Google से घर बैठे करें ये Free Course, और हर महीने 50 हज़ार से ज़्यादा कमाएं

Free Google Analytics Course : आज हम आपके लिए एक ऐसे New Business Idea की जानकारी लेकर आएं हैं. जिसकी सहायता से आप आसानी से हजारों रुपए महीना कमा सकते हैं. दरअसल आज हमने Online माध्यम से Money Earn करने से संबंधित एक Online Free course की चर्चा करी है. जिसको करने के बाद आप किसी भी कंपनी के लिए Online website analytics work कर सकते हैं. इसके बदले आपको घर बैठे ही हजारों रुपए की आमदनी हो जाएगी.

अगर आप भी रोजगार की तलाश में हैं और free skill course for online work करना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है. हमने यहां step by step तरीके से फ्री कोर्स की सेवा प्राप्त करने की विधि बताई है. साथ ही आपको इस कोर्स के माध्यम से रोजगार तलाश करने का तरीका भी बताया है. जिससे आपको घर बैठे ही काम ढूंढने में काफी मदद होगी.

Google करवा रहा है यह कोर्स

SBI Personal Loan Apply Online: SBI से पाये आकर्षक ब्याज दरों पर 5 lakh ka Personal Loan, ऐसे करें Online Apply?

SBI Asha Scholarship 2023: SBI छात्रों को दे रहा 50,000 से 2 लाख की स्कॉलरशिप, 30 अप्रैल से पहले करें आवेदन

Free Certificate course for Job

दरअसल आज के दौर में रोजगार तलाश करने वाली युवाओं की की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि आज लगभग पूरी दुनिया digital platform पर आ गई है. यानी सरकारी विभागों से लेकर, सभी प्रकार के काम ऑनलाइन माध्यम से किए जा रहे हैं. ऐसे में कंपनियों को job for websites (वेबसाइट पर काम करने वाले) युवाओं की जरूरत होती है. website का नाम सुनते ही आपके दिमाग में coding, java, और दूसरी programming languages आ जाती होंगी. लेकिन ऐसे बहुत सारे काम है जिनके लिए इन सभी coding को सीखने की भी जरूरत नहीं पड़ती.

एक नॉर्मल व्यक्ति भी इन कामों को कर सकता है. इसके लिए आपको छोटे-छोटे कोर्स करने होते हैं. अब तो google भी अपनी वेबसाइट के माध्यम से free of cost digital courses करा रहा है.  जिन्हें करने के बाद आप बड़ी-बड़ी कंपनियों में भी 50,000 से ₹60,000 महीना की नौकरी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. इन कोर्स को करने के लिए आपको किसी institute जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे आसानी से online free digital courses कर सकते हैं. जिसके बाद प्राप्त होने वाले certificate की सहायता से आप किसी भी कम job ले सकते हैं.

PM Scholarship Yojana: लड़की -36000/ सालाना, लड़के-30000 सालाना छात्रवृति, ऐसे करें आवेदन

21 मई से होगी परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें CUET Admit Card 2023

Google Analytics Manager Job 

डिजिटल कोर्सों में से सबसे ज्यादा प्रचलित कोर्स Google analytics manager का है. इसके लिए कंपनियों में बहुत ज्यादा कर्मचारियों की डिमांड रहती है. सबसे पहले हम आपको बताएंगे कि Google analytics manager किसे कहते हैं? इसके बाद हम आपको बताएंगे कि आप कैसे Google Analytics Course free कर सकते हैं. आजकल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आ जाने के बाद कंपनियों को अपना website data manage करने के लिए manager की आवश्यकता होती है.

दरअसल Google analytics के माध्यम से website owner यह चेक कर पाते हैं कि उनकी वेबसाइट पर रोज किस प्रकार की गतिविधियां होती हैं. साथ ही इसके माध्यम से वेबसाइट संचालक यह अनुमान लगा पाते हैं कि उन्हें किस क्षेत्र में ज्यादा काम करने की जरूरत है ताकि इंटरनेट पर ज्यादा से ज्यादा ग्राहक उनकी वेबसाइट पर आए. इन्हीं सभी को पर बंद करने के लिए और इनका मैनेजमेंट देखने के लिए कंपनी हमेशा Google Analytics Managers की तलाश करती रहती है.

ऐसे में आप भी आज के इस नए digital era के अंदर इन कोर्स को करके आसानी से अपनी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और भविष्य में है उज्जवल जीवन की कामना कर सकते हैं.

NMMS Result 2023 List Out

NMMS Scholarship 2023 Apply Online: राष्ट्रीय छात्रवृति योजना के तहत प्रतिवर्ष 12,000 रुपयो की स्कॉलरशिप ऐसे करे आवेदन

Free Google Analytics Course 

Google खुद ही अपनी वेबसाइट पर बहुत सारे digital courses कराता है. जिसमें से एक google analytics का कोर्स भी है. इसके लिए आपको किसी प्रकार की फीस नहीं देनी होती. यह फ्री ऑफ कॉस्ट मिलने वाला एक कोर्स है. जिसे करने के बाद आपको सर्टिफिकेट भी मिलता है. निम्नलिखित steps को फॉलो करके आप आसानी से ऑनलाइन माध्यम से यह free google analytics manager course कर सकते हैं:

  •  सबसे पहले आप इंटरनेट पर Google Analytics Course at Google लिखे.
  •  उसके पश्चात स्क्रीन पर Analytics Academy का लिंक दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक करना है.
image 2
  • अब आपकी स्क्रीन पर ऊपर दिखाएगा चित्र के अनुसार Analytics Academy द्वारा कराए जाने वाले विभिन्न Google Analytics manager के कोर्स दिखाए जाएंगे. यहां आपको अपनी योग्यता के अनुसार कोर्स का चयन करना है.
  •  आप यदि पहली बार यह कोर्स कर रहे हैं Beginners वाला कोर्स करें. इसके पश्चात आप advanced google analytics का कोर्स भी कर सकते हैं.
  • इसके बाद आपको संबंधित कोर्स पर क्लिक करना होगा जिसके बाद get register के लिंक को क्लिक करना है.
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया form ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपनी जानकारियां लिखनी है.

 इसके बाद इस फॉर्म को सबमिट कर दे. सबमिट करने के बाद आप यह कोर्स पूरा कर सकते हैं. कोर्स पूरा होने के बाद आपको गूगल के द्वारा certificate दिया जाएगा जिसे आप किसी भी कंपनी में लिखा कर अपना मनचाहा काम प्राप्त कर सकते हैं. 

sscnr

Leave a Comment