Fasal Bima Insurance: सरकार द्वारा फसल बीमा के लाभार्थियों की सूची जारी कर दी गई है. इस सूची के अंदर उन 10 जिलों के किसानों के नाम लिखे गए हैं जिन्हें फसल बीमा योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जाएगा. आपको बता दें कि किसानों को सरकार द्वारा उनकी फसल की भरपाई करने के लिए बीमा सहायता प्रदान की जाती है. राज्य सरकारें अपने किसानों को समय-समय पर इस प्रकार की योजनाएं प्रदान करती है. आज हम जिन फसल बीमा योजना की बात करेंगे उन्हें महाराष्ट्र सरकार द्वारा अपने किसानों को प्रदान किया जा रहा है. यदि आप भी उन लाभार्थी किसानों में शामिल हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यहां आप इन लाभार्थियों के बारे में पड़ेंगे जिन्हें किसान फसल बीमा योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जा रहा है.

Fasal Bima Insurance List
महाराष्ट्र राज्य में 2022 में सितंबर तथा अक्टूबर महीने के बीच भारी वर्षा हुई थी. इस बीच राज्य में कई किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. इस वर्षा के कारण उनकी खेती पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी. सरकार द्वारा ऐसे कोई 10 जिलों की सूची बनाई गई जिनमें किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा. 10 जिलों में लगभग 1200000 से अधिक किसानों को इस योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जाएगा. आपको बता दें कि सरकार इन किसानों को ₹13600 प्रति हेक्टेयर के अनुसार दे रही है. इस प्रकार इन जिलों में किस काम करने वाले किसानों को होने वाले घाटे की भरपाई सरकार कर रही है. यदि आप भी इन जिलों के किसानों में शामिल है तो आप के खाते में भी यह रकम पहुंच जाएगी.
इन जिलों के किसानों को मिलेगा लाभ
सरकार द्वारा जारी कर दी गई मुआवजे की रकम केवल 10 जिलों के किसानों को ही प्रदान की जाएगी. इन जिलों में छत्रपति संभाजी नगर, जालना, परभणी, हिंगोली, नांदेड़, बीड, लातूर, पुणे, सतारा और सोलापुर शामिल है. इसलिए यदि आपका निवास भी इन दिनों में से किसी एक जिला में है तो आपको निश्चित हो जाना चाहिए. आपका जो सितंबर और अक्टूबर के महीने में वर्षा के कारण खेती का नुकसान हुआ था उसकी भरपाई सरकार फसल बीमा योजना के अंतर्गत कर रही है. अब आपको प्रति हेक्टेयर के अनुसार ही नुकसान की भरपाई सरकार अपने खाते से करेगी.
1200 करोड़ से अधिक का बजट
किसानों को उनकी खेती में नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने कुल बारह सौ करोड़ से अधिक का बजट निर्धारित किया है. इस बजट के अंतर्गत सरकार ने प्रत्येक हेक्टर के लिए ₹13600 की मुआवजा राशि निर्धारित करी है. आपको बता दें, सरकार ने यह बजट राज्य आपदा मोचन कोष तथा राज्य सरकार कोष जारी किया है. इसके लिए सरकार ने संभागीय आयुक्त पुणे तथा औरंगाबाद फसल बीमा के द्वारा जारी करी गई बीमा राशि की तरह के अनुसार भुगतान करने के लिए राशि का चयन किया है. आप किसानों को सरकार द्वारा मुश्किल समय में सहायता प्रदान की जा रही है ताकि इससे किसानों के जीवन में आने वाली समस्याओं को समाधान किया जा सके.
कब तक मिलेगा पैसा
फसल बीमा योजना के अंतर्गत सरकार ने जो बीमा राशि निर्धारित करी है उसे लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर किया जाएगा. ट्रांसफर करने के लिए आपको अपने बैंक से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखनी होगी. सरकार के पास सभी किसानों के बैंक डिटेल का आंकड़ा उपलब्ध होता है. इसी आंकड़े के अनुसार सरकार द्वारा किसानों के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे. हालांकि अभी सरकार ने किसानों को फसल बीमा का लाभ प्रदान करने के लिए लाभ प्रदान कर दिया है. लेकिन अभी बैंक खाते में इसकी राशि नहीं पहुंची है. इसके लिए आपको कुछ समय की प्रतीक्षा करनी होगी. कुछ समय के बाद सभी लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में यह सहायक राशि उनकी खेती तथा हेक्टेयर के अनुसार ट्रांसफर कर दी जाएगी. आपको इसकी सूचना बैंक द्वारा मैसेज के माध्यम से भी प्रदान कर दी जाएगी. इसके साथ ही आप लगातार बैंक से संपर्क करके अपने खाते का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.
फसल बीमा योजना का लाभ
Crop Insurance के संबंध में विभिन्न राज्य सरकारी समय-समय पर अपनी तरह अपडेट करती रहती हैं. इन्हीं बीमा की दरों के आधार पर सरकार द्वारा किसानों की खेती की भरपाई की जाती है. जिन किसानों का पंजीकरण सरकार के पास उपलब्ध होता है उन्हें इस योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान करने में प्राथमिकता प्रदान की जाती है. हालांकि सभी किसानों तक सरकार का यह है लाभ पहुंचाने की कोशिश रहती है. ऐसे में यदि आप भी इन 10 जिलों में से किसी एक जिले में रहते हैं या आपका खेत इन जिलों में है तो आपको भी सरकार द्वारा जरूर यह राशि प्रदान कर दी जाएगी. आप इसका इंतजार करें.