ctet 2023 अधिसूचना | सीटीईटी रिजल्ट 2023 | ctet exam date 2023 | ctet exam date 2023 application form | ctet 2023 syllabus | CTET July 2023 Notification
CTET July 2023 Notification (OUT): CTET 2023 के आवेदन शुरू हो चुके हैं. अगर आप भी भविष्य में शिक्षक बनकर (Teacher Job) अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं. तो आपके लिए CTET की परीक्षा बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है. Government Teacher बनने के लिए सबसे पहले आवेदकों को CTET की परीक्षा पास करनी होती है. इसके बाद ही भर्ती के आवेदन में वह सभी अपना फॉर्म भर पाएंगे. ऐसे में अगर आप भी CTET July 2023 के फॉर्म में आवेदन करना चाहते हैं. तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है.
आज हम आपको इस लेख के माध्यम से CTET JULY 2023 से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां जैसे CTET Syllabus, CTET July 2023 Last Date to Apply, CTET paper 1 & 2, CTET Application Fees, Eligibility criteria, Documents के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे. इसलिए आप यह आर्टिकल अंत तक पूरा पढ़ें.
CTET July 2023 Notification
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test) – CTET July 2023 के आवेदन जारी हो चुके हैं. सभी इच्छुक आवेदक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं. आपको बता दें कि 25/04/2023 को CBSE ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से CTET 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसके अनुसार यह बताया गया है कि CTET Application forms Starting Date 27 अप्रैल 2023 है. उम्मीदवार 26 मई 2023 से पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने के लिए आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस जमा करनी होगी. यदि आप General/ OBC कैटेगरी से संबंधित हैं तो आपको पड़ती है एक पेपर के लिए ₹1000 की फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी है, वही SC/ST/Diff. Abled Person के लिए एक पेपर में आवेदन करने की फीस ₹500 निर्धारित कर दी गई है. अगर आप General / OBC कैटेगरी से CTET paper 1&2 दोनों ही के लिए आवेदन करते हैं तो आपको कुल मिलाकर ₹1200 की फीस जमा करनी है. और SC/ST/Diff. Abled Person कैटेगरी के लिए दोनों ही पेपर में आवेदन करने के लिए ₹600 की फीस निर्धारित की गई है.
Unnati FD Scheme: Fixed Deposit @9.10% – ऐसे करें आवेदन पाएं FD पर 910 % ब्याज़
Eligibility Criteria for CTET Paper 1 & 2
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा- CTET में आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता को पूरा करना होगा. यदि आप इस पात्रता को पूरा कर लेते हैं तो आप यहां पर आवेदन कर सकते हैं.
CTET Paper 1
- आवेदन करने वाले व्यक्ति न्यूनतम 12वीं कक्षा पास होने चाहिए.
- आवेदक ने कक्षा 12 अथवा ग्रेजुएशन के बाद SCERT और दूसरे संस्थानों द्वारा चलाए जाने वाले 2 साल के Diploma in Elementary Education (D.El.Ed) अथवा 4 साल के B.El.Ed course को कर रखा हो. ग्रेजुएशन के बाद B.Ed करने वाले व्यक्ति भी CTET paper 1 की परीक्षा दे सकते हैं
CTET Paper 2
- इस परीक्षा के लिए आवेदन करते समय छात्रों ने न्यूनतम Graduation तक की शिक्षा प्राप्त कर ली हो. साथ ही 50% से अधिक अंकों से आपने ग्रेजुएशन पूरा किया हो. स्नातक किसी भी मोड Regular/ distance से किया जा सकता है.
- आवेदक ने स्नातक के बाद 2 साल की B.Ed की डिग्री प्राप्त कर ली हो तभी वह CTET paper 2 के लिए आवेदन कर सकता है.
Documents for CTET Application 2023
ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको अपना पासपोर्ट के आकार का फोटोग्राफ और सिगनेचर ऑनलाइन अपलोड करने होंगे. इसके लिए आपको इन्हें पहले से ही JPG/ JPEG के अंदर कन्वर्ट करके रखना होगा. इसके अतिरिक्त कोई भी दस्तावेज आपको ऑनलाइन अपलोड नहीं करना है. आपको केवल D.El.Ed/ B.ed इत्यादि में प्राप्त हुए अंकों का ब्यौरा केवल लिखना होगा. इसके अतिरिक्त आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की जानकारी केवल लिखनी है.
BOB Zero Balance Account 2023 : ऑनलाइन ऐसे खोले 5 मिनट में अपना खाता इस सरकारी बैंक में
BOB Mudra Loan Yojana: बैंक ऑफ बड़ौदा दे रहा 5 मिनट में 50,000 रुपए, ऐसे करें अप्लाई
Apply for CTET JULY 2023
जुलाई में आयोजित होने वाली CTET की परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित Online प्रक्रिया को फॉलो करना होगा. जो कि इस प्रकार है:
- सबसे पहले आप CTET की ऑफिशल वेबसाइट पर चले गए. इस लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे. https://ctet.nic.in/
- अब आपको वेबसाइट में नीचे की ओर आ कर Candidate Activity वाले सेक्शन में जाना होगा जहां आपको Apply for CTET July 2023 पर क्लिक करना है.
- यहां आपको नए पेज पर ले जाया जाएगा जहां आपको New Registration पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको वेबसाइट पर कुछ दिशा निर्देश दिए जाएंगे जिन्हें आपको सही-सही पढ़ना है इसके बाद अंत में आकर आपको अपना आवेदन भरना होगा
- अब आपको चित्र में दिखाए गए अनुसार एक विस्तृत आवेदन भरना होगा जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारियां लिखनी है.
- अपना नाम, माता पिता का नाम, जन्मतिथि, सरकारी दस्तावेज इत्यादि का चयन करें
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर, घर का पता इत्यादि जानकारियां लिखनी है,
- लॉग इन करने के लिए आप एक पासवर्ड का निर्माण करें इसके बाद आवेदन को सबमिट कर दें
आवेदन सम्मिट हो जाने के बाद आपके मोबाइल पर Registration नंबर दिया जाएगा जिसका उपयोग करके आपको लॉगइन करना है और इसमें अपनी सारी जानकारियां लिखनी है. अंत में आपको सभी दस्तावेज ऑनलाइन माध्यम से अपलोड करने हैं इसके बाद आपको ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करनी है. पेमेंट करने के बाद आप का आवेदन स्वीकार हो जाएगा. आप इसका पीडीएफ भी अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं ताकि भविष्य में आपके पास सबूत रहे.