Apply Personal Loan at Low Interest rate | 20 लाख़ का लोन तुरंत, ब्याज़ दर बेहद कम

Bank of Maharashtra Personal Loan: आज के इस मॉडल परिवेश में जिस हिसाब से खर्चे दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं उस हिसाब से हमारा वेतन या प्रॉफिट नहीं बढ़ रहा है। अपनी आम जरूरतों को पूरा करने के लिए कई बार यह जरूरी हो जाता है कि बैंक से पर्सनल लोन लिया जाए । इसी श्रृंखला में बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने Bank of Maharashtra Personal Loan की शुरुआत की है ।

जैसा कि हम सब जानते हैं बैंक ऑफ महाराष्ट्र एक सरकारी बैंक है। इस बैंक में 13000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं बैंक की कुल संपत्ति 1,84,000 करोड रुपए से ज्यादा की है। इस बैंक से आप अपने घरों के रोजमर्रा के खर्चे पूरा करने के लिए लोन ले सकते हैं। Personal Loan की खासियत यह है कि यह लोन कम EMI में, तुरंत अप्रूवल ,बिना कॉलेटरल, कम प्रोसेसिंग फी इत्यादि पर मिल जाता है ।

आइए जानते हैं Bank of Maharashtra Personal Loan के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

  •  बैंक ऑफ महाराष्ट्र से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन कर्ता को बैंक ऑफ महाराष्ट्र का खाता धारक होना चाहिए ।
  • अथवा आवेदन करता किसी भी पब्लिक लिमिटेड ,कॉरपोरेट, एनएमसी का कर्मचारी हो जिसकी सैलरी बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाते में मिलती हो ।
  • इसके अलावा डॉक्टर, आर्किटेक्ट या स्वरोजगार से जुड़े हुए वह सारे व्यक्ति जो 2 साल से बैंक ऑफ महाराष्ट्र के द्वारा लेन देन कर रहे हैं वह बैंक ऑफ महाराष्ट्र के इस लोन के लिए एलिजिबल है।

Bank of Maharashtra Personal Loan के लिए जरूरी दस्तावेज कौन से हैं 

bank of maharashtra personal loan documents:

पहचान प्रमाण ; जिसमें आप आधार कार्ड, पैन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट इनमें से कोई भी डाक्यूमेंट्स दे सकते हैं।

अड्रेस प्रूफ : इसमें बिजली बिल, टेलिफोन बिल, ड्राइविंग लाइसेंस ,पासपोर्ट कोई भी एक डॉक्युमेंट सबमिट कर सकते हैं ।

आमदनी का प्रमाण:  

-यदि आप वेतनभोगी है तो पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप ,पिछले 2 साल का फॉर्म नंबर1 6 , इनकम टैक्स रिटर्न स्टेटमेंट ।

-यदि आप बिजनेसमैन है तो आपके बिजनेस की ऑडिट रिपोर्ट ,3 साल का इनकम टैक्स रिटर्न सर्टिफिकेट , रजिस्ट्रेशन लाइसेंस ,1 साल का बैंक स्टेटमेंट जमा करना जरूरी है।

Bank of Maharashtra Personal Loan की प्रोसेसिंग फीस कितनी है 

बैंक ऑफ महाराष्ट्र आपसे लोन अमाउंट का 1% प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) के तौर पर लेता है। इस अमाउंट से ऊपर 18% जीएसटी (GST) भी चार्ज किया जाता है।

 यह अमाउंट लोन अप्रूवल होने पर ही आपसे लिया जाता है।

Bank of Maharashtra Personal Loan की ब्याज दर क्या होती है 

  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र से पर्सनल लोन की ब्याज दर ग्राहक के credit score पर निर्भर करती है। 
  • यदि ग्राहक का क्रेडिट को 700 से ज्यादा है तो ऐसे में ब्याज दर 8.90 प्रतिशत होती है।
  • यदि ग्राहक का क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा है तो ब्याज दर 11.5% होती है।
  • यदि ग्राहक का क्रेडिट को 700 से 750 के बीच है तो ब्याज दर 12.5% होती है ।
  • 650 से 699 है तो ब्याज दर 13.5% होती है।
  • क्रेडिट को यदि 600 से 650 के बीच है तो Interest rate 14.4% होगी ।

Bank of Maharashtra Personal Loan को चुकाने की अवधि कितनी होती है 

Bank of Maharashtra Personal Loan को चुकाने के लिए आपको 7 साल तक का समय दिया जाता है तथा  बिजनेस करने वाले लोगों को यह लोन 5 साल तक की अवधि में चुकाना होता है।

Bank of Maharashtra Personal Loan के लिए अप्लाई कैसे करें 

  • bank of maharashtra personal loan apply online करने के लिए सबसे पहले आपको इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको लोन के ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
  •  लोन के ऑप्शन को क्लिक करने के बाद में आपके सामने लोन का फॉर्म खुल जाता है।
  •  फॉर्म में आप से मांगी गई जरूरी जानकारी को भरने के बाद में आपको सारे दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  •  दस्तावेज अपलोड करने के बाद में आपको कुछ दिनों के अंदर बैंक द्वारा कॉल किया जाएगा।
  •  इसके बाद बैंक आगे की सारी कार्यवाही करके लोन अप्रूव कर देता है ।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन कितने रुपए तक दे सकता है 

बैंक ऑफ महाराष्ट्र मासिक इनकम का 20 गुना या अधिकतम 20 लाख तक का पर्सनल लोन आवेदन कर्ता को देता है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कौन-कौन सी लोन एप शुरू की है 

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की निम्नलिखित लोन एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है

  • महा मोबाइल 
  • महा मोबाइल प्लस 
  • महा सिक्योर 
  • भीम यूपीआई 
  • महा मर्चेंट
SSCNR

Leave a Comment