Ab Koi nahi rahega ganja: अब कोई नहीं रहेगा “गंजा”, नानाजी के इस हर्बल तेल से

Ab Koi nahi rahega ganja: शार्क टैंक इंडिया को कौन नहीं जानता ? यह एक ऐसा शो है जहां अपने बिजनेस आइडियाज लेकर स्टार्ट अप कंपनी के ओनर पहुंचते हैं और ज्यूरी से इन्वेस्टमेंट करवाने के लिए पिच ऑफर करते हैं। हाल ही में शार्क टैंक इंडिया के मंच पर पहुंचे 86 साल के उम्र दराज राधा कृष्ण चौधरी ‘नानाजी’

अब तक Shark Tank के मंच पर कॉलेज जाने वाले बच्चे, घर में काम करने वाली माएँ यहां तक की लगभग हर उम्र के बिजनेसमैन ने अपनी बिजनेस पिच प्रजेंट की है। लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि एक 86 साल के व्यक्ति ने उम्र के इस मोड़ पर आकर एक नया काम शुरू किया हो। राधा कृष्ण चौधरी गुजरात बेस्ड एक स्टार्ट अप कंपनी के मालिक हैं। उन्होंने अपना यह बिजनेस 2021 में शुरू किया था।

Ab Koi nahi rahega ganja
Ab Koi nahi rahega ganja: अब कोई नहीं रहेगा “गंजा”, नानाजी के इस हर्बल तेल से

Ab Koi nahi rahega ganja

कोरोना के बाद जब राधा कृष्ण चौधरी ने देखा कि घर में लगभग सभी व्यक्तियों के बाल झड़ रहे हैं तो उन्होंने घर बैठे आयुर्वेदिक चीजों और होम रेमेडी प्रोडक्ट को उठाकर एक तेल तैयार किया। इस तेल की खासियत यह थी की इसे लगाने के बाद खुद राधा कृष्ण चौधरी जी के बाल वापस आने लगे। अपने दिए इंटरव्यू में राधा-कृष्ण चौधरी जी ने बताया कि उन्होंने यह तेल बनाया तो अपनी बेटी की परेशानी को हल करने के लिए था, लेकिन जब उन्होंने खुद के सर पर लगाया और उसके चमत्कारी नतीजे देखे तो उन्हें  लगा कि इस तेल को बाजार में बेचना चाहिए।  इसी विचार के साथ avimee herbal कंपनी अस्तित्व में आई । 

Solar Rooftop Yojana 2023: 3kw से लेकर 10kw सोलर पैनल लगाने पर मिल रही है बंपर सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

Tent City 2023: नया साल, नया टूर, चले Tent City, बुकिंग करें

ज़ल्द दुबई में भी होगी लांच

राधा कृष्ण चौधरी जी की यह कंपनी आज कुल 27 उत्पाद बनाती है। और बहुत जल्दी दुबई में भी लांच होने वाली है। कंपनी के प्रोडक्ट कंपनी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। और अमेजॉन पर भी उपलब्ध है । राधा कृष्ण चौधरी जी ने दावा किया है कि फाइनेंशियल ईयर 2022 तक उन्होंने 6.5 करोड़ के प्रोडक्ट बेच लिए हैं जिसमें से मार्केटिंग पर उनका एक रुपया भी खर्चा नहीं हुआ है।

Avimee herbal राधा कृष्ण चौधरी के अलावा उनकी बेटी विनीता अग्रवाल, उनके पोते विभोर और सिद्धांत अग्रवाल, सिद्धांत अग्रवाल की पत्नी और अंबिका अग्रवाल यह चार लोग सम्भालते हैं । परंतु avimee हर्बल असल में नानाजी का ही ब्रेंचाइल्ड माना जाता है । 

Post Office Bharti 2023 Apply Online : 98083+ Postman, MTS, Mailguard पोस्ट के लिए अभी करें आवेदन

Railway में निकली Bumper Bharti: 61058+ Posts, 10/12/ ITI सभी छात्र जल्दी करे आवेदन, अंतिम तिथि नजदीक

नाना जी ने 86 उम्र में किया नया बिज़नेस शुरू

नाना जी के इस प्रोडक्ट से प्रभावित होकर शार्क टैंक इंडिया की ज्यूरी ने उन्हें अपनी इंस्पिरेशन मान लिया। शार्क टैंक इंडिया की जूरी ने कहा कि जहां 60 की उम्र में लोग रिटायर हो जाते हैं वही 86 की उम्र में एक नया बिजनेस शुरू करना हम सबके लिए एक इंस्पिरेशन जैसा ही है।

 कार देखो डॉट कॉम के फाउंडर अमित जैन ने तो नाना जी को देखते हुए कहा कि उन्हें देखकर उन्हें अपने दादाजी की याद आती है। हालांकि शार्क टैंक इंडिया के सारे जज इंप्रेस जरूर हुए मगर नानाजी की मांग 2.8 करोड़ पर 0.5% का इक्विटी रेट थी जिसके लिए शार्क टैंक में मना कर दिया। अमन गुप्ता ,नमिता थापर और पियूष बंसल ने तो इस डील से उसी वक्त किनारा कर लिया। किंतु अमित जैन ने एक करोड़ पर 2.5% इक्विटी रेट मांगा।

Bharatpe App Cashback Offer: इस ऐप से मिलेंगे हर महीने 1000 रुपये Cashback

Tata Capital Personal Loan 2023: मिलेगा 35 लाख़ तक का लोन, ऐसे करें आवेदन

वही अनुपम मित्तल ने 70,00,000 पर 2% इक्विटी रेट ऑफर किया लेकिन आर के चौधरी का परिवार 2.8 करोड़ पर 1.5% इक्विटी रेट से नीचे नहीं आ रहा था। इसी वजह से शार्क टैंक के साथ चौधरी परिवार डिल नहीं कर पाया। किंतु नाना जी की स्टोरी बड़ी इंस्पायरिंग साबित हुई और बहुत ही जल्द वे दुबई में अपने प्रोडक्ट लॉन्च करने वाले हैं. ये सुनकर शार्क टैंक इंडिया के सारे जज ने उन्हें बधाई दी।

SSCNR

Leave a Comment