CIBIL Score Online Check: 700+ होगा तभी मिलेगा Loan, ऑनलाइन माध्यम से ऐसे करें अपना सिबिल स्कोर चेक

CIBIL Score Online Check: क्या आपने कभी नया घर खरीदने के लिए ,नई कार खरीदने के लिए या कोई नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन लिया है ? यदि आपने किसी बैंक या किसी भी फाइनेंसियल एजेंसी से लोन लिया होगा तो आपको पता होगा कि क्रेडिट स्कोर क्या होता है।क्योंकि क्रेडिट स्कोर ही वह पैरामीटर होता है जिसकी जांच के बाद में बैंक या वित्तीय संस्था यह निर्धारित करती है कि आवेदक को लोन देना है या नहीं देना या कितना लोन देना है। 

CIBIL Score Online Check
CIBIL Score Online Check: 700+ होगा तभी मिलेगा Loan, ऑनलाइन माध्यम से ऐसे करें अपना सिबिल स्कोर चेक

CIBIL Score Online Check

सारे बैंक और फाइनेंशियल एजेंसी किसी को भी लोन देने से पहले उसका सिविल स्कोर रिपोर्ट जांचते हैं।  सिबिल स्कोर आमतौर पर 300 से 900 अंको की 3 अंकों वाली संख्या होती है ।

HSBC Personal Loan: तुरंत है पैसों की ज़रुरत, तो मिलेगा 30 लाख़ तक का लोन, ऐसे करें आवेदन

यदि सिबिल स्कोर 300 से नीचे का है तो यह सबसे खराब स्कोर माना जाता है और यदि इसको 900 के आसपास है तो यह सबसे अच्छा स्कोर माना जाता है । हर महीने बैंक और NBFC लोगों के और उनके बिजनेस के सिविल स्कोर की जांच करके एक रिपोर्ट तैयार करती है यह रिपोर्ट उन्हें उनके ग्राहकों को चुनने में मदद करती है । 

यदि आप भी किसी लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपका सिविल स्कोर 700 से ऊपर का होना चाहिए। 700 से ऊपर का सिबिल स्कोर उन लोगों का होता है जो लोन का अमाउंट अथवा क्रेडिट कार्ड पर लिए गए उत्पादों का EMI भुगतान समय पर करते हैं।

 वे सभी लोग जो क्रेडिट कार्ड पर उत्पाद खरीदते हैं या बैंक अथवा NBFC से लोन लेते हैं उन्हें अपने लोन अथवा लिए गए क्रेडिट को समय पर चुकाना होता है । जो व्यक्ति इस loan की EMI i को दी गई समय सीमा के अंदर चुका देता है उसका सिबिल स्कोर हमेशा बेहतर ही होता है । जो व्यक्ति लोन का अमाउंट या क्रेडिट कार्ड पर लिए गए सामान की EMI का भुगतान समय पर नही करता है ऐसे व्यक्तियों का सिबिल स्कोर दिन-ब-दिन घटता जाता है।

IDFC First Bank Personal Loan: 25 लाख तक का Instant लोन | सबसे सटीक – सबसे तेज

 जनवरी 2017 से भारतीय रिजर्व बैंक ने क्रेडिट स्कोर ऑनलाइन जांचने और क्रेडिट स्कोर की रिपोर्ट बनाने के लिए ढेर सारी वेबसाइट तथा एजेंसियां शुरू की है।

कैसे करें ऑनलाइन माध्यम से अपना सिबिल स्कोर चेक

 हम आपको बताएंगे कि मुफ्त सिबिल स्कोर रिपोर्ट कैसे प्राप्त करें ।

  • सबसे पहले आपको सिविल वेबसाइट पर जाना होगा।
  •  वेबसाइट पर दिए गए फॉर्म को भरना होगा ।
  • जिसमें आप की बेसिक जानकारी मांगी गई होगी जैसे नाम मोबाइल ,नंबर ,ईमेल आईडी इत्यादि ।
  • इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर भरना होगा।
  •  पैन कार्ड नंबर भरने के बाद में आपसे लोन और क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसका आपको सही उत्तर देना होगा।
  •  आपके प्रश्नों के उत्तर के आधार पर ही आपके सिविल स्कोर की गणना होती है।
  • प्रश्नों के सही उत्तर देने के बाद में ही आपकी क्रेडिट रिपोर्ट जनरेट हो जाएगी

