BUDGET 2023 In Hindi: Finance Minister Nirmala Sitharaman ने बुधवार, 1 फरवरी को संसद में भारत सरकार का आम बजट पेश किया। budget 2023 का मुख्य आकर्षण इनकम टैक्स में छूट (exemption in income tax) का ऐलान रहा.Finance Minister ने कहा कि नई टैक्स व्यवस्था के तहत अब 7 लाख रुपये सालाना आय वालों को कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा. वहीं वित्त मंत्री ने अब तक का सबसे बड़ा ‘Rail Budget’ पेश किया है। जानें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण ( budget speech of Finance Minister Nirmala Sitharaman) के मुख्य अंश-
BUDGET 2023 In Hindi
वित्त मंत्री ने कहा कि नई टैक्स व्यवस्था के तहत अब 7 लाख रुपये सालाना आय वालों को कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा. अभी तक यह सीमा सात लाख थी। इसके अलावा वित्त मंत्री ने अब तक का सबसे बड़ा रेल बजट पेश किया है। बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये की घोषणा की गई थी, जो वित्त वर्ष 2014 के रेल बजट से लगभग नौ गुना ज्यादा है.

साथ ही सरकार ने अगले वित्त वर्ष में 10 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की घोषणा की, जो पिछले साल के मुकाबले 33 फीसदी है। अगले वित्तीय वर्ष में देश का राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 5.9% रहने की घोषणा की गई थी।
7 लाख तक की सालाना आय तक Zero income tax
बजट में वित्त मंत्री ने मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी राहत दी है। सालाना 7 लाख तक कमाने वालों को अब कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा. हालांकि, यह सुविधा केवल नई कर प्रणाली को चुनने वाले करदाताओं के लिए उपलब्ध होगी। पुरानी टैक्स व्यवस्था के तहत टैक्स छूट की सीमा अभी भी 5 लाख रुपये ही है।
Tent City 2023: नया साल, नया टूर, चले Tent City, बुकिंग करें
tax slab 2023 में किया गया बदलाव
नई टैक्स व्यवस्था (new tax regime) के तहत सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब में भी बदलाव किया है। व्यक्तिगत आयकर की नई कर दर अब 0-3 लाख रुपये की वार्षिक आय के लिए शून्य, 3 से 6 लाख रुपये के लिए 5%, 6 से 9 लाख रुपये के लिए 10%, 9 से 12 लाख रुपये के लिए 15%, 12 से 15 रुपये के लिए लाख 20% और 15 लाख से अधिक पर 30% होगा।
अब तक का सबसे बड़ा ‘Rail Budget’
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये की घोषणा की, जो कि अब तक का सबसे बड़ा ‘रेल बजट’ है. साथ ही यह रेलवे को साल 2013-14 में दिए गए पैसे का करीब 9 गुना है.
बनवायें अपना BPL Ration Card 2023 और सालाना 5 लाख रुपयो का आकर्षक लाभ
5.93 लाख करोड़ के रक्षा बजट (defense budget) का ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 5.93 लाख करोड़ रुपये के रक्षा बजट की घोषणा की। यह पिछले साल के रक्षा बजट से करीब 5.67 फीसदी अधिक है. इस बार रक्षा बजट में सरकार ने नए हथियारों की खरीद, सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण, रक्षा क्षेत्र से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर काफी जोर दिया है
अगले वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा GDP का 5.9% रहेगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले वित्त वर्ष के दौरान देश के राजकोषीय घाटे या राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद के 5.9% रहने का अनुमान लगाया।
HSBC Personal Loan 2023: तुरंत है पैसों की ज़रुरत, तो मिलेगा 30 लाख़ तक का लोन, ऐसे करें आवेदन
कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए 10 लाख करोड़ का budget
बजट में सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष के दौरान पूंजीगत व्यय या पूंजीगत व्यय पर 10 लाख करोड़ रुपये के प्रावधान की घोषणा की, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 33 प्रतिशत अधिक है. साथ ही यह देश की कुल GDP का 3.3 प्रतिशत है। पिछले साल बजट में इसके लिए 7.5 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था. पिछले कुछ वर्षों में पूंजीगत व्यय पर बजट इस प्रकार बढ़ा है-
- 2023-24- 10 लाख करोड़
- 2022-23- 7.5 लाख करोड़
- 2021-22 – 5.4 लाख करोड़
- 2020-21 – 4.39 लाख करोड़
FY23 में GDP विकास दर 7% अनुमानित है
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने budget speech के दौरान चालू वित्त वर्ष में देश की GDP growth rate 7% रहने का अनुमान लगाया था। उन्होंने कहा कि यह विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है और यह कोरोना महामारी की चुनौतियों के बावजूद है। वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सही दिशा में बढ़ रही है. देश सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर है।
‘अमरता की राह दिखाएंगे ये सात ऋषि’
निर्मला सीतारमण ने बजट में 7 मुख्य प्राथमिकताओं पर जोर दिया है. उन्होंने इन 7 प्राथमिकताओं को ‘सप्तर्षि’ का नाम दिया और कहा कि ये सप्तर्षि हमें अमृतकाल में रास्ता दिखाएंगे। ये हैं 7 प्राथमिकता-
- Inclusive Growth
- Reaching the Last People
- Infrastructure and Investment
- Unleash Potential
- Green Development
- Youth power
- Financial Sector
Mahila Samman Bachat Patra Certificate जारी
स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के तहत वित्त मंत्री ने बजट में महिला सम्मान बचत पत्र (Women Honor Savings Certificate) जारी करने की घोषणा की। इसकी अवधि दो साल की होगी और इसके तहत महिला या बालिका के नाम पर दो साल के लिए दो लाख रुपये जमा कराये जा सकते हैं. इस पर सरकार की ओर से सालाना 7.75 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा.
भारत को global food center बनाया जाएगा
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम खाद्यान्न के उत्पादन में अन्य देशों से बहुत आगे हैं. भारत बाजरे को लोकप्रिय बनाने में सबसे आगे है, जो स्वास्थ्य और पोषण के लिए बहुत फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि भारत को वैश्विक खाद्य केंद्र बनाने के लिए हैदराबाद केंद्र को उत्कृष्टता केंद्र बनाया जाएगा।
उद्यानिकी योजनाओं को 2200 करोड़ मिलेंगे
वित्त मंत्री ने बजट में उद्यानिकी योजनाओं के लिए 2200 करोड़ रुपये देने की घोषणा की।
Vishwa Karma Kaushal Samman Yojana की घोषणा
वित्त मंत्री ने पीएम विश्व कर्म कौशल सम्मान पैकेज का ऐलान किया. इसके माध्यम से कारीगरों और शिल्पकारों की गुणवत्ता में सुधार लाने, उनके उत्पादों को बड़े पैमाने पर बाजार तक पहुंचाने और उन्हें MSME वैल्यू चेन से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
छात्रों के लिए बनाई जाएगी National Digital Library
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में बच्चों और किशोरियों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना की है। इसके माध्यम से कोरोना महामारी के दौरान बच्चों की पढ़ाई को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी।