CTET Certificate Download Step by Step: Digilocker से ऐसे करे अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड

CTET Certificate Download: केंद्रीय शिक्षा माध्यमिक बोर्ड CBSE द्वारा CTET का सर्टिफिकेट आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. आप यहां से अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें कि 28 दिसंबर 2022 से 7 फरवरी 2023 तक देश के विभिन्न केंद्रों में सीटेट की परीक्षाएं आयोजित की गई थी. यह परीक्षाएं CTET पेपर 1 और CTET पेपर 2 के लिए आयोजित की गई थी. हाल ही में CTET ने सभी उत्तीर्ण छात्रों का रिजल्ट जारी किया है. जिन छात्रों ने CTET January 2023 के अंतर्गत परीक्षा को पास कर लिया है उनके सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए हैं. यह सर्टिफिकेट आपको digilocker की वेबसाइट से मिल जाएंगे. हम यहां आप को step by step तरीके से ctet certificate download करने की विधि बताएंगे.

CTET Certificate Download
CTET Certificate Download

CTET Certificate Issued

सीबीएससी बोर्ड द्वारा हाल ही में आयोजित करीब गई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET के सर्टिफिकेट अपलोड कर दिए हैं. आंकड़ों के मुताबिक लगभग 600000 से अधिक अभ्यर्थियों ने इस साल सीटेट की परीक्षाओं में जीत हासिल कर ली है. यह सभी छात्र अपने सर्टिफिकेट डिजी लॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं.  आपको बता दें कि विभाग द्वारा 6 मार्च 2023 के बाद से ही डिजी लॉकर पर अभ्यार्थियों के सर्टिफिकेट अपलोड करने शुरू कर दिए हैं. इस सर्टिफिकेट का प्रयोग करके आप किसी भी विद्यालय में शिक्षक की नौकरी करने के लिए अपनी पात्रता को दिखा सकते हैं. DSSSB तथा KVS द्वारा आयोजित की जाने PRT तथा TGT की नौकरी के लिए भी CTET को अनिवार्य किया गया है. इस प्रकार आपको सरकारी परीक्षाओं में बैठने के लिए परीक्षा पास करने जरूरी है.

CTET Certificate Download

अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आप यहां बताई गई विधि को फॉलो करें. आपको बता दें कि आप यह सर्टिफिकेट अपने मोबाइल फोन के अंतर्गत भी प्राप्त कर सकते हैं. आपको यह सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए कैसे विभाग, साइबर कैफे जाने की जरूरत नहीं है. आपके पास बस स्मार्टफोन होना चाहिए इसके बाद आप आसानी से अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.

  •  सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के अंदर play store पर जाइए. यदि आप apple user हैं तो आप app store पर जाइए.
  •  इसके बाद आपको सर्च बार में DIGILOCKER  लिखना होगा. 
gHCBTKq4QLqHjy067rpctXxthFHjvlwsUPM Vnl 9ctK22XB1L69Np0CoaUFkg P56WZKrQ VVXzZOmc1ivMeqztNwIHl4NmuRcMbuIwP6XU4YWdQKObuGF7sFIFnb957fi1K0FRUYhTkFgaR9rZJA
  • अब आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे अनुसार DIGILOCKER के आइकन पर क्लिक करना होगा.
  •  इसके पश्चात आप इसे अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर लीजिए.
  •  डाउनलोड कर लेने के बाद इस एप्लीकेशन को ओपन करें.
  •  यदि आप DIGILOCKER पर पहली बार login कर रहे हैं तो आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपना aadhar number, mobile number तथा ईमेल आईडी की आवश्यकता पड़ेगी.
  • एक बार आपका वेरिफिकेशन हो जाए उसके बाद आप आसानी से पासवर्ड का प्रयोग करके लॉगिन कर सकते हैं.
  •  लोगिन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर नीचे दिखाए गए चित्र के अनुसार इंटरफ़ेस खुल जाएगा. 
c Lr1QfSBFnsIJiAOKwoXAh3jublkVRQ3Ru4oAs6bH4zmGVmtOkTgmhnfSOwjMTqugmTOrOK1ayoiV1aZZuNLcAotnMU6Gxgnox6mNDQT2F45GYIDA77jEU5HddOVWU5NHk9Ycj fadML9WM58AtJqQ
  • अब आप स्क्रीन पर search bar के अंदर ctet लिखिए.
  •  इसके पश्चात आपको अपना CTET Roll number लिखना होगा.
  •  अब दिसंबर 2022 पर क्लिक करें.
  •  इसके पश्चात submit के बटन पर क्लिक कर दें.
  •  इस प्रकार आपके मोबाइल फोन में आपका CTET certificate open हो जाएगा.

आप इसका प्रिंट आउट लेकर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में आवेदन कर सकते हैं. डिजी लॉकर द्वारा जारी किए गए सभी दस्तावेज भारत में हर स्थान पर माननीय हैं. यह आपका ओरिजिनल सर्टिफिकेट होता है. वेरिफिकेशन के समय आप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड किया गया यह सर्टिफिकेट दिखा सकते हैं.

DigiLocker पर उपलब्ध अन्य सर्टिफिकेट 

आपको बता दें कि डिजी लॉकर भारत सरकार द्वारा बनाया गया मोबाइल एप्लीकेशन है. जिसे आप वेबसाइट पर भी ओपन कर सकते हैं. यहां पर आपके सभी शैक्षिक दस्तावेज जैसे 10, 12 की मार्कशीट तथा सर्टिफिकेट अपलोड हो चुके होंगे. आप यहां पर अपना आधार कार्ड भी देख सकते हैं. यहां पर राशन कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, विभिन्न अस्पतालों के अपने रिकॉर्ड, तथा सरकारों द्वारा जारी किए गए विभिन्न सर्टिफिकेट को यहां से डाउनलोड कर सकते हैं. डिजी लॉकर पर उपलब्ध है सर्टिफिकेट पूरी तरह से प्रमाणित होते हैं तथा भारत के किसी भी स्थान पर किसी भी संस्थान में इनका प्रयोग ओरिजिनल सर्टिफिकेट के रूप में किया जा सकता है. आप आवश्यकता पड़ने पर ओरिजिनल सर्टिफिकेट के अभाव में इनका प्रयोग करके भी अपना काम चला सकते हैं. इस प्रकार यह एक सरकार द्वारा चलाया गया बहुत अच्छा एप्लीकेशन है जहां आप के सभी डॉक्यूमेंट उपलब्ध रहते हैं. यदि आप चाहें तो अपने पर्सनल कमेंट भी यहां पर अपलोड कर सकते हैं.

FAQs

How to download CTET certificate?

आप सभी अपने CTET Certificate digilocker मोबाइल एप्लीकेशन पर या आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना रोल नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ लिखनी होगी. इसके पश्चात आप का सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा.

CTET Certificate कब मिलेगा?

सीबीएसई द्वारा ctet सर्टिफिकेट डिजिलॉकर पर अपलोड कर दिया गया है. आप यहां से इसे अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं. इसका प्रिंट आउट निकाल कर आप संबंधित संस्थान में प्रयोग कर सकते हैं

SSCNR

Leave a Comment