गर्मियों में एसी कूलर और फ्रिज चलाने से बिजली का भारी बिल आता है. लेकिन सोलर पैनल (Solar panel Installation) की मदद से साल भर Free Bijli का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही अतिरिक्त बिजली बेचकर भी कमाई की जा सकती है।
इसके लिए आपको एक बार पैसा खर्च करना पड़ेगा। इसके बाद आप साल भर एसी कूलर और फ्रिज मुफ्त में चला सकेंगे। इसके लिए 1 रुपये का भी बिजली बिल नहीं आएगा।

सरकार दे रही है Solar Panel Subsidy
सोलर पैनल लगाने (installation of solar panels) पर सरकार द्वारा 40 प्रतिशत Solar Panel Installation Subsidy दी जाती है। जबकि 3 किलोवाट से 10 किलोवाट तक के solar panel लगाने पर 20 प्रतिशत तक सब्सिडी देनी होगी। हालांकि, सब्सिडी वाले सोलर पैनल लगवाने (install subsidized solar panels) के लिए आपको एक Solar Panel Application Form भरना होगा।
कर्मचारियों की Retirement Age में वृद्धि साथ ही Pension में भी इजाफ़ा
कैसे सस्ते सौर पैनल (Buy Cheap Solar Panels) खरीदें
- Solar Panel खरीदने के लिए आपको ऑफिशियल https://solarrooftop.gov.in/ वेबसाइट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद Solar Rooftop के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर आपको अपने राज्य का चुनाव करना है।
- इसके बाद आपको कुछ दस्तावेज और सारी जानकारी देनी होगी।
- इस तरह Solar Rooftop के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- Solar Rooftop के लिए आवेदन करने के 30 दिनों के भीतर आपके खाते में सब्सिडी की राशि जमा कर दी जाएगी।
PM Scholarship Yojana: लड़की -36000/ सालाना, लड़के-30000 सालाना छात्रवृति, ऐसे करें आवेदन
NSP Payment Status: यहाँ चेक करें अपना स्कॉलरशिप का पेमेंट स्टेटस
Solar Panel Subsidy Scheme Helpline Number
Solar Rooftop से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको 18001803333 पर कॉल करना होगा। Solar Panel का औसत जीवन 25 वर्ष माना जाता है। ऐसे में एक बार सोलर पैनल लगवाने से एक साल तक Free Light/Free Bijli हो सकते हैं।
अगर आप सोलर पैनल से जरूरत से ज्यादा बिजली पैदा कर रहे हैं तो उसे सरकार को बेचकर कमाई की जा सकती है। इससे आपके सोलर पैनल का खर्चा पूरा हो जाएगा।