DA Hike in March: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बार फिर से बड़ी खुशखबरी की घोषणा सरकार जल्द ही करने वाली है। जल्द ही सरकार केंद्र कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 38% से बढ़ाकर 42% कर देगी।
DA Hike in March
महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय वैसे तो सरकार ने जनवरी 2023 में ही ले लिया था तथा ये उम्मीद थी कि इसका भुगतान मार्च की सैलरी से शुरू हो जाएगा । 20 मार्च को कैबिनेट बैठक होने वाली है जिसमें उम्मीद यही की जा रही है कि बढ़े हुए महंगाई भत्ते से नई सैलरी मिलना march महीने से शुरू कर दिया जाएगा ।

Interest Free Loan Upto 5 Lakh: 5 लाख का लोन Urgent लिजिए बिना ब्याज के
जैसा कि हम सब जानते हैं सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते को बढ़ाकर केंद्रीय कर्मचारियों को सैलरी देती है । पिछले कुछ समय से केंद्रीय कर्मचारियों का भत्ता समय से नहीं बढ़ाया जा रहा था । हाल ही में 2022 सितंबर में महंगाई भत्ते को बढ़ाया गया जो कि दिसंबर 2022 से लागू हो गया । इस बार जनवरी में फिर से महंगाई भत्ते को बढ़ाने की बात चली थी लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है कि जनवरी में बढ़ें हुए महंगाई भत्ते को मंजूरी कब तक मिलेगी।
31 March को मिल सकती है मंजूरी
उम्मीद तो यही की जा रही है कि 31 मार्च को कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी मिल सकती है । अगर ऐसा हो जाता है तो डीए में 4% का इजाफा हो जाएगा अर्थात जो DA अभी तक 38% था वह 42% हो जाएगा । सरकार महंगाई भत्ते को ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट को देखने के बाद ही बढ़ाती है। दिसंबर तक एआईसीपीआई के सारे आंकड़े सामने आ गए थे जिसमें उम्मीद तो यही की जा रही है कि महंगाई भत्ते को 4% तक बढ़ाया जाएगा। पिछले कुछ समय से aicpi इस प्रकार से बड़ा है
- जनवरी 2020 में यह 125.1 आंकड़े पर था फरवरी में 125 दशमलव हुआ
- मार्च में 126.0 हुआअप्रैल में 127.7 पर पहुंच गया
- मई जून-जुलाई में यह आंकड़ा 129.0 से 129.99 पर पहुंच गया
- अगस्त में यह 131.2 की बढ़त से बड़ा
- सितंबर तक आते-आते यह 131.2 पर पहुंच
- अक्टूबर और नवंबर में 132.5 पर ही स्थित रहा दिसंबर में यह 132.3 पर पहुंचा।
पिछले कुछ समय में AICPI Index में इजाफा देखने को मिला है, उसके आधार पर हम यह कह सकते हैं कि जनवरी में जिस 4% डीए को बढ़ाने की बात की जा रही थी मार्च तक वह फैसला लागू हो जाएगा।
4% महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद कुल DA 42 प्रतिशत हो जाएगा। ₹18000 की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता ₹90,720 का मिलेगा मतलब कि हर महीने ₹720 ज्यादा मिलेंगे ।
DA Increment: कर्मचारियों को मिला साल 2023 में बड़ा तोहफा 4% तक बढ़ाया गया महंगाई भत्ता
सालाना ₹90,720 तक का महंगाई भत्ता कर्मचारियों को मिलेगा
वही सालाना इजाफा देखे तो ₹8,640 का सालाना इजाफा हमें दिखेगा. 38% महंगाई भत्ते के हिसाब से 18,000 की सैलरी पर ₹6840 प्रतिमा महंगाई भत्ता दिया जा रहा था जिसमें ₹8640 का इजाफा हो जाएगा जो बढ़कर ₹7560 पर पहुंच जाएगा. प्रतिमाह ₹7560 के हिसाब से सालाना ₹90,720 तक का महंगाई भत्ता कर्मचारियों को मिलेगा।
वही अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन देखें तो ₹56,900 की बेसिक सैलरी पर 38% के हिसाब से 21,600 बार इस तक का महंगाई भत्ता मिलता था 42% हो जाने पर वह भी ₹23,898 पहुंच जाएगा जिसकी सालाना कैलकुलेशन होगी ₹2,88,778।
इस प्रकार 4% महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को लाभ ही लाभ मिलेगा.