Canara Bank Personal Loan Apply करें 2 मिनट में वो भी कम इंटरेस्ट रेट पे

Canara Bank Personal Loan: आरबीआई बैंक ने महंगाई में बढ़ती वृद्धि को देखते हुए महंगाई दर पर काबू पाने के लिए इस हफ्ते रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है । जिससे कि भारत के हर बैंक ने अपनी ब्याज दरें बढ़ा दी हैं।  बढ़ती हुई ब्याज दरों को देखते हुए अब लोन और महंगे हो गए हैं।  जब भी महंगाई दर बढ़ जाती है तो आरबीआई को यह कदम उठाना पड़ता है । महंगाई के बढ़ते ही आरबीआई अपना रेपो रेट बढ़ा देती है

जिससे कि अन्य बैंकों को भी अपने रेपो रेट को बढ़ा देना पड़ता है । रेपो रेट के बढ़ते ही लोन महंगे हो जाते हैं जिससे कि उपभोक्ता ब्याज दर को देखते हुए लोन लेना कम कर देते हैं। महंगाई दर के बढ़ते ही रेपो रेट बढ़ाने का उद्देश्य ही यही होता है कि उपभोक्ता के हाथ में पैसा कम बचना चाहिये । कम लिक्विडिटी होने की वजह से उपभोक्ता बिना वजह खर्चे करने से बचते हैं जिससे कि महंगाई पर धीरे-धीरे लगाम कसने लगती है।

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने लगातार छठी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की है ।  शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति की बैठक में कहा कि दुनिया भर में बढ़ती महंगाई का दबाव भारत पर भी पड़ रहा है । इस महंगाई को कंट्रोल में करने के लिए ब्याज दरों को बढ़ाना जरूरी हो जाता है इसीलिए आरबीआई बैंक ने 8 फरवरी को नीतिगत दर से रेपो को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.5% कर दिया है। यही वजह है कि अन्य बैंकों ने भी RBI की रेपो रेट के बढ़ाते ही अपने लोन को महंगा कर दिया है।

Canara Bank Personal Loan

परंतु इस पूरे क्रम में एक बैंक ऐसी है जिसने अपने ग्राहकों को इस बड़े रेपो रेट के बावजूद भी खुशखबरी दी है, वह है Canara Bank वहीं जहां आरबीआई द्वारा Repo Rate में वृद्धि के बावजूद हर बैंक ने अपने उधारी दर में वृद्धि की है उसके बिल्कुल उलट केनरा बैंक ने अपनी उधारी दर में 0.15% की कटौती की है। कटौती करते ही केनरा बैंक का लोन अब पहले से और ज्यादा सस्ता हो गया है।

अब महिलाओं को 1000 रूपये हर महीने देगी सरकार, ऐसे करें आवेदन

PNB मुद्रा लोन सिर्फ 5 मिनट में ₹50000 सीधे आपके बैंक अकाउंट में, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

कैसे हुआ केनरा बैंक का ब्याज दर कम

केनरा बैंक ने रिवर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की रेपो रेट में बढ़ोतरी के बावजूद अपने रेपो लिंक्ड  लेंडिंग रेट को घटा दिया है । पहले यह दर 9.40 फ़ीसदी था जिसे 0.15 फ़ीसदी घटाकर अब 9. 25 फ़ीसदी कर दिया गया है। केनरा बैंक द्वारा उठाए गए इस कदम की वजह से अब केनरा बैंक के सारे लोन पहले से और ज्यादा सस्ते हो गए हैं । जिसकी वजह से लोगों को इस बैंक से लोन लेने पर काफी फायदा मिलेगा।  केनरा बैंक नई दरों से लोन 12 फरवरी 2023 से उपलब्ध कराएगा ।

Reserve Bank of India द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के बाद एचडीएफसी, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया ,बैंक ऑफ महाराष्ट्र ऐसी सारी बैंकों ने अपने MCLR (Marginal Cost of Funds based Lending Rate) तथा RLLR को बढ़ा दिया है।  जिसकी वजह से इन बैंकों से मिलने वाले सारे लोन अब पहले से और ज्यादा महंगे हो गए हैं । परंतु केनरा बैंक ने बढ़े हुए रेपो रेट के बाद बावजूद भी अपने RLLR (Repo Linked Lending Rate) को पहले से और ज्यादा कम कर दिया है।

