Best Solar for Home : घर के लिए सबसे बढ़िया – सबसे बेहतरीन सोलर सिस्टम

Best Solar for Home : जैसा कि आप जानते हैं वर्तमान समय में बिजली के दाम दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं । हमारे घर में बिजली का उपयोग पहले से और ज्यादा होता जा रहा। घर में इतने सारे इलेक्ट्रिक उपकरण होते हैं कि हमारा बिजली का बिल महीने में हजारों रुपये में आने लगता है । ऐसे में यदि हम अपने घर में कोई नया उपकरण खरीद लेते हैं तो हमें हज़ार बार बिली के बिल के बारे में सोचना पड़ता है।  वहीं अगर आपका कोई छोटी सी दुकान या कोई छोटा सा ऑफिस सेटअप हो वहां कमर्शियल कनेक्शन कराने पर हमें मामूली से लोड के लिए भी महीने का 3000 से 5000 तक का बिल भरना पड़ सकता है ।

इसलिए हाल ही में सबसे सस्ता और सबसे अनुकूल रास्ता लोगों ने ढूंढ निकाला है वह है “Solar Panel for Home” ।  सोलर सिस्टम लगाने के बाद में बिजली के बिल में काफी कटौती होती है।  जी हां सोलर सिस्टम से घर से लेकर ऑफिस तक में चार से पांच एलईडी बल्ब जलने की सुविधा मिलती है तथा पंखा टीवी उपकरण भी आसानी से चलते हैं और यह कमर्शियल कनेक्शन से बहुत ज्यादा किफायती पड़ता है ।

Best Solar for Home
Best Solar for Home

Solar Panel Installation Price: सोलर पैनल की कीमत

आपको बताते हैं सोलर पैनल की कीमत कितनी पड़ती है 

सोलर पैनल (Best Solar for Home)

किसी भी Solar Panel Installation में सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है सोलर पैनल । सोलर पैनल एक ऐसा उपकरण है जो सोलर सिस्टम को चलाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है । छोटे से सोलर सिस्टम को तैयार करने के लिए आपको 170 वाट के दो पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल खरीदने पड़ते हैं। इन सोलर पैनल की बात करें तो आपको यह जीएसटी सहित ₹30 प्रति बहुत से लेकर ₹32 प्रति बोर्ड की कीमत पर मिल जाते हैं। हालांकि अलग-अलग स्थान और ब्रांड की कीमत में अंतर होता है परंतु यह इतना ज्यादा अंतर नहीं होता इस प्रकार सोलर पैनलों की ₹32 की प्रति बोर्ड की दर से यदि कैलकुलेट करें तो आपको यह ₹10800 तक पड़ जाएंगे।

 सोलर इनवर्टर 

सोलर सिस्टम का दूसरे सबसे महत्वपूर्ण कंपोनेंट है Solar Inverter । सोलर इनवर्टर जरूरी उपकरण होता है जो सूरज से प्राप्त होने वाले करंट से आपकी बैटरी को चार्ज करता है । बैटरी से डीसी पावर प्राप्त करके उसे एसी पावर में परिवर्तित करने का काम यह सोलर इनवर्टर करता है । जिससे कि आप के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चलते हैं । सोलर इनवर्टर आपको क्षमता के आधार पर अलग-अलग कीमत पर मिल जाता है । यदि हम अच्छे Solar System को तैयार कर रहे हैं तो हमें यहां पर एक अच्छा सोलर इनवर्टर चुनना पड़ेगा। 12 वोल्ट 50 एंपियर सोलर चार्ज कंट्रोलर वाला Solar Invertor आपको कम से कम 7 से 8000 के बीच मिल जाता है ।

सोलर बैटरी 

 solar battery, सोलर सिस्टम का तीसरा सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है । इस सिस्टम में  100 से लेकर 200ah की बैटरी  तक लगाई जाती है।  यहां पर 5 साल की वारंटी वाली सोलर बैटरी की कीमत आपको कम से कम 13000 से 18000 तक की रेंज में उपलब्ध हो जाती है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमें सोलर बैटरी हमेशा अच्छी कंपनी की ही लेनी चाहिए। जिसकी सर्विस आपकी एरिया में उपलब्ध हो ताकि भविष्य में आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।

 सोलर पैनल स्ट्रक्चर 

सोलर पैनल स्ट्रक्चर ,सोलर सिस्टम का महत्वपूर्ण हिस्सा है और भारत में अक्सर लोग इसी चीज को लेकर लापरवाही करते हैं । सस्ते के चक्कर में वे लोग लोहे अथवा पाइप से बने स्टैंड पर सोलर पैनल लगा लेते हैं जिससे कि सोलर पैनल की लाइफ कम हो जाती है। सोलर पैनल की अच्छी अच्छे रखरखाव के लिए आपको जी आई के ही सोलर पैनल लगाने चाहिए। सोलर पैल के स्टैंड की कीमत की बात करें तो यह 2000 से 3000 तक आसानी में मिल जाती है मिल जाते हैं ।

PM Scholarship Yojana: लड़की -36000/ सालाना, लड़के-30000 सालाना छात्रवृति, ऐसे करें आवेदन

Post Office की धांसू स्कीम – जमा करें सिर्फ 50,000 पाएं 3300 की Pension, यहां करें आवेदन

सोलर सिस्टम एक्सेसरीज और इंस्टॉलेशन 

सोलर सिस्टम के लिए जरूरी सारी चीजें खरीदने  के बाद में अब आपको जरूरत पड़ती है कनेक्टर, सोलर केबल , केबल टायर इत्यादि। सोलर पैनल स्टैंड फिट करने में इन सब की काफी जरूरत होती है । कुल मिलाकर सोलर इंस्टॉलेशन और एक्सेसरीज में करीब 2 से ₹3000 तक का खर्च आता है ।

ऐसे में यदि हम कुल गणना करें तो हमें पूरा सोलर सिस्टम 36000 से 38000 तक पड़ जाता है।  परंतु एक बार लगी लागत से बना यह सोलर सिस्टम आपको हर महीने आने वाले 3000 से 5000 तक के बिल से बचाता है .इस प्रकार घर के लिए अथवा छोटे ऑफिस के उपयोग के लिए सोलर सिस्टम सबसे अच्छा विकल्प माना जा रहा है।

NSP Registration 2023: 10वीं-12वीं पास National Scholarship Portal scholarships.gov.in में करें आवेदन

Pension Latest Update: अब आखिरी वेतन का आधा होगी Old Pension; यदि 10 वर्ष की नियमित सेवा पूरी नहीं की तो NPS विकल्प

फ्री बिजली के साथ कमाई

सौर पैनलों का जीवन काल आमतौर पर 25 वर्ष होता है। रख-रखाव में भी खर्चा नहीं है। सिर्फ 10 साल में बैटरी बदलनी होगी, जिसकी Solar Panel Price करीब 20,000 रुपये होगी। इस पैनल से पैदा होने वाली बिजली आपके लिए मुफ्त रहेगी। साथ ही आप अपने इस्तेमाल से बची हुई बिजली को ग्रिड के जरिए सरकार या कंपनी को बेच भी सकते हैं. यानी फ्री बिजली के साथ कमाई।

अगर आप 2 kW का सोलर पैनल लगाते हैं, तो 10 घंटे की धूप से करीब 10 यूनिट बिजली पैदा होगी। यानी एक माह में 300 यूनिट बिजली। अगर आपके घर की खपत 100 यूनिट भी है तो आप बाकी की 200 यूनिट सरकार को बेच सकते हैं। आपको हर राज्य में निर्धारित दर के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।

SSCNR

Leave a Comment