8th Pay Commission – बड़ा अपडेट! 8वें वेतन आयोग को लेकर सरकार ने खोले पत्ते

8th Pay Commission: जैसे कि हम जानते हैं कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खबर आ रही थी कि शायद 8th pay matrix लागू नहीं होगा, लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि 8th central pay commission पर चर्चा आगे बढ़ रही है। जानकारी के अनुसार, साल 2024 में 8th pay commission की योजना बनाई जा सकती है। अगर ये चर्चा सही है तो 8th pay commission लागू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को बहुत राहत मिलगी।

8th Pay Commission – बड़ा अपडेट!

केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में भारी बढ़ोतरी हो सकती है। इसके अलावा हो सकता है कि 8वां वेतन आयोग में नियम एवं शर्तें पिछले सभी वेतन आयोग की तुलना में अलग हो या फिर fitment factor की जगह किसी दूसरे फॉर्मूले के आधार पर कर्मचारियों के वेतन की समीक्षा की जाये। इसके साथ ही 10 वर्ष के अंतराल पर होने वाली वेतन समीक्षा को वार्षिक आधार पर लागू किया जाए।

8th Pay Commission
8th Pay Commission

सैलरी के नए पैमाने पर हो सकता है काम

जैसे कि हम जानते हैं कि वर्तमान समय में 7th pay commission के तहत केंद्रीय कर्मचारियों का मूल वेतन 18,000 रुपए है। कर्मचारियों के वेतन के लिए Fitment Factor को लागू किया गया और इसमें प्रत्येक ग्रेड पर समान fitment factor लागू किया गया। हालाँकि कर्मचारियों द्वारा इसका विरोध भी किया गया, लेकिन वर्तमान में fitment factor के आधार पर ही पुरानी basic pay से revised basic pay की गणना होती है।

SSC CHSL Tier 1 Answer Key PDF [OUT]: जारी हुई SSC CHSL Tier 1 आंसर की, यहां से करें डाउनलोड

Fitment Factor से होगा न्यूनतम बेसिक सैलरी में वृद्धि

जैसे कि आपको पता होगा कि 7वें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को सबसे कम वेतन वृद्धि मिली थी। सिफारिशों के तहत Fitment Factor को 2.57% के हिसाब से तय किया गया था और इसी आधार पर कर्मचारियों का वेतन रिवाइज किया गया था। जानकारी के अनुसार 8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर के बढ़ा कर न्यूनतम बेसिक सैलरी में वृद्धि करके 26000 रुपए तक किया जा सकता है।

Senior Citizen Savings Scheme Budget 2023: बुजुर्गों को मिला बड़ा सहारा, बचत योजना की लिमिट बढ़ी

इसके अलावा, प्रत्येक वर्ष परफॉर्मेंस के आधार पर सैलरी में बढ़ोतरी की जाएगी और ऐसा करने से छोटे स्तर के कर्मचारियों को भी अधिक लाभ मिलेगा। इसके साथ ही मैक्सिमम सैलरी रेंज वाले कर्मचारियों के वेतन को 3 साल के अंतराल पर रिवाइज किये जाने की उम्मीद है।

ग्रेड-पे लेवल 1 से 3 के बीच 8000 रुपए तक बढ़ेगा वेतन

जानकारी के अनुसार ग्रेड-पे के लेवल मैट्रिक्स 1 से 3 तक के सभी केंद्रीय कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें 44% से ज्यादा की बढ़ोतरी हो सकती है और न्यूनतम बेसिक सैलरी 26,000 रूपये तक की जा सकती है और इसी क्रम में Pay-matrix level-18 तक वेतन में बढ़ोतरी हो सकती है।

EPFO SSA Admit Card 2023 [OUT]: EPFO SSA एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड

जैसे कि सभी जानते हैं कि pay commission को हर 10 साल में लागू किया जाता है और ऐसे में अगला वेतन आयोग साल 2026 में लागू होगा। जैसे कि सभी जानते हैं कि आगामी वर्ष 2024 में लोकचुनाव का आयोजन होगा, इसलिए 8वां वेतन आयोग लागू किये जाने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा अगर 8वां वेतन आयोग लागू होता है तो यह वेतन आयोग के नियम एवं शर्तें, इससे पहले लागू किये गए वेतन आयोग की तुलना में काफी हद तक अलग होंगे।

SSCNR

Leave a Comment