यूपी स्कॉलरशिप 2023 | छात्रवृत्ति आना हुई शुरू, जल्दी भरे UP Scholarship Application फॉर्म

DA में फिर से 4% की बढ़ोतरी, सैलरी में 9000 तक का इजाफा

Canara Bank Personal Loan के लिए online कैसे आवेदन करे

  • सबसे पहले canara bank की official website पर विजिट करे
  • आपके screen में home पेज खुलेगा
  • आपके सामने 6 ऑप्शन होंगे आपको जिस लोन के लिया apply करना है उस पर क्लिक करे Canara Bank Personal Loan
  • उसके बाद आपके screen पर आप्लिकेशन फॉर्म खुल जायेगा
  • उस फॉर्म में अपनी information को बारे
  • और लोन के लिया अप्लाई कर दे

14th Kist Release Date: 14 किस्त का भुगतान मई को, ₹2000 की जगह मिलेंगे ₹4000

बिहार किशोरी बालिका योजना 2023: 14 से 18 वर्ष की बालिकाओ को मिलेगा फ़्री राशन, ऐसे करें आवेदन

केनरा बैंक Personal Loan के लिए आवश्यक qualification

  • Canara Bank Personal Loan के लिए CIBIL स्कोर 700 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • लोन applicat की उम्र 21 से 60 वर्ष क होनी चाहिए।
  • न्यूनतम monthly incom ₹ 25,000 तक होनी चाहिए।
  • वेतनभोगी/स्व नियोजित हो सकते है।

बुजुर्गों को इस सरकारी स्कीम के तहत हर साल मिलेंगे 20,00000 रुपए, जानिए डिटेल में

केनरा बैंक पर्सनल लोन के लिए जरुरी दस्तावेज

  • यथावत भरा हुआ application form
  • पहचान पत्र के लिए voter id card (वोटर आईडी), Driving License, आधार कार्ड, अथवा पासपोर्ट की एक कॉपी।
  • आवास प्रमाण पत्र के लिए किरायानामा, Ration Card अथवा पासपोर्ट (स्थायी निवास स्थान प्रमाण) की copy।
  • आय प्रमाण के लिए गत 2 साल का tax retune, 6 महीने की salary slip, अंतिम 3 महीनो का bank विवरण एवं आवश्यक है

Canara Bank Personal Loan के लिए कैसे आवेदन करे

  • सबसे पहले canara bank की official website पर विजिट करे
  • आपके screen में home पेज खुलेगा
  • आपके सामने 6 ऑप्शन होंगे आपको personal loan पर क्लिक करे
  • उसके बाद आपके सामने 2 ऑप्शन होंगे (unto one lakh or more than one lakh)
  • यदि आपको १ लाख से काम का चाहिए तो unto one lakh पर क्लिक करे
  • यदि उसे जायदा का लोन चाहिए तो more than one lakh पर क्लिक करे
  • अगर आप more than one lakh पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा
  • आपको type of loan application select करना है
  • उस फॉर्म में आपने आपने customer id ,date of birth और
  • और box में दिए हुए text type करना है
  • और generate OTP में क्लिक करना होगा

KVS Class 1st Admission Second List Out चेक करें

Increase in Honorarium: कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, सरकार द्वारा मानदेय में बढ़ोतरी साथ ही 12 आकस्मिक अवकाश की घोषणा

FAQs :

Canara Bank Personal Loan के लिए minimum सैलरी कितनी होनी चाहिए?

केनरा बैंक ने आवेदकों के लिए कोई minimum सैलरी निर्धारित नहीं की है। हालांकि, केनरा बैंक से personal loan के लिए minimum monthly income 15,000 रुपये मानी जाएगी।

क्या Canara Bank pre-approved इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करता है?

हाँ, केनरा बैंक उन applicants को 10,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक की राशि के लिए online इंस्टेंट personal loan प्रदान करता है जिनका बैंक में सैलरी अकाउंट है।

केनरा बैंक की official website क्या है

https://canarabank.com

केनरा बैंक contact कैसे करे

call center 1800 425 0018 / 1800 103 0018 / 1800 208 3333 / 1800 3011 3333केनरा बै

SSCNR

Leave a Comment