ctet application form 2023 last date | ctet 2023 syllabus | ctet july 2023 notification | ctet exam date 2023 | ctet 2023 अधिसूचना
CTET Notification 2023: Central Teacher Eligibility Test (CTET) 2023 परीक्षा के लिए विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. ऐसे बहुत सारे आवेदक हैं जिन्होंने CTET 2022 के अंतर्गत परीक्षा दी और किसी कारण से इस परीक्षा में पास नहीं हो पाए. इसके अतिरिक्त कई सारे नए छात्रों को भी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी करनी है. ऐसे में आज के इस लेख में हम आपके लिए CTET 2023 Notification के संबंध में नई जानकारियां लेकर आए हैं.
अगर आप भी भविष्य में Academics अर्थात Teaching के क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो उनके लिए परीक्षा बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है. अगर आप भी CTET 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो एक बार हमारा यह लेख पूरा पढ़ ले. ताकि आपको New Pattern के आधार पर तैयारी करने में आसानी हो.
CTET Notification 2023
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के माध्यम से हर साल केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की परीक्षाएं आयोजित कराई जाती हैं. हाल ही में बोर्ड द्वारा दिसंबर 2022 में CTET का Latest exam हुआ है. जिसके रिजल्ट भी वेबसाइट ने जारी कर दिए हैं. अब सभी छात्रों को सीटेट की आगामी परीक्षा का इंतजार है. आपको बता दें कि आमतौर पर CTET द्वारा एक साल में दो बार परीक्षाएं आयोजित कराई जाती हैं. जिसमें से पहली परीक्षा जुलाई महीने के अंत तक संपन्न हो जाती है.
जबकि दूसरी परीक्षा दिसंबर महीने में होती है. लेकिन पिछले कुछ सालों से CTET द्वारा 1 साल में केवल एक ही परीक्षा आयोजित कराई जा रही है. ऐसे में छात्रों को इस बात की चिंता है कि क्या CTET की परीक्षा जुलाई 2023 में होगी? आपको बता दें कि इसके बारे में अभी तक विभाग द्वारा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक जुलाई महीने में इसकी परीक्षाएं दोबारा आयोजित कराई जा सकती हैं.
गौरतलब है कि कोरोना काल में हुई महामारी और अव्यवस्था के कारण बोर्ड द्वारा साल में दो की जगह केवल एक ही परीक्षाएं आयोजित हो रही थी. लेकिन अब हालात बेहतर हो गए हैं. इसलिए कई सारे विद्वानों का ऐसा मानना है कि CTET द्वारा आपसे साल में दोबारा दो बार परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी.
EPFO E-Passbook Download: अपने मोबाइल फोन से बैंक बैलेंस चेक करे
लाखों आवेदकों को है CTET 2023 Notification का इंतजार
हर साल कई लाख ऐसे लोग सीटेट की परीक्षा में बैठते हैं जिन्हें भविष्य में अध्यापक बनना है. लेकिन इसमें सभी लोगों को सफलता नहीं मिल पाती. आपको बता दें कि हाल ही में सीटेट द्वारा CTET December 2022 की परीक्षाएं आयोजित कराई गई थी. इसका रिजल्ट भी वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. इस रिजल्ट के मुताबिक 14 लाख से अधिक अभ्यर्थी CTET Paper 1 परीक्षा के अंदर शामिल हुए थे. जिनमें से केवल 580000 के आसपास अभ्यार्थी पास हो पाए हैं.
यानी केवल एक तिहाई छात्रों को भी सफलता मिली है. इसी प्रकार CTET Paper 2 के अंतर्गत 1200000 छात्रों में से केवल 300000 छात्रों को ही सफलता प्राप्त हुई है. इसका बड़ा कारण यह है कि हाल ही में CTET ने अपने New pattern के अंतर्गत बदलाव किए हैं. इसके साथ ही CTET की परीक्षाएं भी अब Computer पर CBT मोड पर होती हैं. जिसके कारण अपडेट ना होने की वजह से कई अभ्यर्थियों को असफलता प्राप्त हुई है. इसलिए यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो New Pattern के आधार पर ही तैयारी करें. ताकि आपका पहली बार में ही CTET परीक्षा का रिजल्ट अच्छा आ जाए.
NVS Recruitment 2023: 23000 पद, सैलरी -50000 तक , जल्दी करें आवेदन
Information of CTET 2023 Exam
CTET की परीक्षा में वह सभी लोग आवेदन कर सकते हैं जो प्राथमिक शिक्षक अथवा TGT बनना चाहते हैं. यह केंद्रीय स्तर पर आयोजित एक शिक्षक पात्रता परीक्षा TET है. जिसे पास करने के बाद आप केंद्र सरकार द्वारा संचालित विद्यालयों जैसे KVS, NVS इत्यादि के अंदर शिक्षक बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही दिल्ली सरकार द्वारा DoE के अंतर्गत संचालित विद्यालयों में भी आवेदन करने के लिए CTET की परीक्षा पास होना अत्यंत आवश्यक है.
जो लोग प्राथमिक शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें CTET paper 1 की परीक्षा पास करनी होती है. जिसमें 150 अंकों का पेपर ऑनलाइन माध्यम से हल करना होता है. यहां 30-30 अंको के पांच सेक्शन होते हैं. जिसमें से आपको पेपर पास करने के लिए न्यूनतम 90 अंक लाने आवश्यक है. इसी प्रकार CTET Paper 2 की परीक्षाएं वह सभी लोग जा सकते हैं जो TGT बनना चाहते हैं. इसके अंतर्गत भी आपको 150 अंकों का पेपर हल करना होता है. जिसमें आप को specific subject का भी चयन करना होता है जिसमें आप शिक्षण कार्य करेंगे.
7th Pay Commission : कल होगी पैसों की बारिश, वेतन में होगी 90,720 रुपये बढ़ोतरी
FAQs
When will CTET release new exam date for CTET 2023?
The Central Board of Secondary Education will shortly upload the notification for CTET 2023. you are suggested to visit on the official website of ctet.nic.in to get the latest update regarding this examination.
Who is eligible for CTET 2023?
Any individual who have completed their diploma in elementary education (D.El.Ed) or bachelor of education (B.Ed) can apply online for CTET Paper 1 and 2.