Ayushman Card Download: घर बैठे अपने मोबाइल से ऐसे करें फ़टाफ़ट डाउनलोड @bis.pmjay.gov.in

ayushman card online apply | ayushman card login | ayushman card registration | ayushman card list | ayushman card check | ayushman bharat card

Ayushman card download: केंद्र सरकार द्वारा नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्षेत्र में विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हीं में से एक महत्वपूर्ण प्रयास है केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली Ayushman Bharat Yojana. इसका उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपना पंजीकरण Ayushman Bharat Scheme के अंतर्गत इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://abdm.gov.in/ पर करना होगा। इस योजना के अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं परिवार के सदस्यों को पहुंचाई जाएंगी।

आपको बता दे की सरकार ₹5,00,000 तक इलाज का खर्चा अपने खाते में से अदा करेगी। इसके अतिरिक्त भी इस योजना के विभिन्न लाभ हैं। Ayushman Card Registration करने के पश्चात आप आसानी से आयुष्मान भारत की आधिकारिक वेबसाइट से अपना Ayushman Card Download कर पाएंगे। आज के इस लेख में हम आपको विस्तार से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने की विधि बताएंगे। इसलिए आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़िए।

Ayushman Card Download
Ayushman Card Download

Ayushman Card Download 

आपको आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए किसी साइबर कैफे अथवा कंप्यूटर की दुकान पर जाने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से अपने मोबाइल फोन का प्रयोग करके या अपने लैपटॉप व कंप्यूटर के माध्यम से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के पश्चात आप इसका प्रयोग करके किसी भी नजदीकी सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए कर सकते हैं। इस कार्ड के अंतर्गत जैसे ही आप की डिटेल्स एंटर की जाएंगी तो आपकी सारी रिपोर्ट इसके अंदर दर्ज हो जाएगी।

इससे आपको बार-बार अपने रिपोर्ट लेकर अस्पताल जाने की भी आवश्यकता नहीं है। आपके पिछले सभी मेडिकल रिकॉर्ड एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो जाएंगे। इस प्रकार हॉस्पिटल को भी आप का इलाज करने के लिए रिपोर्ट देखने में आसानी होगी। अतः पंजीकरण पूरा हो जाने के पश्चात आप तुरंत ही Ayushman Card Download कर ले।  

Ayushman Card Download – Highlights

कार्ड का नामAyushman Card 
योजना का नामPMJAY
आर्टिकल का नामAyushman Card Download
आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजना
कौन आवेदन कर सकता है ?ऑल इंडिया आवेदक आवेदन कर सकते हैं
आवेदन का माध्यमOnline
आवेदन शुल्कNIL
स्वास्थ्य पॉलिसी की राशि ?5 लाख प्रति वर्ष
जरुरी दस्तावेजAadhar Card Linked Mobile Number For OTP Verification
आधिकारिक वेबसाइटbis.pmjay.gov.in

PMJAY-Ayushman Card Download करने के लिए जरूरी दस्तावेज

अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने जरूरी हैं। हालांकि इन्हें अपलोड नहीं करना। लेकिन इन में दी गई जानकारियां आपको आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करते समय आवश्यक होंगी।

  • जिस व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड है उसका आधार कार्ड नंबर
  • व्यक्ति का मोबाइल नंबर उसके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। जिस पर विभाग द्वारा वेरिफिकेशन कोड भेजा जाएगा।

How to Download Ayushman Card ?

आप अपने मोबाइल फोन का प्रयोग करके भी आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आपके पास लैपटॉप और कंप्यूटर है तब भी आप इसको डाउनलोड कर पाएंगे। आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने की विधि बहुत आसान है। इसके लिए आपको कोई एप्लीकेशन अपने मोबाइल में इंस्टॉल नहीं करना है। केवल गूगल क्रोम(Google Crome) के माध्यम से ही आप ऑनलाइन इसे डाउनलोड कर पाएंगे। आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने की विधि कुछ इस प्रकार है :-

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल के अंदर गूगल क्रोम खोलिए।
  • इसके बाद यहां पर Ayushman Bharat official website का नाम लिखकर सर्च कीजिए।
  • यदि आपको वेबसाइट ढूंढने में कोई समस्या आ रही है तो आप इस direct link का प्रयोग करके वेबसाइट पर सीधा पहुंच सकते हैं। Download Ayushman Card Direct Link
DYfzM8MLxrjmQ7w1CkYchBUrcm4TSy33WMIA tfS9aqTjNq0aprIOnKogZvUcXaKSi6fUcZ9sRjIEkkbOI uOYfIyw2OFusK0dj9rTn2uwxOc5RL GHI8kB1ouwiHi 1zCBYZhebidhQnt7oEm klvc
  • इसके बाद आप ऊपर दिखाएगा चित्र के अनुसार एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • यहां आपको सबसे पहले वाले लिंक पर यानी Download Ayushman card के लिंक पर क्लिक करना है।
VP0RUJXifldEJT KKOwqEybfoZAzKzWYe0XKRtQoG
  • एक बार फिर आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको आधार के ऊपर क्लिक करना होगा।
  • आधार का चयन कर लेने के पश्चात अपनी स्कीम का चयन कीजिए।
  • आपको यहां पर तीन प्रकार की योजनाओं में से एक का चयन करना है :- PMJAY, CAPF, RAN/ HMDG .
  • इनमें से किसी एक का चयन करें।
  • यदि आप सामान्य नागरिक हैं तो संभव है की आपका कार्ड PMJAY के अंतर्गत ही बनाया गया होगा।
  • इसके पश्चात आपको अपने राज्य का चयन करना है।
  • अब आप अपना आधार कार्ड नंबर लिखिए।
  • इसके बाद विभाग द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन मैसेज भेजा जाएगा।
  • यह वेरिफिकेशन मैसेज उस नंबर पर भेजा जाएगा जो आपका आधार कार्ड से लिंक होगा।
  • इस कोड को दिए गए स्थान पर लिखिए और सबमिट के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

अब आपके मोबाइल फोन में PMJAY यानी प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड खुल जाएगा .डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके आप इसको अपने मोबाइल में सेव कर लीजिए .अपने नजदीकी साइबर कैफे से आप इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं। आप इसको PVC कार्ड के ऊपर भी अपने नजदीकी साइबर कैफे से प्रिंट करवा सकते हैं जिसमें आपको अधिकतम 30 से ₹50 का खर्चा आएगा। इससे आपका आयुष्मान कार्ड टिकाऊ मजबूत और सुरक्षित रहेगा।अब आप आसानी से कहीं भी इस आयुष्मान कार्ड का प्रयोग करके सरकारी अस्पतालों से अपना इलाज करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।  

SSCNR

PM-JAY का पूरा नाम क्या है ?

PM-JAY का पूरा नाम Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana है।

आयुष्मान कार्ड के जरिये कितनी राशि इलाज के लिए मिलती है ?

आयुष्मान कार्ड के जरिये सरकार ₹5,00,000 तक इलाज का खर्चा अपने खाते में से अदा करती है।

Ayushman Card डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

Ayushman Card डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट bis.pmjay.gov.in है।

PMJAY Ayushman Card का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के पश्चात आप इसका प्रयोग करके किसी भी नजदीकी सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए कर सकते हैं।

Leave a Comment