केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी ख़ुशख़बरी: बढ़ेगा Fitment Factor ,मार्च में बढ़ेगा 3 % तक DA

Fitment Factor Increment: हाल ही में 3 फरवरी 2023 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने 2024 का बजट पेश किया था। इस बजट से वित्त मंत्री द्वारा जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों का Fitment Factor बढ़ाने की उम्मीद की जा रही है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से साफ नहीं हो रही है कि फिटमेंट फैक्टर कब तक बढ़ेगा लेकिन यह तय है कि मार्च में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मतलब DA जरूर बढ़ेगा। मार्च में बढ़ने वाले DA के आंकड़े अब जल्दी ही सामने आ जाएंगे। इसलिए अलाउंस के बढ़ने का फायदा लगभग एक करोड़ केंद्र कर्मचारी और पेंशनर्स को मिलेगा। 

Fitment Factor Increment
केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी ख़ुशख़बरी: बढ़ेगा Fitment Factor ,मार्च में बढ़ेगा 3 % तक DA

EPFO Limit Increased: EPFO की बढ़ी लिमिट 75,00,000 कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

KVS Admit Card 2023: जारी हुए नए निर्देश, तुरंत जानना जरुरी

Fitment Factor Increment

जैसा कि बता दे महंगाई भत्ता हर बार AICPI देखकर ही बढ़ाया जाता है । ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट्स इंडेक्स वह इंडेक्स है जिससे कि देश में बढ़ रही महंगाई का पता चलता है । बढ़ती हुई महंगाई को देखकर ही कर्मचारियों के DA में वृद्धि  की जाती है। दिसम्बर 2022 मे इसे 34% से 4% और बढ़ाकर 38% किया गया।

मार्च में यह रिवाइज़ किया जाएगा उम्मीद है कि इसको 3% तक और बढ़ाया जाएगा। जिससे 41% हो जाएगा। इसका अर्थ है यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹25000 है तो 3 प्रतिशत के हिसाब से उसकी सैलरी में हर महीने ₹750 का हो जाएगा और सालाना आधार पर उसकी ग्रॉस सैलेरी ₹9000 हो जाएगी।

सैलरी में होगा 90000 का इजाफ़ा

यदि कैबिनेट अधिकारी को लिया जाए तो उन्हें ₹7500 महीना मिलेगा जिसका अर्थ है उनके वेतन में सालाना ₹90000 का इजाफा हो सकता है। कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बेसिक सैलेरी पर दिया जाता है। यह महंगाई भत्ता कर्मचारियों के रहने खाने के स्तर को बेहतर बनाने के लिए दिया जाता है

जैसा कि हम सब जानते हैं केंद्र ने अभी कोरोना महामारी के दौरान ही फ्रिज किए गए DA का 18 मई माह का एरियल चुकाया नहीं है. ऐसे में केंद्र सरकार समय रहते DA की दरों में इजाफा कर सकती है । केंद्र सरकार ने 2020 के शुरुआत में यह घोषणा कर दी थी कि इस साल सरकारी कर्मचारियों को DA और DR तथा दूसरे भत्ते नहीं मिलेंगे तब कोविड-19 की आड़ लेकर सरकारी कर्मियों के डीएलबीआर पर रोक लगा दी गई थी. जिससे माना जा रहा है कि लगभग 40,000 करोड रुपए सरकार ने बचा लिए थे.

Pension Latest Update: अब आखिरी वेतन का आधा होगी Old Pension; यदि 10 वर्ष की नियमित सेवा पूरी नहीं की तो NPS विकल्प

Teachers Jobs: 38000 शिक्षकों की होगी नियुक्ति, 4500000 युवाओं को मिलेगा शिक्षण योजना का लाभ 

अब तक नहीं मिला है 18 महीने का DA

अब तक सरकार ने 18 महीने के DA कर्मचारियों को वापस नहीं दिए हैं। जिससे कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है । तो कयास यही लगाए जा रहे हैं कि अगले कुछ समय में सरकार डियरनेस एलाउंस को बढ़ाकर लगभग 41% तक कर देगी जिससे केंद्रीय कर्मचारियों को थोड़ी राहत मिलेगी।

जैसा कि हमने बताया DA, ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट इंडेक्स के आंकड़ों से कैलकुलेट किया जाता है।नवंबर की तुलना में दिसंबर में इसमें हल्की कमी दिखाई दे रही थी, जिसकी वजह से नवंबर में जो एआईसीपीआई 133.3 था वही दिसंबर में 125.0 पर आ गया ।

AICPI के आंकड़े यदि कम हो जाते हैं तो डियरनेस अलोवेन्स को भी कम ही  बढ़ाया जाता है । पहले कयास लगाया जा रहा था कि DA 4% तक बढ़ेगा परंतु एआईसीपीआई के आंकड़ों में आई कमी की वजह से अब यह उम्मीद लगाई जा रही है कि केवल 3% तक बढ़ाया जाएगा ।  कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि केंद्रीय कर्मचारियों के DA अर्थात महंगाई भत्ते को मार्च महीने में 3% तक बढ़ाया जा सकता है ।

Railway में निकली Bumper Bharti: 61058+ Posts, 10/12/ ITI सभी छात्र जल्दी करे आवेदन, अंतिम तिथि नजदीक

BRO Recruitment 2023: BRO GREF Recruitment 2023 Notification 567 Post Offline Form

SSCNR

Leave a Comment