Floating Solar Panel: आज के दौर में ऊर्जा का उत्पादन करने के लिए नए Renewable Energy Sources को अपनाया जा रहा है. हम अक्सर शहरों में या सरकारी इमारतों पर. अथवा खेतों में Solar Panel के माध्यम से बिजली बन के देखते हैं. इसके अतिरिक्त पवन चक्की का प्रयोग करके भी बिजली बनाई जाती है. लेकिन इन सभी tools को हमें जमीन के एक बड़े क्षेत्र पर स्थापित करना पड़ता है. इसलिए अब सोलर पैनल लगाने के लिए एक नई विधि का प्रयोग किया जाने लगा है. अब अधिकतर लोग Floating Solar Panel (तैरते हुए सोलर पैनल) भी लगाने लगे हैं. क्या आपने भी कभी इस प्रकार के solar पैनल के बारे में सुना है? आज हम आपको इसी के विषय में विस्तार से बताएंगे.

Floating Solar Panel
सोलर पैनल का उपयोग सूरज की ऊर्जा को बिजली में परिवर्तित करने के लिए किया जाता है. सोलर पैनल लगाने के लिए हमें एक ऐसी जगह की जरूरत होती है जहां पर बहुत ज्यादा धूप आती हो तथा एक बड़ा स्थान हो. इसलिए हमें कई बार जगे की तंगी की वजह से सोलर पैनल लगाना भारी पड़ जाता है. लेकिन अब तकनीक में तेजी से आने वाले बदलाव के कारण हम समुंदरी सता के ऊपर भी solar panel लगा सकते हैं. आपको बता दें कि इस विधि के अनुसार समुद्र की सतह के ऊपर एक तैरती हुई परत बिछाई जाती है. इसके बाद इसके ऊपर solar panel install किए जाते हैं. इस तरह सोलर पैनल जमीन पर न लगकर समुद्री सतह पर लगाए जाते हैं. इससे उन्हें पर्याप्त ऊर्जा मिल जाती है जिसे वह विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर सकते हैं.
Install Solar Device : लगवाएं 443 में सोलर डिवाइस, जिंदगी भर बिजली फ्री
Solar Rooftop Subsidy 2023: सिर्फ 500 रुपये मे लगा सकेंगे सोलर पैनल, ऑनलाईन आवेदन शुरू
Floating Solar Panel का भविष्य
जैसे कि हमें पता ही है कि विश्व का कुल 70% भाग पानी से घिरा हुआ है. जबकि केवल 30% भाग के अंदर ही जमीनी सतह पर्याप्त है. ऐसे में जमीन पर भी कई ऐसे स्थान हैं जहां solar panel नहीं लगाया जा सकता. इसके अतिरिक्त बढ़ती जनसंख्या तथा अन्य दूसरी जगह की उपयोगिताओं के कारण भी solar panel लगाने के लिए स्थान का प्रबंध करना बहुत मुश्किल है. हालांकि लोग अपने घरों में व्यक्तिगत स्तर पर इसे इंस्टॉल करवा लेते हैं. लेकिन इससे केवल उनका व्यक्तिगत लाभ होता है. सरकारें यदि इस योजना के अंतर्गत विचार करें तो वह के बहुत बड़े क्षेत्र की आवश्यकता पड़ेगी जिसका प्रयोग कई दूसरे कार्यो के लिए भी किया जा सकता है. ऐसे में बड़े पैमाने पर सोलर ऊर्जा प्राप्त करने के लिए नई तकनीक का सहारा लेकर floating solar panel की व्यवस्था करना एक अच्छा विकल्प है.
3kw से 10 kw Solar Rooftop लगाने पर बम्पर सब्सिड़ी, देखें सरकार द्वारा जारी किये गए नए दिशा निर्देश
किसानो को Solar Pump के लिए सरकार दे रही है 90% सब्सिडी, जल्दी से कर लें आवेदन
फ्लोटिंग सोलर पैनल पर दूसरे देशों की प्रतिक्रिया
कई देशों ने फ्लोटिंग सोलर पैनल यानि तैरते हुए सोलर पैनल पर बिजली का उत्पादन करना शुरू कर दिया है. चीन, दक्षिण कोरिया, जापान, थाईलैंड, पुर्तगाल तथा स्विट्जरलैंड जैसे देशों ने इस परियोजना के अंतर्गत बिजली का उत्पादन बड़े पैमाने पर करना शुरू कर दिया है. हालांकि इसके अतिरिक्त भी कई दूसरे देश है जो इस तकनीक के माध्यम से बिजली का उत्पादन कर रहे हैं. कुछ देर ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी नीतियां फ्लोटिंग सोलर पैनल पर बनानी शुरू कर दी है. इनमें एक प्रमुख देश भारत भी है. भारत द्वारा भी सोलर पैनल को नदियों और समुद्रों में स्थापित करने के लिए विभिन्न परियोजनाएं बनाई जा रही है. फ्लोटिंग सोलर पैनल को इंस्टॉल करने का एक लाभ यह भी है कि. इससे सोलर पैनल का तापमान नियंत्रित होता है. लगातार सूरज से रोशनी प्राप्त करने के कारण तथा ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने के कारण सोलर पैनल गर्म हो जाते हैं. लेकिन इनकी सता में तैरता हुआ पानी इस गर्मी को तुरंत ठंडा कर देता है. जिससे सोलर पैनल की आयु बढ़ जाती है.
सरकार का वादा- बिजली बिल आएगा आधा! Solar Panel से जिनती मर्जी चलाओ AC कूलर
भारत में फ्लोटिंग सोलर पैनल
भारत एक विकासशील देश है जो लगातार विकास की स्थिति प्राप्त करने के लिए प्रयासरत है. सौभाग्य से भारत की लगभग 7600 किलोमीटर की सरहदें समुंदर से मिलती है. इसके साथ ही भारत में कुल 3 समुंदर आकर मिलते हैं. जिससे भारत के पास एक पर्याप्त मात्रा में फ्लोटिंग सोलर पैनल स्थापित करने का विकल्प उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त भारत में उपस्थित नदी तंत्र भी सोलर पैनल स्थापित करने के लिए बहुत प्रभाव कारी है. हाल ही में पंजाब राज्य में 2000 किलो वाट की उर्जा प्रदान करने के लिए तैरता हुआ सोलर पैनल का उद्घाटन किया गया है. कुछ ही दिनों पहले केरल राज्य में NTPC द्वारा भारत का सबसे बड़ा तैरता हुआ सोलर पैनल स्थापित किया गया है. इस प्रकार भारत भी फ्लोटिंग सोलर पैनल स्थापित करने की दिशा में प्रयास कर रहा है. भविष्य में समुंदर के माध्यम से ऊर्जा प्राप्त करना एक बहुत फायदेमंद सौदा साबित होने वाला है. पूरे विश्व द्वारा ऊर्जा के नवीनीकरण संसाधनों का प्रयोग करके पूजा का प्रयोग करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
SSCNR | Click Here |