CTET 2023 Exam हुई रद्द ? जानें लेटेस्ट अपडेट

CTET 2023 Exam: हर साल की तरह इस साल भी CTET एग्जाम 9 जनवरी 2023 से 7 फरवरी 2023 तक की होनी निर्धारीत की गई है । परंतु 18 जनवरी 2023 को सीटीईटी कि यह परीक्षा रद्द कर दी गई । भारत भर में होने वाली इस परीक्षा को 18 जनवरी 2023 को आगरा में वनस्थली कॉलेज में रद्द कर दी गया। रद्द करने के पीछे का कारण यह बताया जा रहा है कि उस दिन कुछ तकनीकी खराबी चल रही थी , तकनीकी खराबी की वजह से छात्रों को परीक्षा देने में परेशानी आ रही थी जिसकी वजह से यह परीक्षा रद्द करनी पड़ी। 

किस दिन होगी परीक्षा

इस रद्द हुई परीक्षा की वजह से उम्मीदवारों ने विरोध प्रदर्शन कर दिया। जिसकी वजह से आगरा में कई जगह ट्रैफिक जाम भी हो गया । 18 जनवरी 2023 की दोनों शिफ्ट की परीक्षाएं कैंसिल होने की वजह से छात्र बहुत ही चिंतित हो गए और उन्होंने रोष प्रकट करने के लिए रास्तों को जाम कर दिया। CTET के डायरेक्टर जे. के . यादव ने यह कंफर्म किया है कि बहुत ही जल्द सेंटर के सारे छात्रों को मोबाइल पर नोटिफिकेशन भेज दिया जाएगा कि आने वाले किस दिन पर सीटीईटी की परीक्षा रखी जाएगी।

CTET 2023 Exam
CTET 2023 Exam हुई रद्द ? जानें लेटेस्ट अपडेट

सीटीईटी की परीक्षा सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के द्वारा हर साल ली जाती है। इस साल भी 9 जनवरी से 7 फरवरी तक यह परीक्षाएं होने वाली है। यह परीक्षा दो शिफ्ट में ली जा रही है paper 1 के लिए पहली शिफ्ट और paper-2 के लिए दूसरी। 

SBI CSP Registration 2023: खोलें SBI Kiosk बैंक मित्र ग्राहक सेवा केंद्र, और कमाएं घर बैठे लाखों रुपए महीना

वाह! Khao aur So Jao Job: इस जॉब में खाने और सोने के मिलेंगे $1000

नहीं हुई CTET 2023 Exam Postpone

छात्रों को बता दें कि CTET की परीक्षा पोस्टपोन नहीं हुई है । केवल आगरा के वनस्थली कॉलेज में ही तकनीकी खराबी के चलते यह परीक्षा स्थगित कर दी गई।  जिसकी अधिक जानकारी तथा आने वाली किस तिथि पर यह परीक्षा दोबारा ली जाएगी कि की जानकारी छात्रों को पहुंचा दी जाएगी । डायरेक्टर जे.के. यादव की माने तो उन्होंने CTET की परीक्षा के चलते अन्य परीक्षा एजेंसी जैसे कि एनटीए, यूपीएससी, यूजीसी एसएससी, केवीएस ,एनवीएस एग्जाम बोर्ड से निवेदन किया था कि 9 जनवरी से 7 फरवरी के बीच कोई भी दूसरी परीक्षा ना रखी जाए।  जिससे कि छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़े। 

छात्रों से निवेदन है कि वह किसी भी प्रकार की गलत सूचना में ना पड़े । CTET की बाकी सारी परीक्षाएं निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार ही होने वाली है । किसी भी परीक्षा को रद्द अथवा पोस्टपोन नहीं किया जा रहा है। केवल जिस सेंटर में तकनीकी खराबी आई थी उसी सेंटर के छात्रों के लिए फिर से परीक्षा ली जाएगी।  सीटीईटी की बाकी सारी परीक्षा निर्धारित तिथि पर ही ली जाएंगी ।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CTET की 2023 की परीक्षा सीटीईटी के गठन के बाद से अब तक 16 वी परीक्षा है। यह परीक्षा साल में दो बार ली जाती है। तकनीकी खराबी के चलते स्थगित हुई परीक्षा बहुत ही जल्द वापस ली जाएगी । छात्रों से निवेदन है कि वह सीटीईटी द्वारा जारी किए गए ऑफिशल नोटिस का इंतजार करें तथा अन्य किसी भी प्रकार की  सूचना के लिए भी सीटीईटी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं ।

PM Yashasvi Yojana Scholarship Apply 2023: स्टूडेंट्स को 1.25 लाख की स्कॉलरशिप- करें आवेदन (लिंक)

Solar Rooftop Yojana 2023: 3kw से लेकर 10kw सोलर पैनल लगाने पर मिल रही है बंपर सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

किसी भी तरह की भ्रम फैलाने वाली खबरों से दूर रहें । क्योंकि सीटीईटी के डायरेक्टर ने यह साफ कर दिया है कि सीटीईटी ने किसी भी परीक्षा को ना ही पोस्टपोन किया है ना ही रद्द किया है । केवल तकनीकी खराबी के चलते यह परीक्षा कुछ सेंटर्स में 18 जनवरी को रोक दी गई । जोकि बहुत ही जल्द फिर से गठित की जाएगी । अधिक जानकारी के लिए छात्र सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं । जे के यादव जी ने बताया है कि परीक्षा के पुनर्गठन का मैसेज छात्रों को मोबाइल द्वारा पहुंचा दिया जाएगा।

SSCNR

Leave a Comment