Install Solar Device : लगवाएं 443 में सोलर डिवाइस, जिंदगी भर बिजली फ्री

Install Solar Device: बिजली हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमें हर चीज के लिए बिजली की जरूरत होती है। लेकिन बिजली का बिल सबसे ज्यादा टेंशन देता है. अगर आप भी इस चीज को लेकर टेंशन ले रहे हैं तो परेशान न हों।

आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आपको एक रुपये का भी बिजली बिल नहीं देना पड़ेगा। सौर ऊर्जा से चलने वाले गैजेट्स कई तरह से बाजार में आ चुके हैं। इन गैजेट्स का इस्तेमाल आप घर पर भी कर सकते हैं। इनकी कीमत इतनी सस्ती है कि आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे। क्या है ये Solar Device प्रोडक्ट आइए जानते हैं…

Solar Device

Waterproof Fence Solar Light Lamp

हम Waterproof Fence Solar Light Lamp की बात कर रहे हैं। यह एक बेहतरीन उत्पाद है। यह सूर्य की ऊर्जा लेकर बिजली का उत्पादन करता है। यह एक स्वचालित सौर ऊर्जा चालित प्रकाश है जिसे आप अपने घर में कहीं भी उपयोग कर सकते हैं।

इसका वजन बहुत हल्का है और यह पूरी तरह से स्वचालित है। क्‍योंकि इसमें लाइट सेंसर लगे होते हैं। अंधेरा होते ही लाइटें अपने आप जलने लगती हैं। इसमें एक बैटरी और एक solar panel भी होता है, जो सूर्य के प्रकाश को संग्रहित करता है।

कीमत भी बहुत कम

इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन बाजार से खरीदा जा सकता है. यदि आप इसे ऑफलाइन नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो आप इसे Amazon से प्राप्त कर सकते हैं। इस solar light का नाम है Hardoll LED Waterproof Fence Solar Light Lamp और खास बात यह है कि Amazon पर इसकी कीमत 443 रुपये है।

प्रकाश आने पर स्वचालित रूप से बंद हो जाएगा

अंधेरा होने पर यह अपने आप चालू हो जाएगा और प्रकाश होने पर यह बंद भी हो जाएगा। यानी आपको बार-बार ऑन और ऑफ करने की जरूरत नहीं होगी. 6 घंटे के चार्ज में इसे 18 घंटे तक चलाया जा सकता है।

SSCNR

Leave a Comment