सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वालों से वसूला जाएगा ₹250 का जुर्माना, खुले स्थान पर पेशाब, कचरा फेंकने पर भी जुर्माना

G20 SHIKHAR SAMMELAN: जैसा कि हम सब जानते हैं कि g20 की इस बार की अध्यक्षता भारत कर रहा है। 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक g20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भारत करेगा. अप्रैल से अगस्त तक होने वाली 5 बैठक दीनदयाल हस्तकला संकुल में होंगी और मेहमानों के प्रवास की व्यवस्था कैंटोनमेंट स्थल होटल में की गई है

G20 SHIKHAR SAMMELAN
सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वालों से वसूला जाएगा ₹250 का जुर्माना, खुले स्थान पर पेशाब, कचरा फेंकने पर भी जुर्माना

G20 SHIKHAR SAMMELAN

जी-20 की बैठक की तिथि तय होने के बाद में वाराणसी शहर को सजाने और संवारने की गति तेज कर दी गई है। शिखर सम्मेलन वाराणसी में होने वाले हैं । जिसके चलते वाराणसी का सौंदर्यीकरण और ज्यादा बेहतर तरीके से किया जा रहा है। जी-20 की पहली बैठक 17 से 19 अप्रैल तक होगी इसके बाद 9 से 11 जून तक दूसरी बैठक की जाएगी.11 से 13 जून तक तीसरी बैठक का गठन किया जाएगा। चौथी बैठक 9 से 11 अगस्त तक होगी और पांचवी बैठक 28 से 29 अगस्त के बीच होगी।

दिल्ली वालों को जोर का झटका, खत्म हो जाएगी Free Bijli Scheme? एलजी ने सरकार को दिया यह आदेश

Indian Bank Home Loan 2023: ₹75,00,000 तक का लोन तुरंत, जानें आवेदन प्रक्रिया

28 करोड़ का बजट हुआ आवंटित

इस प्रकार इन पांचों बैठकों के चलते वाराणसी शहर को संवारने की गति और तेज कर दी गई है। उम्मीद है मार्च के अंतिम सप्ताह तक वाराणसी शहर का सौंदर्यीकरण हो जाएगा । नगर निगम ने इस कार्य के लिए 28 करोड़ का बजट मंजूर कर दिया है, जिसके चलते वाराणसी नागरिकों से भी सहयोग की अपेक्षा रखी जा रही है । जी-20 सम्मेलन और स्वच्छता सर्वेक्षण के मध्य नजर वाराणसी के नागरिकों की भी ये जिम्मेदारी बनती है कि वे शहर को सुंदर बनाए रखें। 

सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वालों से वसूला जाएगा ₹250 का जुर्माना

इसी के चलते नगर निगम स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है । जिसमें सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वाले पर ₹250 जुर्माना वसूलने का निर्णय लिया गया है। प्रतिबंधित थानों पर कूड़ा फेंकने वालों से भी जुर्माना लिया जाएगा साथ ही साथ खुले स्थान पर पेशाब करने तथा रास्तों पर कचरा फेंकने वाले लोगों से भी जुर्माना लेने का निर्णय लिया गया है।  इस क्रम में चौराहे पर लगे डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से शहर को स्वच्छ रखने, खुले में पेशाब ना करने और खास बनाये गए स्थान पर थूकने की अपील की जा रही है।  इसी के साथ ही सिगरा क्षेत्र के भवन सीपी कमांड सेंटर से 55 चौराहों पर प्रसारण कराया जाएगा । 

Salary Hike: वेतन में 20% की बढ़ोतरी की घोषणा, आदेश 1 अप्रैल से लागू

ख़ुशख़बरी: कर्मचारियों के लिए आई गुड न्यूज़, अब New Retirement Age होगी 65 वर्ष

पान खाकर इधर उधर थूकने पर होगी कड़ी कारवाही

एक अधिकारी ने बताया कि बनारस में लोग पान खाने के बहुत शौकीन है जिसके चलते पान पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जा रहा ,मगर पान खाकर इधर-उधर थूकने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।  g20 का प्रचार करने हेतु नाव पर भी g20 का स्टिकर लगाया जाएगा । साथ ही साथ सारी नाव पर आकर्षक़ पेंटिंग करने का भी निर्णय लिया गया है। जैसा कि हम जानते हैं वाराणसी में गंगा नदी बहती है जिसमें अक्सर आने वाले पर्यटक और वाराणसी के निवासी नाव की सवारी जरूर करते हैं।  इसी के चलते नावों का भी सौंदर्यीकरण करने का निर्णय लिया गया है।  इसमें नाव पर जी-20 का आकर्षक स्टिकर पेंट करने का निर्णय लिया गया है।

 इस प्रकार जी-20 सम्मेलन को सफल बनाने के लिए वाराणसी नगर निगम व्यवसाय संगठनों के साथ साथ नगर के सभी वर्गों तथा सारे नागरिक मिलजुलकर शहर को और सुंदर बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

SSCNR

Leave a Comment