केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी ख़ुशख़बरी, बढ़ेगा Fitment Factor, July में बढ़ेगा 3% तक DA

7th Pay Commission Fitment Factor: हाल ही में 3 फरवरी 2023 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने 2024 का बजट पेश किया था। इस बजट से वित्त मंत्री द्वारा जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों का Fitment Factor बढ़ाने की उम्मीद की जा रही है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से साफ नहीं हो रही है कि Fitment Factor Increment कब तक बढ़ेगा लेकिन यह तय है कि July में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मतलब DA जरूर बढ़ेगा। July में बढ़ने वाले DA के आंकड़े अब जल्दी ही सामने आ जाएंगे। इसलिए अलाउंस के बढ़ने का फायदा लगभग एक करोड़ केंद्र कर्मचारी और पेंशनर्स को मिलेगा। 

7th Pay Commission Fitment Factor

जैसा कि बता दे DA हर बार AICPI देखकर ही बढ़ाया जाता है । All India Consumer Price Index वह इंडेक्स है जिससे कि देश में बढ़ रही महंगाई का पता चलता है । बढ़ती हुई महंगाई को देखकर ही कर्मचारियों के DA में वृद्धि  की जाती है। दिसम्बर 2022 मे इसे 34% से 4% और बढ़ाकर 38% किया गया।

July में यह रिवाइज़ किया जाएगा उम्मीद है कि इसको 3% तक और बढ़ाया जाएगा। जिससे 41% हो जाएगा। इसका अर्थ है यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹25000 है तो 3 प्रतिशत के हिसाब से उसकी Salary में हर महीने ₹750 का हो जाएगा और सालाना आधार पर उसकी ग्रॉस सैलेरी ₹9000 हो जाएगी।

7th Pay Commission Fitment Factor
Fitment Factor Increment

सैलरी में होगा 90000 का इजाफ़ा

यदि कैबिनेट अधिकारी को लिया जाए तो उन्हें ₹7500 महीना मिलेगा जिसका अर्थ है उनके वेतन में सालाना ₹90000 का इजाफा हो सकता है। कर्मचारियों को DA Basic Salary पर दिया जाता है। यह महंगाई भत्ता कर्मचारियों के रहने खाने के स्तर को बेहतर बनाने के लिए दिया जाता है

जैसा कि हम सब जानते हैं केंद्र ने अभी कोरोना महामारी के दौरान ही फ्रिज किए गए DA का 18 मई माह का एरियल चुकाया नहीं है. ऐसे में केंद्र सरकार समय रहते DA की दरों में इजाफा कर सकती है । केंद्र सरकार ने 2020 के शुरुआत में यह घोषणा कर दी थी कि इस साल सरकारी कर्मचारियों को DA और DR तथा दूसरे भत्ते नहीं मिलेंगे तब कोविड-19 की आड़ लेकर सरकारी कर्मियों के डीएलबीआर पर रोक लगा दी गई थी. जिससे माना जा रहा है कि लगभग 40,000 करोड रुपए सरकार ने बचा लिए थे.

SBI खाता धारकों को मिली खुशखबरी, बैंक देगा 1500000 तक का Loan, 5 मिनट में Account में ट्रांसफर।

PM Awas Yojana Beneficiary List 2023 – देखें लाभार्थी सूची में अपना नाम

7th Pay Commission: बरसेगा पैसा ही पैसा! जुलाई में सरकारी कर्मचारियों को 2 बड़े तोहफे

अब तक नहीं मिला है 18 महीने का Dearness Allowance

अब तक सरकार ने 18 महीने के DA कर्मचारियों को वापस नहीं दिए हैं। जिससे कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है । तो कयास यही लगाए जा रहे हैं कि अगले कुछ समय में सरकार Dearness Allowance को बढ़ाकर लगभग 41% तक कर देगी जिससे केंद्रीय कर्मचारियों को थोड़ी राहत मिलेगी।

जैसा कि हमने बताया DA, ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट इंडेक्स के आंकड़ों से कैलकुलेट किया जाता है।नवंबर की तुलना में दिसंबर में इसमें हल्की कमी दिखाई दे रही थी, जिसकी वजह से नवंबर में जो एआईसीपीआई 133.3 था वही दिसंबर में 125.0 पर आ गया ।

AICPI के आंकड़े यदि कम हो जाते हैं तो Dearness Allowance को भी कम ही  बढ़ाया जाता है । पहले कयास लगाया जा रहा था कि DA 4% तक बढ़ेगा परंतु AICPI के आंकड़ों में आई कमी की वजह से अब यह उम्मीद लगाई जा रही है कि केवल 3% तक बढ़ाया जाएगा ।  कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि केंद्रीय कर्मचारियों के DA अर्थात महंगाई भत्ते को July महीने में 3% तक बढ़ाया जा सकता है ।

SSCNR

Leave a Comment