देश भर में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा देश की महिलाओं को कई तरह की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। अब सरकार ने बस में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा (free travel) की सुविधा देने का ऐलान किया है।
जी हां… अब बस से सफर करने पर आपको एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही 1 अप्रैल के बाद महिलाओं को बस टिकट (Free Bus Ticket) पर पूरे 50 फीसदी की छूट मिलेगी। आइए आपको बताते हैं कि कौन सी सरकार फ्री में सफर (travel for free) करने का मौका दे रही है।

Free bus Yatra: फ्री में करें सफर
आपको बता दें कि 8 मार्च को Holi है और साथ ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ( International Women’s Day) भी है, जिसके मद्देनजर महिलाओं को मुफ्त यात्रा (Muft Yatra) की सुविधा दी जा रही है. राजस्थान सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को यह सौगात दी है। राज्य के मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि करीब साढ़े तीन करोड़ महिलाओं को मुफ्त यात्रा (Muft Yatra Facility) की सुविधा मिलेगी.
Free Travel सुविधा: नहीं देना होगा किराया
गहलोत सरकार ने बताया है कि राजस्थान रोडवेज की बसों में सफर करने वाली महिलाओं और युवतियों को किराया नहीं देना होगा। यह Free Bus Yatra Suvidha, 7 मार्च की रात 12 बजे से शुरू होगी और 8 मार्च की रात 11.59 बजे तक जारी किए गए टिकटों पर लागू होगी.
DA Increment: कर्मचारियों को मिला साल 2023 में बड़ा तोहफा 4% तक बढ़ाया गया महंगाई भत्ता
राज्य की सीमा तक का कोई किराया नहीं
आपको बता दें कि फ्री सुविधा (free facility) सिर्फ राजस्थान की सीमा के भीतर ही मिलेगी। यदि कोई महिला राजस्थान से दिल्ली, वाराणसी या अन्य किसी राज्य की सीमा तक जाती है तो उसे राजस्थान राज्य की सीमा तक का किराया नहीं देना होगा और उसके आगे की यात्रा का किराया देना होगा। राज्य सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने पर करीब साढ़े 7 लाख करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।
PM Scholarship Yojana: लड़की -36000/ सालाना, लड़के-30000 सालाना छात्रवृति, ऐसे करें आवेदन
1 अप्रैल के बाद किराए में 50% की छूट
इसके साथ ही राजस्थान सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से महिला यात्रियों को बस किराए (Rajasthan Bus ka Kiraya) में 50 फीसदी की छूट देने की घोषणा की है। सरकार ने बताया है कि पहली तारीख के बाद यह लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इसके लिए महिलाओं को बसों में अपना आधार कार्ड प्रस्तुत करना होगा।