EPFO E-Passbook Download: अपने मोबाइल फोन से बैंक बैलेंस चेक करे

uan login | epf passbook | epfo login | member passbook | epf balance check | pf passbook online

EPFO E-Passbook Download: अब आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन की सहायता से अपना EPFO अकाउंट चेक कर सकते हैं. पहले खाताधारकों को अपने अकाउंट से संबंधित सूचनाएं प्राप्त करने के लिए और बैलेंस चेक करने के लिए EPFO ऑफिस जाना पड़ता था. हालांकि यह सुविधा अब भी उपलब्ध है. लेकिन ग्राहकों को सहायता प्रदान करने के लिए विभाग ने EPF e Passbook लॉन्च करी है.

इसके माध्यम से सभी खाताधारक अपने मोबाइल फोन से या कंप्यूटर की सहायता से घर बैठे ही EPF Balance Check कर सकते हैं. अगर आपका भी EPFO के अंतर्गत अकाउंट ओपन है तो यह लेख आपके लिए भी काफी महत्वपूर्ण है. यहां हमने Step by Step तरीके से EPFO E-Passbook Download/ Check करने की विधि बताइए है. इसलिए आप यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.

EPFO ePassbook

EPFO E-Passbook Download

एम्पलाइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालक संगठन है. इसके माध्यम से लाखों की संख्या में सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारी अपने भविष्य के लिए पैसा इकट्ठा करते हैं. हर महीने अपनी सैलरी में से थोड़ा पैसा कर्मचारी अपने PF अकाउंट के अंदर जमा कराते हैं. इसके बाद रिटायरमेंट के समय कर्मचारियों को इसी पैसे को पेंशन के रूप में रिटर्न किया जाता है. इससे वृद्धावस्था में कर्मचारियों को अपना जीवन बिताने के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त होती रहती है.

लेकिन PF अकाउंट मैनेज करना थोड़ा मुश्किल है. इसके लिए आपको समय-समय पर अपने बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त होती है नहीं चाहिए. इसके लिए लोग अक्सर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के ऑफिस में जाकर संपर्क करते हैं. इसके पश्चात कर्मचारी उन्हें उनके बैंक अकाउंट डिटेल्स बताते हैं. लेकिन यह काफी लंबी प्रक्रिया है. इसमें वक्त और एनर्जी दोनों ही ज्यादा खर्च होते हैं. ऐसे में अपने यूजर्स को ऑनलाइन माध्यम से बैंक अकाउंट चेक करने के लिए EPFO द्वारा EPFO E-Passbook Download  की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इसके माध्यम से आप बिना किसी विभाग में संपर्क करें अपने मोबाइल फोन से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं.

CBSE CTET Answer Key 2023 जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक, देखे परिणाम की तारीख

PM Kisan Tractor Subsidy: नया ट्रेक्टर खरीदने पर सरकार दे रही है 50% सब्सिडी, जानें डिटेल

Check EPFO Balance Online 

इस सुविधा का उपयोग वे सभी कर्मचारी कर पाएंगे जिन्होंने EPF संगठन में अपना अकाउंट ओपन कर रखा है. अपने सभी यूजर्स को EPFO द्वारा UAN (Universal Account Number) दिया जाता है. इसी की सहायता से आप अपना EPFO E-Passbook Download कर सकते हैं. इसलिए इस सुविधा का उपयोग करने के लिए आपके पास UAN नंबर और पासवर्ड होना चाहिए. वेबसाइट के माध्यम से EPFO e Passbook check करने के लिए आप इस प्रक्रिया को फॉलो करें

  • यूज़र से सबसे पहले EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. आप इस लिंक को क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे. https://www.epfindia.gov.in/ 
  • इसके बाद आपको सर्विसेस के लिंक पर क्लिक करना होगा. यहां आप for employees पर क्लिक करिए.
9QTCR6bJ rh2NwNOWdgbt7yJD5ZHwwO2m OLMAFCyfHeoU9vpcuqjY4LaxGlxl8yq5XPnw6UZtgmCAHSUiQLcjAF3Cd2SWame1IuSWDxMSkYZ4ZhJiVoKTmpIBGxKHRVXoc4vbXZEhY4bJIrR
  • इसके बाद आपके सामने बहुत सारे लिंक दिखाई देंगे जहां आपको Member passbook के लिंक पर क्लिक करना होगा
  • इस प्रकार अब आपको स्क्रीन पर सबसे पहले अपना UAN नंबर लिखना होगा. इसके बाद आप अपना पासवर्ड लिखिए.
  • पासवर्ड को लिखने के बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक करें. इस प्रकार आपकी स्क्रीन पर आपका EPFO अकाउंट ओपन हो जाएगा जिसमें आपके बैंक बैलेंस के सारे जानकारी उपलब्ध होगी. आप इस e Passbook को अपने सिस्टम में सेव भी कर सकते हैं.

EPFO E-Passbook Download Using Mobile App

अगर आप वेबसाइट का उपयोग करने में सहज महसूस नहीं कर रहे तो आप मोबाइल एप्लीकेशन का प्रयोग करके भी आसानी से अपने फोन में पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया फॉलो करनी होगी:

  •  सबसे पहले आप भारत सरकार द्वारा संचालित UMANG मोबाइल एप्लीकेशन को प्ले स्टोर की माध्यम से अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करें.
  •  इसके बाद आपको यहां पर अपनी जानकारी लिखकर लॉग इन करना होगा.
  • लोगिन करने के बाद आप Search bar के अंदर EPFO लिखें.

NVS Recruitment 2023: 23000 पद, सैलरी -50000 तक , जल्दी करें आवेदन

Employees Retirement News: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, स्वैच्छिक रिटायरमेंट का लाभ, अतिरिक्त 1 लाख भी मिलेंगे

KiuMyofRLiOthynqEksLNLMyd1wHWpSFDcKFue7A5E7LvaybQay20cwqZ6FVNjjReLqEJBsf11YprvF1odBWrQr2MgKPyps3T1NVfnoWzHWpFkBtRV
  • उसके बाद कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी ऑनलाइन सुविधाएं आपके सामने दिखाई देंगी. यहां आपको View Passbook पर क्लिक करना होगा. 
  • अब आपको यहां पर अपना UAN नंबर लिखना होगा.
  •  इसके बाद आपके मोबाइल फोन पर जो कि EPF अकाउंट के साथ लिंक है उस पर विभाग द्वारा OTP मैसेज भेजा जाएगा. इसे स्क्रीन पर लिख दे.
  •  अब आपको अपनी मेंबर आईडी सेलेक्ट करनी होगी और इसके बाद आप आसानी से अपनी Passbook देख सकते हैं और इससे अपने फोन में डाउनलोड भी कर सकते हैं.

इस प्रकार आज के इस लेख में हमने आपको वेबसाइट और मोबाइल फोन दोनों ही माध्यम से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा जारी कर दी गई पासबुक ऑनलाइन माध्यम से EPFO E-Passbook Download करने की प्रक्रिया बताइए है. अगर आपको वेबसाइट पर काम करने में समस्या आती है तो आप मोबाइल फोन में यह पासबुक आसानी से देख सकते हैं. मोबाइल फोन के अंदर EPFO E-Passbook Download करने में कोई समस्या नहीं आती है. 

Employees Good News: गुड न्यूज, कर्मचारियों के खाते में आएंगे 80,000 रूपये

7th pay commission DA बकाया (arrear) की तारीख पक्की: कर्मचारियों को जल्दी मिलेगा दो लाख से ज्यादा का बकाया

SSCNR

Leave a Comment