G-20 Summit 2023: G-20 सम्मेलन में 20 देश करेंगे चर्चा; भारत की अध्यक्षता में होगा G20 2023 शिखर सम्मेलन

G-20 Summit 2023: G-20 ,G-20 का मतलब है ग्रुप ऑफ ट्वेंटी । यह आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है। सभी अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर विचार करने के लिए G-20 का गठन किया गया था। 1999 में जब एशियाई संकट आया था तब वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गर्वनर ने मिलकर एक मंच साझा किया था जिसमें उन्होंने मिलकर एक साथ कई ऐसे निर्णय लिए जो एशियाई देशों को वित्तीय संकट से निकालने में मददगार साबित हुए ।

G 20 Summit 2023 min
G-20 Summit 2023: G-20 सम्मेलन में 20 देश करेंगे चर्चा; भारत की अध्यक्षता में होगा G20 2023 शिखर सम्मेलन

G-20 Summit 2023

ऐसा ही 2007 के वैश्विक आर्थिक संकट के समय भी हुआ तब फिर से लगभग 20 देशों ने एक साथ मिलकर इस विश्व को इस संकटकाल से निकालने के लिए एक मंच बनाया। इसे ही नाम दिया गया G-20 । शुरुआत में तो G-20 आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित था परंतु धीरे-धीरे इसे व्यापार, जलवायु परिवर्तन ,राष्ट्र विकास, स्वास्थ्य कृषि ,ऊर्जा ,पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और भ्रष्टाचार विरोध शामिल किया गया।

G 20 में निम्नलिखित देश शामिल है 

अर्जेंटीना ,ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील ,कनाडा, चीन ,फ्रांस ,जर्मनी ,भारत, इंडोनेशिया, इटली ,जापान कोरिया, मेक्सिको ,रूस ,सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका ,टर्की ,यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका तथा यूरोपीय संघ ।

G-20 की 2023 की अध्यक्षता भारत करने वाला है जो,कि अमृत काल की शुरुआत से शुरू हो चुकी है।  अमृत काल अर्थात 15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ इसी दिन से भारत ने जी-20 की अध्यक्षता का कार्यभार संभाला  है । 

भारत ने इस G20 (2023 ) की थीम के लिए राष्ट्रीय ध्वज के जीवंत रंगों से प्रेरणा ली है। इसमें केसरिया ,सफेद और हरे ,नीले रंग का उपयोग किया गया है।

Anganwadi Bharti 2023: 58000+ पदों पर भर्ती, जाने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

7th Pay Commission Salary Hike Update: बड़ी खबर! कर्मचारियों के वेतन में 27,000 रुपये की बढ़ोतरी

G 20 (2023)अध्यक्षता का विषय

भारत का G 20 (2023)अध्यक्षता का विषय वसुधैव कुटुंबकम : एक पृथ्वी, एक कुटुंब, एक भविष्य है। भारत जी-20 की इस मेजबानी में पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर काम करने वाला है । भारत की G 20 अध्यक्षता दुनिया को भारत के अस्तित्व का  एक सशक्त संदेश देती है। 

दिसंबर 2023 से भारत G -20 की अध्यक्षता करने जा रहा है ।इतने बड़े समूह की अध्यक्षता करने के कई बड़े मायने समझे जा रहे हैं। सीधे तौर पर कहे तो विश्व में यह भारत की बढ़ती शान तथा महत्व को साक्षात रूप से प्रस्तुत कर रहा है ।

पीएम मोदी के नेतृत्व में G-20 की अध्यक्षता भारत करेगा।  G 20 में विश्व के तमाम विकसित देश शामिल हैं जिनकी वर्ल्ड GDP में करीब 85% की भागीदारी बताई जाती है। ऐसे में भारत को इस सुनहरे मौके की अहमियत को पहचानते हुए अध्यक्षता के स्वर्णिम अवसर का पूरा लाभ उठाना है।

 पिछले कुछ समय से भारत एक कठिन दौर से गुजरा है । कोरोना के महामारी के काल में लगभग हर देश पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े और भारत भी इनमें से एक था।  लेकिन जिस तरह से भारत इन सारी प्रतिकूल परिस्थितियों से बाहर निकला है वह सच में सराहना योग्य है ।

G 20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता 2023 में भारत करेगा

 G 20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता 2023 में भारत करेगा । भारत ने इस सम्मेलन की थीम वसुदेव कुटुंबकम इसीलिए चुनी है जिससे वह विश्व को दिखा सके कि हमें मिलजुल कर वैश्विक कल्याण की तरफ ध्यान देना है । शांति हो या एकता, पर्यावरण हो या जलवायु परिवर्तन हम सब के पास समान चुनौतियां हैं।  और इन सब का समाधान सारे राष्ट्रों को मिलजुलकर करना है। भारत लगभग 1 वर्ष की अवधि के लिए G-20 की अध्यक्षता करेगा । इस दौरान भारत; बांग्लादेश ,मिस्र ,मॉरिशस ,नीदरलैंड नाइजीरिया ओमान सिंगापुर स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात को अतिथि देशों के रूप में आमंत्रित करेगा। 

अध्यक्षता के दौरान भारत ,इंडोनेशिया और ब्राजील मिलकर ट्राइका का गठन करेंगे। यह पहली बार होगा जब ट्राइका में 3 विकासशील देश शामिल होंगे । ट्राइका का अर्थ है तीन का समूह बनाना जिसमें भूतपूर्व अध्यक्ष देश, वर्तमान अध्यक्ष देश  और आगामी अध्यक्ष देश शामिल होते हैं । 2022 में जी-20 का अध्यक्ष इंडोनेशिया बना था ,2023 में जी-20 के अध्यक्ष भारत है और 2024 में यह अध्यक्षता ब्राजील को मिलेगी।

IDFC First Bank Personal Loan 2023: 25 लाख तक का Instant लोन | सबसे सटीक – सबसे तेज

PM Scholarship Yojana: लड़की -36000/ सालाना, लड़के-30000 सालाना छात्रवृति, ऐसे करें आवेदन

G-20 की प्राथमिकताएं

भारत की अध्यक्षता में होने वाले इस G-20 की प्राथमिकताएं कुछ इस तरह से हैं

  •  न्याय संगत और सतत विकास 
  • पर्यावरण के लिए जीवन शैली 
  • महिला सशक्तिकरण 
  • स्वास्थ्य कृषि और शिक्षा से लेकर डिजिटल तकनीक का विकास 
  • संस्कृति और पर्यटन का विकास 
  • ग्रीन हाइड्रोजन ,वैश्विक खाद सुरक्षा, और ऊर्जा सुरक्षा 
  • तथा आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई

9 सितंबर को होगा समापन

G-20 शिखर सम्मेलन का समापन नई दिल्ली में 9 सितंबर 2023 को होगा। इस प्रकार भारत की अध्यक्षता में होने वाले जी-20 2023 भारत के लिए एक स्वर्णिम अवसर है तथा पूरे विश्व को या अध्यक्षता यह संदेश देती है कि भारत अब एक सशक्त देश के रूप में उभर रहा है।

DA Increment: कर्मचारियों को मिला साल 2023 में बड़ा तोहफा 4% तक बढ़ाया गया महंगाई भत्ता

Pension Latest Update: अब आखिरी वेतन का आधा होगी Old Pension; यदि 10 वर्ष की नियमित सेवा पूरी नहीं की तो NPS विकल्प

SSCNR

Leave a Comment