7th Pay Commission Salary Hike Update: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल कर्मचारियों के वेतन में 27 हजार रुपए की बढ़ोतरी होगी। जिनकी सरकार फाइनल हो चुकी है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं सरकार की तरफ से यह ताजा अपडेट। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अगर आप भी नए साल में DA में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं। तो होली से पहले ही आपकी सैलरी में बंपर इजाफा होने जा रहा है। सरकार एक बार फिर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है। यह AICPI इंडेक्स के डेटा से पता चला है।

कर्मचारियों की Retirement Age में वृद्धि साथ ही Pension में भी इजाफ़ा
DA Increment: कर्मचारियों को मिला साल 2023 में बड़ा तोहफा 4% तक बढ़ाया गया महंगाई भत्ता
7th Pay Commission Salary Hike Update
आपको बता दें कि सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में साल में दो बार इजाफा करती है. पहली बढ़ोतरी जनवरी के महीने में और दूसरी बढ़ोतरी जुलाई के महीने में की जाती है। नया साल शुरू हो चुका है, ऐसे में इस समय कर्मचारियों को अपने डीए में बढ़ोतरी का इंतजार है.
Bumper FD Rate for Senior Citizens 2023: इन बैंकों में FD से 8% से ज्यादा की कमाई, पूरी लिस्ट देखें
LIC Policy: LIC की इस पॉलिसी में करें निवेश, हर महीने होगी 36000 की कमाई
4 प्रतिशत बढ़ सकता है
अब तक जारी आंकड़ों के मुताबिक साफ है कि इस बार भी सरकार महंगाई भत्ते में चार फीसदी या तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती है. इसके लिए एआईसीपीआई इंडेक्स को नवंबर और दिसंबर दोनों में 0.4 प्वाइंट की बढ़ोतरी करनी होगी।
लाखों कर्मचारियों को होगा लाभ
आपको बता दें कि अगर कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता पहुंच जाएगा. जुलाई 2022 में भी सरकार ने कर्मचारियों का डीए 4 फीसदी बढ़ाया था. डीए और डीआर में बढ़ोतरी से 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनरों को फायदा होगा।
Anganwadi Bharti 2023: 58000+ पदों पर भर्ती, जाने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
FRI Group C Admit Card 2023: परीक्षा तिथि, हॉल टिकट डाउनलोड लिंक @fri.icfre.gov.in
यदि DA 42 प्रतिशत की दर से बढ़ा दिया जाए तो लेवल-3 के वेतन में कितनी वृद्धि होगी?
- कर्मचारी की बेसिक सैलरी – 56900 रुपये
- नया महंगाई भत्ता (42%) – 23898 रुपये/माह
- अभी तक महंगाई भत्ता (38%) – 21622 रुपये/माह
- महंगाई भत्ता कितना बढ़ा – 23898-21622 = 2276 रुपए/माह
- सालाना वेतन में बढ़ोतरी – 2276X12 = 27312 रुपये