DA Hike PF Interest Announcement News: केंद्र सरकार होली से पहले सरकारी कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और तकरीबन 6.5 करोड़ भविष्य निधि (PF) खाताधारकों को बहुत बड़ी खुशखबरी देने वाली है। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा 22 फरवरी 2023 या एक मार्च को आयोजित होने वाली कैबिनेट की बैठक में DA में बढ़ोतरी की घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही साल 2021-22 में PF के लिए घोषित ब्याज की राशि भी कर्मचारियों के खाते में डाली जाएगी।
Budget 2023 के दौरान PF को लेकर कुछ नियमों में बदलाव किये जाने की घोषणा के बाद से कर्मचारियों को उम्मीद है कि जल्द ही उनके खाते में वित्तीय वर्ष 2022-23 के PF Interest की राशि आ सकती है। उम्मीद की जा रही है कि होली से पहले केंद्र सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्यों को PF पर ब्याज का बड़ा तोहफा दे सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से pf interest से संबंधित कोई ऑफिसियल घोषणा नहीं की गयी है।

जानें क्या हैं PF Withdrawal New Rules
- जैसे कि आप जानते होंगे कि केंद्र सरकार ने 1 फरवरी 2023 को देश का आम बजट पेश करते हुए PF Rules में कुछ बदलाव किये थे, जिनमें EPF के पैसों की निकासी से संबंधित नियम शामिल थे।
- नए नियमों के अनुसार, अब PF Account में जमा पैसों को निकालने पर TDS में 30% से घटाकर 20% की कटौती जाएगी।
- केंद्र सरकार के इस निर्णय से उन सभी PF खाताधारकों को लाभ मिलेगा जिनका PAN Card उनके पीएफ खाते में अपडेटेड नहीं है।
- जानकारी के लिए बता दें कि अगर किसी का PAN Card , EPFO के रिकॉर्ड में अपडेट नहीं होता है, तो उन्हें अभी तक पैसे निकालने पर 30% की दर से TDS का भुगतान करना होता था, लेकिन अब उन्हें केवल 20% TDS का ही भुगतान करना होगा। इसके साथ ही अगर कोई खाताधारक 5 साल के अंदर खाते से पैसे निकलता है, तो फिर उस पर TDS की कटौती होती है।
- जानकारी के लिए बता दें कि किसी कर्मचारी के वेतन से 12% की कटौती EPF खाते के लिए की जाती है। जिसमें से एम्प्लॉयर की तरफ से कर्मचारी के वेतन में की गई कटौती का 8.33% EPS (कर्मचारी पेंशन योजना) में और 3.67% EPF में जमा होता है।
जानें EPF Balance Check करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट जो इस प्रकार है, पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद आपको ‘Our Services’ के अंतर्गत ‘For Employees’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको ‘Member Passbook’ के विकल्प पर क्लिक करके, अपना Username (UAN), Password और स्क्रीन पर दिया गया Captcha कोड भरकर लॉगिन करना होगा।
- उसके बाद स्क्रीन पर खुले पेज पर आपको कुछ Member ID’s दिखाई देगी, जिसमें से आपको संबंधित Member ID पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको ‘Pension Contribution’ कॉलम के अंतर्गत कर्मचारी द्वारा योगदान की गई कुल पेंशन राशि दिखाई देगी।
- अंत में आप स्क्रीन पर दिख रहे बैलेंस स्टेटमेंट को डाउनलोड करके उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख सकते हैं।
जानें UMANG App के माध्यम से Balance Check करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको UMANG App को ओपन करना होगा।
- इसके बाद आपको ‘EPFO’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको ‘Employee Centric Services’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब स्क्रीन पर खुले पेज पर आपको ‘View Passbook’ के विकल्प पर क्लिक करके अपना UAN और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
- उसके बाद आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP रिसीव होगा और फिर आप अपने पीएफ का बैलेंस चेक कर पाएंगे।