NSP Payment Status: यहाँ चेक करें अपना स्कॉलरशिप का पेमेंट स्टेटस

ग्राहकों से निवेदन है कि वह बार-बार अपना सिबिल स्कोर न जांचे।  बार-बार सिविल स्कोर जांचने से भी सिविल स्कोर कम हो जाता है ।कोशिश कीजिए कि साल में एक बार ही अपना सिबिल स्कोर जाँचे और अपनी क्रेडिट रिपोर्ट प्राप्त करें।

अपने सिबिल स्कोर को बेहतर बनाए रखने के लिए आप आसान से स्टेप उपयोग में ला सकते हैं जैसे कि ,

  • अपने सिबिल रिपोर्ट को अच्छी तरह से जांचें यदि उसमें किसी भी तरह की कोई गलती की गुंजाइश दिखाई दे रही है तो बैंक या फाइनेंसियल एजेंसी से बात करके उसे समय पर ही ठीक करवा लें
  •  अपने लोन तथा क्रेडिट कार्ड पर लिए गए सामानों के लिए EMI के भुगतान में विलंब ना करें।
  •  क्रेडिट कार्ड की सीमा से ज्यादा उसका उपयोग ना करें ।
  • क्रेडिट एप्लीकेशन डाउनलोड न करें।

पाएं 5 मिनट में 1000000 तक का Mudra Loan, यहां करें ऑनलाइन अप्लाई

 यदि इन सब चीजों पर अपने गौर कर लिया और अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग सीमा के भीतर ही किया तो आपका सिबिल स्कोर धीरे-धीरे बेहतर हो जाता है।

सिविल स्कोर चेक करने की एजेंसियां

 भारत में सिविल स्कोर चेक करने की एजेंसियां निम्नलिखित है 

  • एक्सपीरियन 
  •  हाइमार्क
  •  इक्विफैक्स 

यह तीनों एजेंसी आपको आपका सिविल स्कोर पता करने में मदद करती है।

यदि आप का सिबिल स्कोर खराब है और आप इससे बेहतर बनाना चाहते हैं तो समय पर अपनी लोन तथा EMI की पेमेंट करना शुरू कर दें। सिबिल स्कोर सॉफ्टवेयर के आधार पर ऑटो अपडेट होने वाली प्रक्रिया है। यह हर महीने फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस की तरफ से अपडेट होती रहती है। यदि आप भुगतान नहीं करते हैं तो सॉफ्टवेयर ऑटो अपडेट कर देता है और आपका स्कोर घट जाता है।  वही जब आप भुगतान समय पर करते हैं तो सॉफ्टवेयर अपडेट कर इस स्कोर को बढ़ा देता है ।और यही अपडेटेड इंफॉर्मेशन क्रेडिट रिपोर्ट एजेंसी तक पहुंचती है।

Tata Capital Personal Loan 2024: मिलेगा 35 लाख़ तक का लोन, ऐसे करें आवेदन

SBI Personal Loan Apply Online: SBI से पाये आकर्षक ब्याज दरों पर 5 lakh ka Personal Loan, ऐसे करें Online Apply

90 दिनों में अपडेट हो जाता है सिबिल स्कोर

आमतौर पर सिबिल स्कोर 90 दिनों में अपडेट हो जाता है । यदि आप भी भविष्य में किसी प्रकार का लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो कोशिश कीजिए कि अपने सिविल स्कोर को हमेशा 700 से ऊपर ही रखें और साल में एक बार हमारे द्वारा ऊपर बताए गए स्टेप से अपना सिबिल स्कोर ऑनलाइन माध्यम से चेक करते रहे।

SSCNR

Leave a Comment