60 सेकंड में पाएं 2,00,000 तक का Digital Personal Loan ऑनलाइन घर बैठे

Digital Personal Loan: दोस्तों जैसा कि हम आजकल अपने सारे काम लगभग अपने फोन से डिजिटल माध्यम से करते हैं।  जिस काम को करने में हमें पहले घंटों लगते थे आजकल वही काम हम एक पलक झपकते ही कर लेते हैं।  इसी कड़ी में लोन सर्विस जैसी सुविधाएं भी डिजिटली आसान हो गई है। आज की तारीख में यदि आपको लोन चाहिए तो आप डिजिटल पर्सनल लोन ऑनलाइन माध्यम से ले सकते हैं। यह लोन आपको घर बैठे चुटकियों में मिल जाता है ।

आइए जानते हैं डिजिटल लोन के बारे में विस्तार से

 डिजिटल लोन पर्सनल ऑनलाइन लोन है। यह पूरी तरह से सुरक्षित लोन है। इस लोन को लेने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होती यह आपको आपके फोन के माध्यम से आसानी से घर बैठे ही उपलब्ध हो जाता है। इस लोन को लेने के लिए आपको किसी पेपरवर्क की भी आवश्यकता नहीं होती । यह लोन आप अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से ले सकते हैं ।आज के समय में लगभग सारी नॉनफाइनेंशियल कंपनी यहां तक कि बैंक भी प्री अप्रूव्ड लोन ऑफर उपलब्ध करा रहे हैं । यह ऑफर एक प्रकार का डिजिटल पर्सनल ऑनलाइन लोन लेने का ही तरीका है जहां आपको बिना किसी दस्तावेज़ के चुटकियों में लोन उपलब्ध कराया जाता है।

Digital-Personal-loan-Online
Digital-Personal-loan-Online

18 महीने के DA Arrear पर बड़ा अपडेट! डेट हुई कंफर्म, 3 किस्तों में आएँगे 2 लाख़ 18 हज़ार

UPSC CDS 2 2023: आर्मी ऑफिसर बनने का लास्ट मौका, 100 रुपये में भरें Form, लास्ट डेट नज़दीक

आइए आपको बताते हैं डिजिटल व्यक्तिगत ऋण के लाभ

  • डिजिटल लोन का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको इसमें किसी भी पेपर वर्क की जरूरत नहीं पड़ती और ना ही किसी भागदौड़ को करने की।
  •  यह लोन आप अपने घर बैठे आराम से फोन की मदद से ले सकते हैं।
  •  इनको आप जब चाहे तब अपनी आवश्यकतानुसार ले सकते हैं ।
  • डिजिटल पर्सनल लोन में ₹200000 तक का लोन आसानी से उपलब्ध हो जाता है और उसको भुगतान के लिए 24 महीने तक का समय दिया जाता है ।
  • इसमें आपको किसी दस्तावेज को प्रोड्यूस करने की जरूरत नहीं होती।
  •  इसमें केवल केवाईसी कराकर आप आसानी से लोन ले सकते हैं ।
  • इसमे किसी प्रकार की जॉइनिंग फीस या ब्लू प्रिंट फीस या किसी भी भुगतान को देने की आवश्यकता नहीं होती ।
  • यह लोन हंड्रेड परसेंट डिजिटल आधारित लोन होता है यदि आप इस लोन का भुगतान समय से पहले करते हैं तो इसके लिए भी आपको किसी प्रकार की एक्स्ट्रा भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती ।

आइए अब आपको इस लोन के कुछ नुकसान भी बताते हैं

  • जैसा कि हमने आपको बताया यह लोन -digital माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है जिसमें किसी प्रकार भी पेपर वर्क की जरूरत नहीं होती इसीलिए यह लोन अन्य लोगों की अपेक्षा काफी महंगा होता है।
  •  इस लोन का ब्याज दर करीब 36% या उससे अधिक भी हो सकता है ।
  • आपने जाना की डिजिटल पर्सनल लोन ₹200000 तक का लोन उपलब्ध कराता है परंतु यदि आप पहली बार इस लोन को ले रहे हैं तो आपको शुरू में काफी कम रकम का लोन दिया जाएगा उदाहरण के तौर पर केवल 5000 से ₹10000 तक का ही लोन दिया जाएगा। यदि इस लोन का भुगतान आपने समय पर किया तो धीरे-धीरे आपकी लोन की सीमा बढ़ती जाती है।
  •  इसके अलावा क्योंकि यह लोन डिजिटल ही उपलब्ध होता है तो इसका भुगतान समय पर करना जरूरी है।
  •  यदि आपने समय पर भुगतान नहीं किया या इस लोन को चुकाने में थोड़ी देर की तो वसूली के लिए आपके पास ढेर सारे कॉल आ सकते हैं।

डिजिटल लोन लेने के लिए पात्रता

  •  डिजिटल लोन लेने के लिए आवेदक का भारत का नागरिक होना जरूरी है
  •  आवेदक के पास में उसकी मंथली आय का सोर्स होना जरूरी है ।
  • आवेदक के पास में आधार नंबर होना आवश्यक है तथा उसके पास में मोबाइल फोन और इंटरनेट की आवश्यकता होती है ।
  • आवेदक की उम्र 21 से 56 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
  • आवेदक का अपना एक सेविंग खाता होना चाहिए ।

OPS vs NPS: नई पेंशन स्कीम होगी रद्द, पुरानी पेंशन स्कीम होगी लागु, सरकार ने शुरू की प्रक्रिया

Rs 75 Coin: आज होगा 75 रुपये का सिक्का जारी? वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी

डिजिटल पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

डिजिटल लोन के लिए

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ऑनलाइन सेल्फी
  • लोन एग्रीमेंट को ऑनलाइन साइन करने के लिए आधार ओटीपी की जरूरत होती है।

आइए आपको डिजिटल पर्सनल लोन उपलब्ध कराने वाले कुछ app के बारे में बताते हैं

जीजी लोन एप : यह लोन एप्प आपको  50000 तक का पर्सनल लोन घर बैठे उपलब्ध कराता है।

 क्रेडिटबी लोन एप : इस लोन एप्पमदद से आप दो लाख से ज्यादा का लोन  पा सकते हैं।

 इसके लिए आपको केवाईसी करने की जरूरत होगी ।

स्मार्टकोइन लोन एप :  इस लोन एप्प की मदद से भी आप पर्सनल लोन सुविधा अनुसार पा सकते हैं ।

लेजी पे लोन एप  : इस लोन एप से आपको पेलेटर लोन  के साथ-साथ पर्सनल लोन भी मिल जाता है यहां आपको केवाईसी डॉक्यूमेंट के साथ बैंकडॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है ।

पेमी लोन : इस लोन एप्प से आप ₹200000 तक का पर्सनल लोन आसानी से पा सकते हैं ।

Creditzi लोन एप्प : इस लोन एप्प से भी आप 2 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

इस प्रकार ऊपर दी हुई कुछ एप्स डिजिटल पर्सनल लोन उपलब्ध कराने की आसान ऐप्स है जिनका उपयोग आप डिजिटल पर्सनल लोन लेने के लिए कर सकते हैं।

बैंक FD कराने वालों के लिए अच्छी खबर, ये बैंक FD पर दे रहे 10% ब्याज, सीनियर सिटीजंस को बंपर फायदा

EPFO PF Interest Rate Hiked: 6 करोड़ लोगों को बड़ा तोहफा, EPFO ने फ़िर बढ़ाया PF पर ब्याज

sscnr

Leave a Comment