SSC CPO 2024 Recruitment: CAPF में सब-इंस्पेक्टर बनने का मौका, 1800+ पदों पर करें आवेदन

SSC CPO 2024 Recruitment: जैसा कि हम सब जानते हैं Staff Selection Commission (SSC) द्वारा वर्ष भर विभिन्न पदों पर नियुक्ति की घोषणा की जाती है तथा नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाती है । Staff Selection Commission (SSC) देशभर में विभिन्न सरकारी पदों पर नियुक्ति की जिम्मेदारी संभालता है। कर्मचारी चयन आयोग देशभर के अधिकारी तथा केंद्रीय कर्मचारी पदों पर नियुक्ति सुनियोजित करता है।

SSC CPO Exam 2024

SSC CPO 2024 परीक्षा Delhi Police and Central Armed Police Forces (CAPF) में Sub-Inspector के पद पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एक वार्षिक आयोजित परीक्षा है। परीक्षा चार चरणों में होती है. पहला चरण लिखित परीक्षा है जो Paper1 है जिसके बाद Physical Standard Test (PST) / Physical Endurance Test (PET), Paper 2 और Detailed Medical Examination (DME) होती है। सरकारी नौकरी पाने की चाहत रखने वालों के लिए यह एक बेहतरीन मौका है।

JEE Advanced 2024 Admit Card [OUT]: IIT ने जारी किया JEE Advanced exam 2024 एडमिट कार्ड, यहां जानें कब होगी जेइइ एडवांस्ड 2024 की परीक्षा !

Ration Card List 2024: राशन की नई लिस्ट जारी, अब सिर्फ इनको मिलेगा फ्री राशन

DA Arrear Payment 2024: कर्मचारी होंगे मालामाल! खाते मे आएंगे DA Arrear के 1 लाख 18 हजार रुपये

SSC CPO 2024 Overview

SSC CPO exam 2024 overview are as follows:

BoardStaff Selection Commission (SSC)
PostsSub Inspector (Executive) in Delhi Police and Sub Inspector (General Duty) in CAPFs
Vacancies Available1876 Posts
Application ModeOnline
CategorySSC Exam
SSC CPO Registration Date4th to 28th March 2024
SSC CPO Exam Date27th to 29th June 2024
SelectionPaper-1 PET/PST Paper-2 Medical Examination
Official Websitewww.ssc.nic.in

SSC CPO 2024 Recruitment Eligibility

  • SSC CPO 2024 के आवेदन के लिए आवेदक 20 से 25 वर्ष की आयु का होना आवश्यक है।
  • इसके अलावा आवेदक मान्यता प्राप्त University से स्नातक होना आवश्यक है
  • Applicant शारीरिक सहनशक्ति और मानक परीक्षण देने के योग्य होना जरूरी है ।

SSC CPO 2024 Recruitment Selection Process

  • SSC CPO के लिए कर्मचारी चयन आयोग आवेदन पत्र स्वीकारने के पश्चात आवेदकों की online exam परीक्षा गठित करता है।
  •  Online Exam में उत्तीर्ण हुए छात्रों का physical standard test और physical endurance test ली जाती है।
  •  इसके पश्चात आवेदकों की Descriptive test ठित की जाती है।
  •  Descriptive test में उत्तीर्ण छात्रों को मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाता है ।
  • इसके बाद Document verification की प्रक्रिया होती है।
  • Document verification के पश्चात चयनित आवेदकों की नियुक्ति पदों पर की जाती है ।

SSC CPO 2024 में निर्धारित वेतन मान कितना है

SSC CPO 2024 level 6 की भर्ती है। यहां निर्धारित वेतन 35400 से 1,12,400 के बीच निर्धारित किया गया है।

PM Kisan 17th Installment : पीएम किसान की 17 वीं किस्त इस दिन हो सकती है जारी, चेक करें लाभार्थी स्टेटस

Best Online Loan Mobile Applications for loans: यहाँ मिलेगा Instant Loan

SSC CPO 2024 Recruitment का परीक्षा विवरण निम्न प्रकार से होगा

  • SSC CPO 2024 में Paper 1 online mode से लिया जाएगा ।जिसमें 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह पेपर पूरी तरह से सामान्य बुद्धि ,तर्क क्षमता ,सामान्य ज्ञान ,सामान्य जागरूकता ,एनालिटिकल थिंकिंग और अंग्रेजी भाषा से जुड़ा हुआ होगा। इस पेपर को पूरा करने के लिए छात्र को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • इसके पश्चात physical standard test और physical efficiency test लिया जाएगा। जिसमें आवेदक का Physical Fitness Test लिया जाएगा । आवेदक को इसमें Heightऔर Chest के माप के अनुरूप चुना जाता है । इसका मूल्यांकन दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद ,गोला फेंक मे उम्मीदवारों का प्रदर्शन देखने के बाद किया जाता है। (It is evaluated after seeing the performance of the candidates in running, long jump, high jump, shot put.)
  • इसके पश्चात चयनित उम्मीदवारों को तीसरे चरण के लिए चुना जाता है। जिसमें कंप्यूटर आधारित पेपर लिए जाते हैं। (The selected candidates are selected for the third phase. In which computer based papers are taken.)  यह परीक्षा 200 marks की होती है जिसमें अंग्रेजी भाषा और उसकी समझ से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को medical checkup के लिए बुलाया जाता है।
  • Medical Check-up exam होने के पश्चात छात्र को documents सत्यापन के लिए बुलाया जाता है।
  • इसके पश्चात छात्रों की नियुक्ति पदों पर कर दी जाती है ।

SSC CPO 2024 में आवेदन शुल्क क्या निर्धारित किया गया है

SSC CPO 2024 (Staff Selection Commission – Central Police Organisation 2024) के भर्ती हेतु आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए ₹100 का निर्धारित किया है। यह आवेदन शुल्क आवेदकों को online माध्यम से भरना होगा।

SSC CPO 2024 Recruitment PST Test

SSC CPO Recruitment 2024 मैं पुरुषों के लिए PST निम्न प्रकार से होगा

  • 100 मीटर दौड़ 16 सेकंड में
  • 1.6 किलोमीटर दौड़ 6.5 मिनट में
  • लंबी कूद 3.65 मीटर 3 मौके मिलेंगे
  • ऊंची कूद 1.2 मीटर 3 मौके में
  • शॉट पुट 16 एलबीएस 4.5 मीटर 3 मौके में

SSC CPO Recruitment 2024 PST महिलाओं के लिए निम्न रूप से निर्धारित किया गया है

  • 100 मीटर दौड़ 18 सेकंड में
  • 800 मीटर दौड़ 4 मिनट में
  • लंबी कूद 2.7 मीटर 3 मौके में
  • ऊंची कूद 0.9 meter3 मौके में

SSC MTS Havaldar Syllabus 2024 : नया सिलेबस जारी, एक क्लिक से करे डाउनलोड

Top 10 Weakest Currencies in the World 2024

BOB Personal Loan 2024: मिनटों में मिलेगा 10 लाख तक का लोन, जानें पूरी प्रक्रिया

sscnr

Leave a Comment