Delhi Nursery Admission Merit List [2nd]: दिल्ली नर्सरी एडमिशन की दूसरी लिस्ट, करें चेक

Delhi Nursery Admission Merit List [2nd]: दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी और कक्षा एक में दाखिले के लिए आज दूसरी सूची (second list for admission in delhi school) जारी की जाएगी। इन स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है।

दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में दाखिले के लिए EWS और DG श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए गाइडलाइन जारी की है। जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू होने जा रही है और अंतिम तारीख 25 फरवरी 2023 है।

Delhi Nursery Admission Merit List
Delhi Nursery Admission Merit List [2nd]: दिल्ली नर्सरी एडमिशन की दूसरी लिस्ट, करें चेक

delhi nursery admission 2023 24 Second Merit List Overview

रजिस्ट्रेशन 1 दिसंबर 2022 से शुरू
आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2022
अपलोड किए गए अंक13 जनवरी 2023
पहली चयन सूची जारी20 जनवरी 2023
दूसरी चयन सूची जारी6 फरवरी 2023
शंकाओं का समाधान8 से 14 फरवरी 2023
स्कूल में प्रवेश की अंतिम तिथि17 मार्च 2023

computerized draw के जरिए प्रवेश

प्रवेश लेने वाले छात्रों के माता-पिता आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। computerized draw के जरिए प्रवेश दिया जाएगा। यह ड्रॉ 3 मार्च को निकाला जाएगा। स्कूलों में नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में दाखिले के लिए आज दूसरी सूची जारी की जाएगी। दिल्ली नर्सरी स्कूल एडमिशन की दूसरी मेरिट लिस्ट (second merit list of Delhi Nursery School Admission) आज यानी 06 फरवरी 2023 सोमवार को जारी की जाएगी.

1st merit list 20 जनवरी को जारी की गई थी।

दिल्ली में सत्र 2023-24 के लिए nursery admission की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू हो गई है। first merit list 20 जनवरी को जारी की गई थी। इस बार 17 सौ से अधिक विद्यालयों में करीब सवा लाख सीटों पर प्रवेश होना है। आज यानी छह फरवरी को अगर सीटें बची रहीं तो दाखिले के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट भी जारी हो सकती है। अभिभावकों को कोई परेशानी हो तो 7 से 14 फरवरी तक स्कूल के प्रिंसिपल से संपर्क कर सकते हैं.

Pension Latest Update: अब आखिरी वेतन का आधा होगी Old Pension; यदि 10 वर्ष की नियमित सेवा पूरी नहीं की तो NPS विकल्प

DA Increment: कर्मचारियों को मिला साल 2023 में बड़ा तोहफा 4% तक बढ़ाया गया महंगाई भत्ता

Bank of Baroda Personal Loan 2023: चुटकियों में लोन पास – ऐसे भरें आवेदन फॉर्म

Delhi Nursery Admissions 2023: ऐसे चेक करें दूसरी मेरिट लिस्ट

  • स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिख रहे delhi nursery admission second merit list link पर क्लिक करें.
  • इसके बाद सूची के माध्यम से अपने बच्चे का आवश्यक विवरण भरें।
  • प्रोसेस पूरा करने के बाद इसे डाउनलोड कर लें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट अपने पास रख लें.

Age Criteria For Nursery Online Admission 2023 Delhi

Age Criteria For Nursery Class

Minimum Age- 3 years old
Maximum Age- 4 years old

Age Criteria For KG Class

Minimum Age 4 years old
Maximum Age- 5 years old

Age Criteria For First Class

Minimum Age- 5 years old
Maximum Age- 6 years old

apply online for Nursery Admission 2023-24 Delhi

सभी माता-पिता Delhi Govt Schools KG, Nursery & 1st Grade Admission 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा दर्ज सभी विवरण सही होने चाहिए। यदि अधिकारियों को कोई गलत जानकारी मिलती है, तो आपका आवेदन पत्र अस्वीकार कर दिया जाएगा।

  • सबसे पहले आपको एक आधिकारिक वेबसाइट यानि www.dustud.nic.in खोलनी होगी।
  • उसके बाद EWS Admission link पर क्लिक करें।
  • अब पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • सभी आवश्यक विवरण सही ढंग से और ध्यान से भरें।
  • इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • साथ ही, भविष्य में इस्तेमाल के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट भी ले लें।

कर्मचारियों की Retirement Age में वृद्धि साथ ही Pension में भी इजाफ़ा

Mahila Samman Bachat Patra: ज्यादा ब्याज और टैक्स छूट स्कीम, 2 लाख पर 7.5% ब्याज

Required Documents For Delhi Nursery Admission 2023-24

  • माता-पिता के नाम जारी राशन कार्ड।
  • बच्चे या उसके माता-पिता का Domicile certificate
  • Voter I-Card माता या पिता का।
  • बिजली का बिल या माता-पिता के नाम पर कोई पता प्रमाण।
  • माता पिता का आधार कार्ड
SSCNR

Leave a Comment