BOB E Mudra Loan Apply Online: बिना डॉक्यूमेंट बिना गवाह, 10 लाख का लोन

Bank of Baroda Mudra Loan Online Apply | BOB Loan Application Form | BOB E Mudra Loan Scheme | ई मुद्रा योजना | लोन एप्लीकेशन फॉर्म | Bank of Baroda Mudra Loan | Mudra Loan

 BOB E Mudra Loan Apply Online: यदि आप का भी खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है और आप बैंक ऑफ बड़ौदा के नियमित उपभोक्ता है तो बैंक ऑफ बड़ौदा आपके लिए लेकर आया है एक बहुत बड़ी खुशखबरी । बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू की है BOB E Mudra Loan Yojana।  ग्राहक जो हाथों-हाथ लोन प्राप्त करना चाहते हैं वह बैंक ऑफ बड़ौदा की मुद्रा लोन योजना के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

 बैंक ऑफ बड़ौदा में BOB E Mudra Loan Scheme की शुरुआत अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में की है। यह केवल बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट होल्डर के लिए ही है। इसका मतलब उपभोक्ता जो बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक हैं यह योजना का लाभ केवल वे लोग ही उठा सकते हैं।

BOB E Mudra Loan Apply Online

 Bank of Baroda की इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य है अपने ग्राहकों को आसान ब्याज दरों (BOB Loan Interest rate) पर लोन उपलब्ध कराना है। जैसा कि हम सब जानते हैं आज के दौर में कई सारे खर्चे हमारे सामने ऐसे आ जाते हैं जिससे हम निपट नहीं पाते।  ऐसे में यदि कोई बैंक आसान दरों पर हमें लोन उपलब्ध कराएं तो उससे बेहतर क्या होगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों के लिए BOB Mudra Loan Yojana शुरू की है । हम इस लेख में आपको BOB E Mudra Loan Apply Online से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देनेजा रहें हैं। कृपया लेख को पूरा पढ़ें:

योजना के लिए ग्राहकों में क्या योग्यता होनी चाहिए 

BOB E Mudra Loan Apply Online के लिए आवेदक को निचे दी गई योग्यताओं को पूरा करना होगा:

  • आवेदक का कृषि से संबंधित व्यवसाय नहीं होना चाहिए।
  • Micro Enterprise of Small Enterprises से संबंध रखने वाले लोग ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  •  इस योजना (BOB E Mudra Loan Apply Online ) का लाभ उठाने वाले व्यक्ति की नियमित इनकम होनी चाहिए।
  •  योजना का लाभ उठाने वाला व्यक्ति ट्रेडिंग या किसी इंडस्ट्री से सर्विस इंडस्ट्री से संबंध रखने वाला होना चाहिए।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा की इस योजना से उन ग्राहकों को लाभ मिलेगा जो1000000 तक का लोन (BOB 10 Lakh rs loan Scheme) लेना चाहते हैं ।

21 मई से होगी परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें CUET Admit Card 2023

National Scholarship Payment Status: NSP का 25000 खाते में आना शुरु, ऐसे चेक करे आपको स्कॉलरशिप का पैसा मिला या नहीं?

बैंक ऑफ बड़ौदा के मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करने हेतु जरूरी दस्तावेज

BOB E Mudra Loan Apply Online करने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स चाहिए जो आपके वेरिफिकेशन में काम आते हैं। आप बैंक के ग्राहक हैं तो आपको लोन मिलने में आसानी होती है।

  • Mudra Loan application form
  • आईडेंटिटी प्रूफ के डॉक्यूमेंट जैसा कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट वोटर आईडी इत्यादि
  • आवासीय पते का प्रमाण पत्र जैसे कि बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, बिजली का बिल, वोटर आईडी आधार कार्ड, पासपोर्ट इत्यादि
  •  और बिजनेस का ऐड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट्स, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट,
  •  आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो 
  • लोन रिक्वायरमेंट्स

किस तरह करें अप्लाई Bank of Baroda Mudra Loan?

  • BOB E Mudra Loan Apply Online करने हेतु सबसे पहले आपको BOB Official Website पर जाना होगा ।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको BOB Instant Loan Apply now का विकल्प मिलेगा जिसे आपको क्लिक करना होगा।
BOB E Mudra Loan Apply Online
  •  क्लिक करने के बाद आपके सामने एक BOB E Mudra Loan Application Form आ जाएगा। जिसमें आपको सारी जरूरी जानकारियां भरनी होगी ।
  • जरूरी जानकारी भरने के बाद प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके पश्चात आपके सामने Bank of Baroda Loan Application Form खुलेगा जिसे आप को अच्छी तरह से भरना होगा।
BOB E Mudra Loan Apply Online 1
  •  इसके पश्चात मांगे जाने वाले सारे दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा और सबमिट के बटन को क्लिक करना होगा ।
  • बैंक द्वारा दस्तावेज़ों का सत्यापन होने के पश्चात आपका BOB Loan Approve हो जाता है और आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

क्या मैं Credit Score फ्री चेक कर सकता हूं? अभी अपना क्रेडिट स्कोर जांचें निःशुल्क

7th Pay Commission Fitment Factor Hike: DA के बाद अब Fitment Factor में बढ़ोतरी, 3.68 गुना बढ़ेगा

BOB e Mudra Loan की प्रमुख विशेषताएं और लाभ?

अब हम आपको कुछ बिंदुओं की मदद से इस Bank of Baroda e Mudra Loan के अंतर्गत मिलने वाले लाभ और सुविधाओं के बारे में बताएंगे जो इस प्रकार हैं . Loan की राशि के आधार पर तीन प्रकार के मुद्रा ऋण हैं:

शिशु: PMMY scheme के अंतर्गत स्वीकृत ऋण : 50,000 रु
किशोर: PMMY Yojana के तहत रुपये से स्वीकृत ऋण: 50,001 रु 5 लाख तक
तरुण: PMMY Yojna के तहत स्वीकृत ऋण :5,00,001 10 लाख

BOB E Mudra Loan Apply Online 3
  • मुद्रा ऋण योजना के तहत कोई न्यूनतम ऋण राशि नहीं है, PMMY के तहत प्राप्त की जा सकने वाली अधिकतम ऋण राशि 10 लाख रुपये है।
  • यदि उधारकर्ता Mudra Loan लेते हैं तो उन्हें प्रसंस्करण शुल्क का भुगतान करने या संपार्श्विक की पेशकश करने की आवश्यकता नहीं है।
  • PMMY Yojana के अनुसार, मुद्रा ऋण न केवल गैर-कृषि क्षेत्र के उद्यमों को दिया जा सकता है, बल्कि बागवानी और मत्स्य पालन जैसी संबद्ध कृषि गतिविधियों में लगे लोगों को भी दिया जा सकता है।
  • Mudra Online Loan पर ब्याज दर Marginal Cost of Lending Rate या MCLR द्वारा निर्धारित की जाती है, जिसकी गणना RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार की जाती है।
SSCNR

Leave a Comment