EPFO Limit Increased: EPFO की बढ़ी लिमिट 75,00,000 कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

EPFO Limit Increased : EPFO का अर्थ है एम्पलाइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन। कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए इस संस्था का गठन  किया गया था । सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन देने के लिए तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाए रखने के लिए ईपीएफओ का गठन किया गया था । 

ईपीएफओ कर्मचारियों को मासिक पेंशन भी देती है अथवा यदि कर्मचारी चाहे तो ईपीएफओ में जमा रकम को एक साथ एकमुश्त भी निकाल सकता है । साथ ही साथ यदि कर्मचारी की असमय मृत्यु हो जाती है तो ईपीएफओ कर्मचारी पर आश्रित लोगों को ₹700000 तक का बीमा देता है।  ईपीएफओ में जो राशि जमा की जाती है, उस पर सरकार सालाना ब्याज देती है यह ब्याज दर 8.1% की होती है। 

EPFO Limit Increased
EPFO Limit Increased: EPFO की बढ़ी लिमिट 75,00,000 कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

कर्मचारियों की Retirement Age में वृद्धि साथ ही Pension में भी इजाफ़ा

Pension Latest Update: अब आखिरी वेतन का आधा होगी Old Pension; यदि 10 वर्ष की नियमित सेवा पूरी नहीं की तो NPS विकल्प

EPFO कैसे काम करता है ?

कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 12% इस ईपीएफओ में जाता है ,इतनी ही रकम नियोक्ता कंपनी भी अपने कर्मचारी के पीएफ खाते में कर्मचारी के नाम से डालती है।  देखा जाए तो कंपनी 12 फ़ीसदी में से 8.33 फ़ीसदी कर्मचारी की ईपीएस में डालती है और 3.67 फ़ीसदी ईपीएफ में डालती है।

हालही में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन , ईपीएफओ की बचत योजना बढ़ाने का विचार कर रहा है। माना जा रहा है कि सेवानिवृत्त बचत योजना के लिए सरकार वेतन सीमा बढ़ा सकती है।  फिलहाल यह सीमा ₹15000 तक है जिसे ₹21000 तक करने का विचार किया जा रहा है। जिन कंपनियों में कर्मचारियों की संख्या 20 से अधिक होती है उन कंपनियों को अपने कर्मचारियों के लिए इपीएफ अकाउंट खोलना पड़ता है।  इसीलिए कर्मचारियों के हित में सरकार यह फैसला जल्द ही लेने वाली है कि बचत सीमा को 15000 से बढ़ाकर ₹21000 कर दिया जाए । 

CIBIL Score Kese Badhayen: टॉप 10 तरीकों से अपना सिबिल स्कोर 900 तक करे

DA Increment: कर्मचारियों को मिला साल 2023 में बड़ा तोहफा 4% तक बढ़ाया गया महंगाई भत्ता

EPFO Limit Increased

समय-समय पर सरकार ने कर्मचारियों के हित में इस बचत सीमा को बढ़ाया है, जैसे कि 1952 में जब योजना शुरू हुई थी तब यह सीमा केवल ₹500 की 196 62 में इसे बदलकर ₹1000 कर दिया गया 1976 में इसे ₹16000 किया गया 1985 में इसे ₹2500 तथा 1990 में ₹3500 किया जो बढ़कर 1994 में ₹5000 हो गई 2001 में आते-आते यह ₹6500 हुई और 2014 से यह ₹15000 हो गई है परंतु अब यह सीमा बढ़ाकर ₹21000 करने का विचार किया जा रहा है । यदि ऐसा हो जाता है तो इस योजना के लाभार्थी उन 75,00,000 कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा । फिलहाल सरकार की तरफ से इस योजना की लिमिट को बढ़ाने की कोई अधिकारी की घोषणा नहीं की गई है फिर भी कयास ये लगाए जा रहे हैं कि इस बचत योजना की सीमा जल्द ही बढ़ाई जाएगी।

PM Scholarship Yojana: लड़की -36000/ सालाना, लड़के-30000 सालाना छात्रवृति, ऐसे करें आवेदन

7th Pay Commission Salary Hike Update: बड़ी खबर! कर्मचारियों के वेतन में 27,000 रुपये की बढ़ोतरी

SSCNR

Leave a Comment