BPSC 68th Prelims Result 2023 : सिर्फ़ 3590 हुए सफल, यहां चेक करें अपना रिजल्ट @bpsc.bih.nic.in

BPSC 68th Pre Result: Bihar Public Service Commission- BPSC द्वारा 68 CCE preliminary exam का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सभी आवेदक BPSC Official Website पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आपको बता दें कि Bihar Public Service Commission के अंतर्गत लगभग 2,58,000 के आस-पास आवेदकों ने परीक्षाएं दी थी। इनमें से जिन भी आवेदकों को इस परीक्षा के अंतर्गत सफलता मिली है उनका नाम विभाग ने लिस्ट जारी करके शेयर कर दिया है। आप सभी अपना नाम इस वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे BPSC 68  prelims Result 2023 ऑनलाइन डाउनलोड करेंगे। इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि इस रिजल्ट में BPSC 68 CCE cutoff के अंतर्गत किस कैटेगरी के आवेदक को कितना weightage दिया गया है। इसलिए आप इस लेख को जरूर पढ़ें।

BPSC 68th Pre Result

BPSC ने 27 मार्च 2023 को अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर BPSC 68 Prelimnary result PDF अपलोड कर दिया है। सभी छात्र यहां से अपना नाम पीडीएफ में देख सकते हैं। आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC Combined Competitive Exam को बिहार राज्य में 12 फरवरी 2023 को आयोजित कराया था। बिहार राज्य के 38 जिलों में यह परीक्षाएं 12 फरवरी को आयोजित करी गई थी। इनमें लगभग 806 परीक्षा केंद्रों में कुल 258036 आवेदकों ने भाग लिया था। लेकिन इस परीक्षा के अंतर्गत केवल 3590 छात्र ही सफल हो पाए हैं। इनका नाम विभाग द्वारा जारी की गई लिस्ट के अंतर्गत मौजूद है। यह सभी छात्र अपना रोल नंबर लिखकर अपना नाम इस लिस्ट में खोज सकते हैं।  

इन छात्रों को मिली है सफलता

आप सभी को बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 324 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इन भर्तियों के लिए आयोजित हुई  प्रिलिमनरी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसके अंतर्गत विभिन्न कैटेगरी के कुल 3590 अभ्यार्थियों को सफलता मिली है। जिसमें से Unreserved applicants की संख्या 1631 है, जबकि EWS के अंतर्गत सफल हुए अभ्यर्थियों की संख्या 331 है। Scheduled Caste Category से 487, Scheduled Tribe Category से 52 अभ्यार्थी सफल हो पाए हैं। Extremely backward class से 499, Backward Class Category से 527, जबकि backward class women category से 63 आवेदकों को सफलता मिली है। इस प्रकार कुल मिलाकर 3590 आवेदकों का चयन किया गया है। हालांकि इसके अंतर्गत Handicapped applicants को भी आरक्षण दिया गया है और इसके साथ ही Bihar State Ex-Servicemen के वार्ड को भी इसके अंतर्गत आरक्षण दिया गया है। इस प्रकार आप देख सकते हैं कि सभी प्रकार के कैटेगरी के आवेदकों का रिजल्ट BPSC ने जारी कर दिया है।

BPSC 68 CCE (Preliminary) Result Download करने की प्रक्रिया

जिन भी छात्रों ने BPSC exam के अंतर्गत आवेदन किया था और परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे सभी छात्र BPSC official website से अपना रोल नंबर पास होने वाले छात्रों की लिस्ट में चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें :

  • सभी आवेदक BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
image 19
  • इसके पश्चात आपको ऊपर चित्र में दिखाए गए अनुसार सबसे पहले लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप BPSC- 68th Combined (Preliminary) Competitive Examination के लिंक पर क्लिक करेंगे, आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे।
image 18
  • इस प्रकार आपके मोबाइल फोन में अथवा डिवाइस में यह रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
  • यहां आप सभी अपना रोल नंबर चेक करके यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप इस भर्ती के अगले चरण यानी BPSC Mains में पहुंचने के लिए पात्र हो गए हैं या नहीं।
  • यदि आपका नाम इन सभी रोल नंबर के अंतर्गत आता है तो आप अभी से ही BPSC Mains Exam की तैयारी शुरू कर दीजिए।

BPSC 68 Preliminary Cutoff 

हमने नीचे लिस्ट के अंतर्गत आपको प्रत्येक कैटेगरी के अनुसार कटऑफ की जानकारी प्रदान कर रहे हैं। आपको बता दें कि General Category के लिए इस बार cut off के अंक 91 थे। इसी के साथ Other Category की cut off भी इस टेबल में आपको देखने को मिल जाएंगी। आप यहां अपनी कैटेगरी के अनुसार कटऑफ अंक को देख लीजिए ताकि आपको यह अंदाजा हो जाए की आपके अंक कितने आए हैं।

CategoryCut off
Unreserved91
Unreserved female84
EWS87.25
EWS female81.25
Schedule Caste79.25
Schedule caste female66.5 0
Schedule tribe74
Schedule tribe female65.75
EBC86.5
EBC female76.75
Backward caste87.75
Backward caste female80
BCL78.75
Disabled – VI69.5
Disabled- DD62.75
Disabled- OH79.25
Disabled- MD54.75
Grandchildren of ex freedom fighter80.75
SSCNR

BPSC का पूरा नाम क्या है ?

BPSC का पूरा नाम Bihar Public Service Commission है।

BPSC की official website क्या है ?

BPSC की official website bpsc.bih.nic.in है।

BPSC 68  prelims Result 2023 घोषित किया गया ?

BPSC 68th prelims Result 2023 27 मार्च , 2023 को घोषित किया गया था।

Unreserved Category के लिए BPSC 68वीं प्रारंभिक परीक्षा का कटऑफ क्या है?

अनारक्षित श्रेणी के लिए BPSC 68 प्रारंभिक परीक्षा का कट ऑफ 91.00 अंक है।

Leave a Comment