2000 के नोट बंद होने के बाद अब 500 के नोटों पे आया बड़ा अपडेट, जल्दी देखें

Big Update on 500Rs Note: हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 के नए नोटों को बंद कर दिया है. इसके बाद से बाजार में ₹2000 के नोट दिखने बंद हो गए. हालांकि नागरिकों के पास 30 सितंबर तक का समय है दो हजार के नोटों को बैंकों में जमा करने का. ऐसे में बाजार में अब सबसे बड़ा नोट ₹500 का चल रहा है. ₹500 कीमत की ज्यादा कीमत का कोई अभी भारतीय मार्केट में नहीं आया. ऐसे में अब व्यापार में 500 के नोट का महत्व और ज्यादा बढ़ने वाला है. इसलिए आपको 500 के नोट के संबंध में RBI द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को एक बार पढ़ लेना चाहिए. ताकि आप किसी प्रकार के धोखाधड़ी का शिकार ना हो. और आपको ₹500 के नोट के संबंध में New Latest Update प्राप्त हो जाए. आज के इस लेख में हम आपके लिए ₹500 के नोट के संबंध में Reserve Bank of India द्वारा ₹500 के नोट के संबंध में जारी किए गए सभी प्रकार के निर्देशों की व्याख्या करेंगे. ताकि आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त हो जाए.

2000

RBI Update on 2000 and ₹500 Note

8 नवंबर 2016 को पूरे देश में ₹500 और ₹1000 के पुराने नोट बंद हो गए थे. इसके बाद RBI ने 8 नवंबर 2016 को ही ₹500 और ₹2000 के नए नोट जारी कर दिए थे. लेकिन अब दो दिन पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने ₹2000 का जारी किया गया नया नोट फिर से बंद कर दिया है. एजेंसियां समय-समय पर इस प्रकार की नोटबंदी और इससे संबंधित गतिविधियां करती रहती है ताकि धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार को कम किया जा सके. जब से भारतीय रिजर्व बैंक ने ₹2000 का नोट बंद किया है उसके बाद से बाजार में कोई भी इस नोट को नहीं ले रहा है. हालांकि आप 30 सितंबर 2023 तक अपनी बैंक में जाकर यह नोट जमा करा सकते हैं. इस प्रकार अब सबसे बड़े नोट का स्थान ₹500 के नोट ने ले लिया है. ऐसे में खरीदारी भी ₹500 के नोट से ही ज्यादा की जा रही है. इसलिए आपको जरूर यह जान लेना चाहिए कि जो ₹500 का नोट आप इस्तेमाल कर रहे हैं उसकी क्या-क्या विशेषताएं हैं. ताकि आपको कोई ₹500 का नकली नोट देकर चुना ना लगा दे. इसलिए हम आपको RBI द्वारा जारी किए गए ₹500 के नोट की कुछ ऐसी विशेषताएं बता रहे हैं जिनके बारे में हर एक नागरिक को पता होना चाहिए.

Features of 500 Rs Note

  • Size and colour: ₹500 के पुराने नोट नए जमाने के ₹500 के नोट से बड़े आकार के थे. ₹500 के नए नोट की लंबाई 150mm है जबकि चौड़ाई 66mm है. अगर इस नोट के रंग की बात की जाए तो ₹500 के नोट का रंग Stone grey होता है.
  • लाल किले का चित्र: ₹500 के नोट के पीछे लाल किले का एक बड़ा चित्र बना हुआ है जो कि हेरिटेज बिल्डिंग के अंतर्गत आता है. 
  • ₹500 कहां-कहां लिखे होंगे– ₹500 के नोट के front पर कई स्थानों पर ₹500 लिखे होते हैं. सबसे पहले आपको बाएं तरफ से शुरू करना है जहां ₹500 का vertical watermark बना होगा. इसके ठीक नीचे भी ₹500 का छोटा वाटर मार्क बना होता है. गांधीजी के दाएं और बाएं तरफ ₹500 लिखे होंगे और गांधीजी के ठीक सर के ऊपर हिंदी में देवनागरी लिपि के अंदर पांच सौ रुपए लिखा होगा. 
  • गांधीजी की स्थिति: 500 के नोट के बीचो बीच गांधी जी का मुंह दाईं तरफ बना हुआ है. जबकि अगर आप नोट को रोशनी में देखेंगे तो उसके बराबर में गांधीजी का वाटर मार्क दिखाई देगा जो बाईं तरफ देख रहा होगा. इसके अलावा नोट के पीछे भी गांधी जी का चश्मा वाला स्वच्छ भारत का लोगो बना हुआ है.
  • नीली हरी पट्टी: गांधीजी के चित्र के बाद एक हरे रंग की vertical पट्टी लगी होती है जो रोशनी में देखने पर हारे से नीले में बदल जाती है.
  • दृष्टि बाधित लोगों के लिए नोट में अशोक चक्र, उसके ऊपर छोटे सर्कल में लिखा हुआ ₹500, नोट के दोनों किनारों पर पांच lines और गांधीजी का चित्र इस प्रकार से बनाया गया है कि इसे स्पष्ट करके पहचाना जा सकता है.  ऐसे में यदि आप कुछ इस प्रकार का नोट देख रहे हैं जिसे स्पर्श करने पर उपरोक्त बताई गई विशेषताओं को हाथों से महसूस नहीं किया जा रहा. तो वह नोट नकली हो सकता है.
SSCNR

Leave a Comment