहित करोड़ों लोगों को फायदा होगा।
Fitment Factor बढ़ा सकती है सरकार
फिलहाल फिटमेंट फैक्टर 2.57 फीसदी है और इसी के आधार पर सैलरी दी जाती है. यह6th Pay Commission के तहत दिया जाता है और 7th Pay Commission के तहत इसे बढ़ाने की मांग की जा रही है। इसके तहत fitment factor को बढ़ाकर 3.68 प्रतिशत करने की मांग की जा रही है।
कर्मचारियों की Retirement Age में वृद्धि साथ ही Pension में भी इजाफ़ा
Salary में कितनी बढ़ोतरी होगी
अगर कर्मचारियों के लिए फिटमेंट फैक्टर बढ़ा दिया जाए तो 15,500 रुपये की बेसिक सैलरी का वेतन बढ़कर 39,835 रुपये हो सकता है. वहीं, अगर DA भी बढ़ाया जाता है तो सैलरी 40 हजार रुपये से ज्यादा हो सकती है. फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने पर बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये से बढ़ाकर 26 हजार रुपये की जाएगी.