(5 मिनट में) Digital Loan Without Cibil Score: अपना CIBIL Score ऐसे करें चेक

Digital Loan Without Cibil Score | 50,000 loan without cibil score | nbfc loan without cibil | salary advance loan without cibil check | small loan without cibil | urgent loan for cibil defaulters | instant loan without credit check in india | mobile loan without cibil score | personal loan without cibil and income proof

Digital Loan Without Cibil Score: आज का यह लेख हम उन सभी लोगों के लिए लेकर आए हैं जो लोन लेना चाहते हैं और लोन लेने से पहले अपना cibil score देखना चाहते हैं । आपकी जानकारी के लिए बता दें कोई भी बैंक और कोई भी फाइनेंसियल एजेंसी बिना cibil score देखे आपको किसी प्रकार का लोन नही देती।credit score का मतलब है क्रेडिट मॉनिटरिंग सिस्टम जिससे कि आपकी उधार लेने की पात्रता पता चलती है।  सिविल स्कोर 3 अंकों वाली एक संख्या होती है इसे credit rating एजेंसी द्वारा रेट किया जाता है।

भारत में CIBIL SCORE 2000 में आया और अब वह एक लंबी दूरी तय कर चुका है । आज के परिवेश में (Digital Loan) Cibil Score फाइनेंस नेशन बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।  सिबिल  के माध्यम से फाइनेंशियल मार्केट और ज्यादा पारदर्शक,कंसिस्टेंट औऱ रेगुलेटेड हो जाता है। सिविल स्कोर से लोगों में फाइनेंसियल इंस्टिट्यूशन के प्रति भरोसेमंद सोच बनती है जिससे कि लोग लोन लेने से पहले रिस्क और उसके प्रभाव के बारे में जान सकते हैं ।

Intraharyana

Mudra Loan PNB: 10 लाख़ तक लोन तुरंत, आवेदन ऐसे करें

भारत में कई ऐसी सिविल स्कोर एजेंसियां हैं जो फ्री में credit score ऑनलाइन चेक करके देती है। खुद RBI क्रेडिट इनफॉरमेशन कंपनीज को रेगुलेट करती है, जिससे कि बैंक आसानी से निर्धारित कर पाती है कि किस व्यक्ति को लोन देना है और किसे नहीं । जिन व्यक्तियों का सिबिल स्कोर ठीक नहीं होता उन्हें लोन नहीं दिया जाता।

आइए जानते हैं cibil score की संख्या कितनी होती है

cibil score range 300 से 900 के बीच की होती है । जितना ज्यादा रेंज होता है उतना अच्छा आपका क्रेडिट हिस्ट्री माना जाता है। 750 से लेकर 900 तक के सिविल स्कोर को सबसे बेहतरीन सिविल स्कोर माना जाता है । ऐसे व्यक्ति को Digital Loan देने से कोई भी बैंक या कोई भी फाइनेंस कंपनी मना नहीं करती ।

350 से 300 के रेंज वाले सिविल स्कोर को ससे bad cibil score माना जाता है।  ऐसे लोगों की लोन की एप्लीकेशन आमतौर पर खारिज कर दी जाती है।

Urgent 5 Lakh Online Loan: ऐसे करोगे अप्लाई, तो 100 % मिलेगा पैसा

यहां मिलता है आपको 12.99 प्रतिशत तक का सुपर ब्याज वह भी केवल 3 महीने के लॉक इन पीरियड में

अपना CIBIL Score ऐसे करें चेक

यदि आपको सिबिल स्कोर चेक करना है तो आप निम्नलिखित स्टेप्स अपनाकर अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं

  • इसके लिए सबसे पहले आपको cibil score check करने की free website पर जाना होगा ।
  • इसके पश्चात आपको मांगे गए फॉर्म फिल करने होंगे जहां आपको अपनी सारी बेसिक जानकारी भरनीहोगी ।
  • सारी जरूरी जानकारी भरने के पश्चात आपको अपनी पेन डिटेल भरनी होगी। याद रखिए आपकी पेन डिटेल्स एकदम सही होनी चाहिए।
  • पैन डिटेल्स भरने के पश्चात आपको लोन और क्रेडिट के विषय में कुछ सवाल पूछे जाएंगे जिसके जवाब आपको देने होंगे । याद रखिएगा यह जवाब सत्यापित और वेरीफाइड जवाब होने चाहिये।
  • सारी जरूरी डिटेल भरने  के बाद आपका cibil score calculate किया जाता है और इसके आधार पर आपकी credit report तैयार की जाती है ।
  • इस प्रकार आप यह credit score देख कर निर्धारित कर सकते हैं कि आप किसी बैंक किया फाइनेंसियल एजेंसी से लोन लेने के लायक है या नहीं।

CIBIL Score कैसे कैलकुलेट किया जाता है?

  • CIBIL Score की कैलकुलेशन बेसिस आपकी क्रेडिट हिस्ट्री द्वारा होती है।
  • आपके द्वारा लिए गए सारे लोन आपके पैन नंबर में रजिस्टर होते हैं तथा इसके अलावा आपकी सारी credit history सरकार के पास होती है।
  • सिबिल स्कोर चेक करने से पहले आपको यह सारी जानकारी फॉर्म में भरनी होती है।
  • आपके द्वारा उपलब्ध कराई जानकारी तथा सरकार के द्वारा पहले से ही मौजूद जानकारी की सिबिल ट्रांजूनियन स्कोर  द्वारा गणना की जाती है।
  • इसके पश्चात आपकी credit report तैयार होती है।

BOB Loan: 5 लाख़ तुरंत खाते में, आवेदन ऐसे करें

UP Free Boring Yojana 2023: मात्र 7 दिन में लगवाएं निःशुल्क बोरिंग, आवेदन शुरू

sscnr

Leave a Comment