बिहार किशोरी बालिका योजना 2023: 14 से 18 वर्ष की बालिकाओ को मिलेगा फ़्री राशन, ऐसे करें आवेदन

बिहार किशोरी बालिका योजना 2023: समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के द्वारा राज्य की बालिकाओं को किशोरावस्था में शारीरिक स्वास्थ को बेहतर करने हेतु विभिन्न तरह के पोषण को देखते हुए एक नई योजना का संचालन किया गया है, जिसका नाम किशोरी बालिका योजना रखा गया है। यह योजना बिहार समाज कल्याण विभाग तथा बाल विकास सेवा का संयुक्त प्रोजेक्ट है। इसे सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0के तहत शुरू किया गया है ।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की 14 से 18 वर्ष की सभी वर्ग की बालिकाओं के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार लाने हेतु पौष्टिक आहार तथा अन्य स्वस्थ सम्बंधित जरूरतों का सामान प्रदान किया जाएगा, जिससे कि बालिकाओं का स्वास्थ्य बेहतर बना रहे। जैसा कि हम सब जानते हैं बालिकाओं के स्वास्थ्य के प्रति परिवार वाले इतने सजग नहीं होते।  पिछड़े राज्य तथा गांव के परिवार वाले बालिकाओं के स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान नहीं देते जिसकी वजह से बालिकाएं कुपोषित रह जाती है।

किशोरावस्था में इस कुपोषण की वजह से बालिकाओं में विभिन्न रोग बढ़ने की संभावना भी होती है ।इसलिए बिहार राज्य सरकार ने बालिकाओं के लिए बिहार किशोरी बालिका योजना शुरू की है ।

बिहार किशोरी बालिका योजना

Bihar Kishori Balika Yojana

इस योजना के अंतर्गत 14 वर्ष से 18 वर्ष की बालिकाओं को पोषण युक्त आहार दिया जाएगा। इसके साथ-साथ उन्हें गैर पोषण मदद का भी लाभ प्रदान किया जाएगा तथा बालिकाओं को टेक होम राशन के रूप में 25 दिनों का राशन भी प्रदान किया जाएगा।  योजना के अंतर्गत कोशिश की गई है कि किशोरावस्था में बालिकाओं के पोषण में किसी भी प्रकार की कमी ना रहे ।और बालिकाओं का शारीरिक विकास ठीक से हो सके।

फिलहाल यह योजना केवल 13 जिलों में ही शुरू की गई है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। बिहार राज्य सरकार ने इस योजना की आवेदन प्रक्रिया को ऑफलाइन ही रखा है।

Bihar Kishori Balika Yojana – Overview

विभाग का नामसमाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार
निदेशालय का नामIntegrated Child Development Services (ICDS)
Yojana का नामबिहार किशोरी बालिका योजना 2023
आर्टिकल का नामBihar Kishori Balika Yojana 2023
आर्टिकल का प्रकारsarkari yojana
yojana के तहत कितने आंकाक्षी जिलो की सूची जारी की गई है?Bihar के कुल 13 जिलो की list जारी की गई है।
आवेदन प्रक्रियाonline or offline
app का नामPoshan abhiyaan

Jiah Khan केस में बरी हुए सूरज पंचोली, बोले सच्चाई की हुई जीत

UGC NET June 2023: Admit Card Download Link @ugcnet.nta.nic.in

बिहार किशोरी बालिका योजना का मुख्य उद्देश्य

राज्य की बालिकाओं को किशोरावस्था में शारीरिक पोषण को देखते हुए उनके लिए पौष्टिक आहार तथा अन्य जरूरतों के सामान की व्यवस्था करना है जिससे कि बालिकाओं का शारीरिक विकास सही ढंग से हो सके।

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बालिकाओं को आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन पर पंजीकरण कराना होगा । बालिकाओं द्वारा पलब्ध कराई जानकारी का सत्यापन होने के बाद ही उन्हें पूरक और पोषक आहार तथा अन्य सेवाओं का लाभ दिया जाएगा।

46% हो सकता है DA, DA पर बड़ा ऐलान, केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेंगी छप्परफाड़ खुशियां

Pension Scheme Latest Update: अब आखिरी वेतन का आधा होगी

किशोरी बालिका योजना के तहत प्रदान किए जाने वाले लाभ 

  • बिहार किशोरी बालिका योजना के अंतर्गत सभी किशोरियों को आयरन और फोलिक एसिड की supplements उपलब्ध कराई जाएंगी।
  • इस योजना के अंतर्गत सारी स्वास्थ्य जांच और सारी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएगी ।
  • पोषण और स्वास्थ्य शिक्षा की भी सेवाएं इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं को प्रदान की जाएगी ।
  • बालिकाओं को  स्किल डेवलपमेंट में प्रशिक्षित भी किया  जाएगा ।
  • इस योजना के माध्यम से किशोरियों को पीरियड के दौरान किस तरह हाइजीन बनाए रखें तथा उन दिनों के दौरान होने वाली तकलीफ से कैसे बचें इसके बारे में भी जानकारी दी जाएगी ।

