8.7 % Interest दे रही ये बैंक, जल्दी करें निवेश

हाल ही में आरबीआई ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है । रेपो रेट में बढ़ोतरी के साथ लोन काफी महंगे हो जाते हैं। और फिक्स डिपाजिट भी अच्छा खासा ब्याज देने लगते हैं। SBI HDFC समेत कई बैंकों ने अपने Saving, Fixed Deposit, Recurring Deposit की ब्याज दरों में अच्छी खासी बढ़ोतरी की है । इसी कड़ी में ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी अपने दो करोड़ से कम के जमा निवेश पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। 

बैंक ने यह घोषणा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर की है कि नई ब्याज दरें 15 फरवरी 2023 से लागू हो चुकी है। यह दरें कुछ इस प्रकार से रहेंगी 999 दिनों के नॉन सीनियर सिटीजन को डिपॉजिट पर बैंक 8.2% का ब्याज दर देगी तथा सीनियर सिटीजन को 8% तक की ब्याज दर देगी । 

जैसे ही रिजर्व बैंक ने अपनी मुद्रा नीति निर्धारित की जिसमें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने रेपो रेट को बढ़ा दिया।  समय-समय पर महंगाई को कंट्रोल करने के लिए भारत सरकार तथा वित्त मंत्रालय द्वारा इस तरह के निर्णय लिए जाते हैं । जिसमें बढ़ती हुई महंगाई को नियंत्रण में लाने के लिए रेपो रेट को बढ़ाना जरूरी हो जाता है। हाल ही में जिस हिसाब से महंगाई बढ़ रही है उसके लिए रिजर्व बैंक में 0.25% तक का रेपो रेट बढ़ा दिया है।

8.7 Interest दे रही ये बैंक जल्दी करें निवेश

पीएम कुसुम सोलर पंप स्कीम 2023: 60% सब्सिडी पे Solar Pump लगाएं, कमाएं सालाना 80,000, ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Urgent Loan without CIBIL score: अर्जेंट है पैसों की जरुरत और कम है सिबिल स्कोर , तो ऐसे लें लोन

इससे सारे ब्याज दरों में बढ़ोतरी हो जाती है। ब्याज दर बढ़ने की वजह से लोग बैंकों में निवेश ज्यादा करने लगते हैं।  ज्यादा निवेश की वजह से चीजों की मांग में कमी आती है। जिससे धीरे-धीरे महंगाई कंट्रोल में आ जाती है। इसे आप अर्थव्यवस्था का एक नियम भी कह सकते हैं । 

इसी कड़ी में ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने नए फिक्स डिपॉजिट स्लैब्स को कुछ इस तरह से निर्धारित किया है।  बैंक ने 7 से 14 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 4% तक का ब्याज निर्धारित किया है। 15 से 59 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 4.50% का ब्याज निर्धारित किया है।  60 से 90 दिनों की अवधि की जमा राशि पर 5% का ब्याज दर तथा 91 से 142 दिनों की अवधि की जमा राशि पर 5.25% ब्याज बैंक उपलब्ध करा रहा है । 183 और 1 वर्ष के बीच की परिपक्वता वाली जमा राशि पर 6% की ब्याज दर दे रहा है । 

मिलेगा 8% तक ब्याज़

1 वर्ष से अधिक और 2 वर्ष से कम की परिपक्वता वाली राशि पर 7.75% की ब्याज दर उपलब्ध करा रहा है।  2 वर्ष से 3 वर्ष की अवधि पर 8% की ब्याज दर दे रहा है । तथा 3से 5 वर्ष की अवधि पर 5.75% की ब्याज दर बैंक उपलब्ध करा रहा है।  5 से 10 साल की अवधि में 5.25% की ब्याज दर उपलब्ध करा रहा है। 999 दिनों में पकने वाली राशि पर 8% की ब्याज दर बैंक उपलब्ध करा रहा है।

इस प्रकार रिजर्व बैंक रेपो रेट बढ़ने से कई बैंक अपनी ब्याज दरों में वृद्धि कर ग्राहकों को फायदा पहुंचा रहे हैं

sscnr

Leave a Comment