EPFO Passbook Check: Employees Provident Fund Organization ने कर्मचारियों के EPS खातों में ब्याज जमा करने का प्रोसीजर शुरू कर दिया है । इसके चलते EPFO ने सारे कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि इस बार पूरा का पूरा ब्याज खातों में जमा हो जाएगा और इसमें खाता धारक को कोई नुकसान नहीं होगा। EPF ने घोषणा की है कि ग्राहक जल्दी ही अपने खातों में ब्याज का लाभ लेने लगेंगे।
जैसा कि हम सब जानते हैं Employees Provident Fund Organization ने काफी समय से कर्मचारियों के PF Account में ब्याज जमा नहीं किया था। जिसको लेकर वित्त मंत्रालय ने अक्टूबर महीने में संगठन से सवाल जवाब किए थे । जिसमें आदेश के अनुसार 5 अक्टूबर को EPFO ने निर्णय लिया कि बिना किसी रोक रुकावट आगे का ब्याज कर्मचारियों के खातों में जमा होता रहेगा।

8. 10% की ब्याज दर की घोषणा
इसको लेकर EPFO ने अपने सॉफ्टवेयर अपडेट भी कराए मगर फिर भी बीच में कुछ समय तक कोई भी बदलाव दिखाई नहीं दे रहा था। जिसको लेकर कर्मचारियों का रोष बढ़ता जा रहा था। आमतौर पर देखा जाए तो सीबीटी हर वित्तीय वर्ष में EPF Account के लिए ब्याज दर तय करता है। वित्त मंत्रालय द्वारा बाद में ब्याज दर को चेक किया जाता है और इसके बाद इपीएफ ऑर्गेनाइजेशन कर्मचारियों के खातों में ब्याज के अनुसार रकम ट्रांसफर करना शुरू कर देती है।
CIBIL Score Kese Badhayen: टॉप 10 तरीकों से अपना सिबिल स्कोर 900 तक करे
इस साल मार्च में सीबीटी ने EPFO के खातों के लिए 8. 10% की ब्याज दर की घोषणा की हालांकि यह काफी कम है, लेकिन फिर भी बढ़ती हुई महंगाई को देखा जाए तो 8.1% की दर कर्मचारियों के लिए फायदेमंद ही साबित होगी।
जल्द ही कर्मचारियों के खातों में ब्याज ट्रांसफर
पिछले कुछ समय से कर्मचारियों के खातों में EPFO ने किसी भी प्रकार का कोई ब्याज ट्रांसफर नहीं किया है जिसको लेकर वित्त मंत्रालय ने ईपीएफओ से जवाब तलब किया। उसी के चलते ईपीएफओ ने यह घोषणा की है कि जल्द ही कर्मचारियों के खातों में 8.1% के अनुसार ब्याज ट्रांसफर किया जाएगा।
यदि आप भी EPFO के सदस्य हैं और ब्याज का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना स्टेटस देख सकते हैं।
- सबसे पहले आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट इपीएफइंडिया. गवर्नमेंट.इन पर जाना होगा।
- उसके पश्चात डैशबोर्ड के शीर्ष पर उल्लेखित सेवा विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- सेवा विकल्प पर क्लिक करने के बाद में आपको एंप्लाइज का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा ।
- और इसके ऑप्शन को क्लिक करने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
- वहां आपको सर्विस ऑप्शन के अंतर्गत सदस्य पासबुक विकल्प को क्लिक करना होगा।
- सदस्य पासबुक विकल्प को क्लिक करने के पश्चात आपको लॉगइन बॉक्स पर रीडायरेक्ट किया जाएगा ।
कर्मचारियों की Retirement Age में वृद्धि साथ ही Pension में भी इजाफ़ा
NSP Payment Status: यहाँ चेक करें अपना स्कॉलरशिप का पेमेंट स्टेटस
- लॉगइन बॉक्स में आपको अपनी लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड के साथ यूएएन कार्ड की जानकारी देनी होगी साथ ही साथ कैप्चा कोड भरना होगा।
- इसके बाद लॉगिन पर क्लिक करना होगा।
- लॉगिन पर क्लिक करने के बाद में EPS का खाता खुल जाएगा ।
- जहां आपको आप आपके द्वारा किये गये तथा नियोक्ता के द्वारा किये गये अंशदान के साथ-साथ उस पर मिले ब्याज के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी ।
- आप चाहें तो डाउनलोड पासबुक पर क्लिक करके अपनी पासबुक प्रिंट भी कर सकते हैं
SSCNR | Click Here |