Old Pension; यदि 10 वर्ष की नियमित सेवा पूरी नहीं की तो NPS विकल्प

SSY Interest Rate Hike [Breaking News] : सुकन्या समृद्धि योजना पर बढ़ा ब्याज (8%)

बिहार किशोरी बालिका योजना के लिए eligibility क्या है 

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बालिका को बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  •  बालिका की आयु 14 से 18 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।

बिहार किशोरी बालिका scheme के अंतर्गत आवेदन कैसे करें 

  • बिहार किशोरी बालिका scheme के लिए apply करने के लिए बालिकाओं को अपनी नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र(Anganwadi Center) में जाना होगा ।
  • वहां जाकर आपको Anganwadi हायिका से मिलना होगा और उन्हें बताना होगा कि आपको आवेदन करना है ।
  • आंगनवाड़ी सहायिका द्वारा मांगे गए सारे दस्तावेजों को उनके पास जमा करना होगा ।
  • सहायिका द्वारा बालिका का पंजीकरण तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के बाद में आपको एक रसीद दे दी जाएगी। 
  • इसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा इसके बाद आपके द्वारा उपलब्ध कराएं डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन होने के बाद ही आपको इस सेवा का लाभ दिया जाएगा

इस प्रकार बिहार सरकार ने बालिकाओं के हित में बिहार किशोरी योजना शुरू की है जिससे बिहार में किशोर बालिकाओं के स्वास्थ सम्बंधित सारी परेशानियों का  निवारण सरकार के द्वारा किया जाएगा।

(SBI) Yono App Personal Loan 2023: अब घर बैठे 1000000 पर्सनल लोन, हाथों हाथ खाते में आयेगा पैसा, ऐसे करें अप्लाई?

(SBI) Yono App Personal Loan 2023: अब घर बैठे 1000000 पर्सनल लोन, हाथों हाथ खाते में आयेगा पैसा, ऐसे करें अप्लाई?

Bihar Kishori Balika Yojana 2023 आवेदन कैसे करें 

  • Bihar state की आप सभी बालिकायें जो कि, इस Yojana अर्थात् बिहार Kishori बालिका योजना (Bihar kishori balika yojana) 2023 मे अपना – अपना register करना चाहते है उन्हें इन step follow करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
  • Bihar Kishori Balika Yojana 2023 मे अपनी – अपनी बालिकाओं का online registration करने के लिए सबसे पहले आपको अपने smartphone के Google Play Store App को open करना होग
  • इसके बाद आपको search बॉक्स मे Poshan Tracker को search करना होगा,
  • अब आपको app देखने को मिल जायेगा जिसे आपको download व install करना होगा,
  • install होने के बाद आपके सामने इसका dashboard खुल जायेगा,
  • अब यहां पर आपको नया Register करें का option मिलेगा जिस पर आपको click करना होगा,
  • click करने के बाद आपके सामने इसका registration form खुल जायेगा और
  • अन्त में, आपको submit option पर click करना होगा जिसके बाद आपको आपका registration number प्राप्त हो जायेगा जिसे आपको safe रखना होगा आदि।

FAQ:

किशोरी बालिकाओं के लिए yojana क्या है?

इस yojana में 11 से 14 वर्ष के स्कूल न जाने वाली बालिकाओं को included किया गया है।
yojana में प्रति बालिका साढ़े नौ रुपये प्रतिदिन खर्च किया जाएगा।
इस योजना के तहत 53 जिलों में पोषण आहार के रूप में मोटा अनाज, काला चना, arhar dal और देशी घी दिया जाएगा। मोटे अनाज में बाजरा, कोदो, ragi, मक्का, wheat आदि दिया जा सकता है।

Balika Samriddhi Yojana में कितना पैसा मिलता है?

(BSY) Balika Samriddhi Yojana 2023 के तहत बेटी के जन्म के समय में 500 रूपए की वित्तीय धनराशि को beneficiary कोdistributed किये जायेंगे। बेटियों के bright future के लिए government के द्वारा उन्हें scholarships भी प्रदान की जाएगी।

Bihar के कुल कितने जिलो की list जारी की गई है।

Bihar के कुल 13 जिलो की list जारी की गई है।

sscnr

Leave a Comment