Free Solar Water Pump लग़ने शुरू, 1 लाख़ किसानों को मिलेंगे 90% सब्सिडी पे सोलर पंप

agriculture solar water pump government scheme | solar water pump for home | solar water pump for agriculture price | solar water pump for home | 7.5 hp solar water pump price in india | hareda solar pump list | solar water pump project

Free Solar Water Pump: राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी किसान भाइयों को Solar Pump लगाने पर सब्सिडी दी जा रही है. इसे Solar Water Pump Scheme के नाम से संचालित किया जा रहा है. जिसमें सरकार द्वारा शुरुआत में एक लाख किसानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. इसकी प्रक्रिया जारी है. यह योजना हरियाणा सरकार द्वारा संचालित की जा रही है. अगर आप भी एक ऐसे किसान हैं जो बिजली की समस्या की वजह से tube well, water pump इत्यादि की सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते. तो आप सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले Solar Water Pump के लिए आवेदन कर सकते हैं. जहां पर सूरज की ऊर्जा से चलने वाले यह पंप जमीन से पानी निकाल कर लाते हैं. ऐसे में सभी किसान भाइयों से निवेदन है कि हमारा यह लेख पूरा पढ़ें. जिससे आपको अंत तक Haryana Solar Water Pump Scheme के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त हो जाए. ताकि आप समय से पहले ही आयोजन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर लें.

Free Solar Water Pump 2023

केंद्र सरकार द्वारा PM KUSUM योजना के अंतर्गत सभी किसानों के खेत में solar pump लगाने का प्रस्ताव रखा गया है. जिस पर राज्य सरकारें काम कर रही हैं. इसी के संबंध में हरियाणा सरकार द्वारा भी Solar Water Pump Scheme, Haryana योजना शुरू की गई है. जिसके अंतर्गत सरकार अभी कुल 100000 हरियाणा के किसानों को solar pump लगाने के लिए सब्सिडी दे रही है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा और राज्य सरकार द्वारा मिलकर इस योजना के संबंध में सब्सिडी दी जा रही है. जिसमें सोलर पंप लगाने पर कुल 75% तक की सब्सिडी दी जा रही है. किसान भाइयों को कुल राशि का केवल 25% हिस्सा ही सोलर पंप लगाने के लिए अदा करना होगा. जिसमें से वह कुछ पैसा बैंक से लोन के रूप में भी प्राप्त कर सकते हैं. अभी भी एक लाख का आंकड़ा पूरा होने से पहले पहले किसान भाई 2HP, 5HP और 10HP की शक्ति वाले सोलर पंप अपने खेतों में, खेत के पैमाने के आधार पर लगवा सकते हैं.

Free Solar Water Pump
Free Solar Water Pump

किसानो को Solar Pump के लिए सरकार दे रही है 90% सब्सिडी, जल्दी से कर लें आवेदन

Best Solar for Home : घर के लिए सबसे बढ़िया – सबसे बेहतरीन सोलर सिस्टम

हरियाणा सोलर पंप लगाने के लिए पात्रता

अगर आप भी राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो निम्नलिखित पात्रता पूरी करनी होगी:

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए 
  • आपका संबंध एक खेती के व्यवसाय से जुड़ा हुआ होना चाहिए.
  • किसान के खेत के नाम पर electric agricultural connection नहीं होना चाहिए.
  • यदि किसान पहले से ही किसी भी योजना के तहत सोलर पंप लगवाने के लिए लाभ प्राप्त कर चुका है तो उसे दोबारा इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित नहीं किया जाएगा.

Documents for Solar Pump scheme 

आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है जिसमें आपको निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे.

  • किसान के परिवार के नाम पर बनाया गया परिवार पहचान पत्र (PPP)
  • खेती जमीन की जमाबंदी.
  • जमीन से संबंधित आवश्यक कागजात जिससे आपके खेत होने का दावा किया जा सके.
  •  किसान भाई का मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक होगा.

Apply for Haryana Solar Water Pump Scheme

आपको बता दें कि यदि आप हरियाणा सरकार द्वारा संचालित सोलर वाटर पंप योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया फॉलो करनी होगी. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप निम्नलिखित तरीके को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करके https://saralharyana.gov.in/  हरियाणा सरकार के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा.
image 19
  •  इसके पश्चात आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप को register here के लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर करना होगा.
  • यहां पर आप अपना पूरा नाम लिखे, ईमेल आईडी लिखें, मोबाइल नंबर लिखें और एक पासवर्ड बनाएं जिससे आपको लॉग इन करना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर otp मैसेज भेजा जाएगा जैसे आपको स्क्रीन पर लिखना है और सबमिट करना है.
  • अंत में आपको लॉग इन करने के लिए मोबाइल नंबर पर login id sms के माध्यम से भेजी रहेगी जिसे आप वेबसाइट पर लिखकर लॉगिन कर सकते हैं.
  • इसके पश्चात आपको scheme के ऑप्शन में जाकर Solar Water Pump योजना के अंतर्गत आवेदन करना है.
  •  जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी लिखनी होगी.
  •  अंत में ऊपर बताए गए सभी प्रकार के दस्तावेज सही सही स्कैन करके अपलोड कर दीजिए.
  •  इसके बाद आपको ₹10 की आवेदन फीस जमा करनी होगी जिसके बाद आपका आवेदन सम्मिट हो जाएगा

आवेदन जमा हो जाने के बाद कर्मचारियों द्वारा उसकी जांच की जाएगी. इसकी सूचना आपको समय-समय पर एसएमएस के माध्यम से भी मिल जाएगी. यदि आप चाहें तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Track your Application के लिंक पर क्लिक करके अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं. 

SSCNR

Leave a Comment