Low Cibil Score Loan: नहीं मिला लोन, तो चिंता न करें, अपनाएं ये आसान तरीके, होगी पैसो की बारिश

Ways of Low Cibil Score Loan: आजकल लोग अपनी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए कर्ज लेते हैं, लेकिन बैंक से कर्ज देने से पहले बैंकों को आपका CIBIL score जरूर देखना चाहिए क्योंकि इसी के आधार पर यह तय किया जाता है कि आपको कर्ज दिया जाना चाहिए या नहीं। सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच होता है। आम तौर पर 750 या उससे ऊपर का CIBIL score बहुत अच्छा माना जाता है।

क्रेडिट कार्ड लेने के लिए यह बहुत जरूरी है कि आपका credit score अच्छा हो। बैंक 750 या उससे अधिक के स्कोर को अच्छा मानते हैं। अगर आपका CIBIL score 300 से 900 के बीच है तो कोई बात नहीं। हम आपको बता दें कि, आपका CIBIL score जितना अधिक होगा, आपके ऋण स्वीकृत होने की संभावना उतनी ही अधिक होगी।

Ways of Loan with Low Cibil Score

खराब सिबिल स्कोर के चलते नहीं मिल रहा Loan तो ऐसे करें प्लानिंग

CIBIL score उन महत्वपूर्ण कारकों में से एक है, जिन्हें Loan लेते समय देखा जाता है। CIBIL Score ऋण आवेदन प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आपका CIBIL score आपकी साख योग्यता को दर्शाता है। यह स्कोर 300 से 900 के बीच होता है। CIBIL score मुख्य रूप से आपके भुगतान इतिहास, आपके क्रेडिट एक्सपोजर, क्रेडिट प्रकार और अवधि को ध्यान में रखता है।

Pension Latest Update: अब आखिरी वेतन का आधा होगी Old Pension; यदि 10 वर्ष की नियमित सेवा पूरी नहीं की तो NPS विकल्प

EPFO Limit Increased: EPFO की बढ़ी लिमिट 75,00,000 कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

अब आपके मन में एक सवाल होगा कि CIBIL Score कैसे प्रभावित होता है. तो मैं आपको बता दूं, CIBIL आपके payment history को स्कोर करता है, आपको अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल हर एक ट्रांजैक्शन के लिए नहीं करना चाहिए। आपको अपना credit utilization ratio 30% या उससे कम रखना चाहिए। ये चीजें आपके CIBIL score को प्रभावित करती हैं।

संयुक्त लोन या जॉइंट लोन

apply for joint loan: अगर आपकी कमाई काफी अच्छी है, तो CIBIL score कम होने पर आप ज्वाइंट लोन का विकल्प भी चुन सकते हैं या किसी को अपना गारंटर बना सकते हैं. अगर आपके ज्वाइंट लोन होल्डर या गारंटर का CIBIL score अच्छा है तो आप आसानी से लोन ले सकते हैं। इसका एक फायदा यह है कि अगर आपकी coapplicant महिला है तो भी आपको ब्याज दरों में कुछ फायदा मिल सकता है।

वेतन के एवज में Loan

loan against salary: लोन देते समय आपके क्रेडिट स्कोर के अलावा तमाम वित्तीय संस्थान आपकी सैलरी आदि भी देखते हैं। यदि आपका सिबिल स्कोर कम है तो आप अपने वेतन, वार्षिक बोनस या अन्य अतिरिक्त आय स्रोत का प्रमाण देकर बैंक या किसी अन्य वित्तीय संस्थान से ऋण प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि इससे आप निश्चित रूप से साबित कर सकते हैं कि आप लिए गए ऋण को चुका सकते हैं। इसके अलावा जिस कार्यस्थल पर आप काम करते हैं वहां भी आपको कई गुना एडवांस सैलरी लेने के साधन मिलते हैं। आप चाहें तो एडवांस वेतन लेकर भी अपना काम चला सकते हैं।

DA Increment: कर्मचारियों को मिला साल 2023 में बड़ा तोहफा 4% तक बढ़ाया गया महंगाई भत्ता

ख़ुशख़बरी: कर्मचारियों के लिए आई गुड न्यूज़, अब New Retirement Age होगी 65 वर्ष

Bank FD पर Loan

loan against bank fd: अगर बैंक में आपकी कोई FD जमा है और आप उसे अभी तोड़ना नहीं चाहते हैं तो आप उस FD पर Bank se Loan ले सकते हैं। FD पर जमा राशि का 90% से 95% तक बैंक लोन के रूप में देते हैं। वहीं अगर overdraft की सुविधा उपलब्ध है तो आप इस सुविधा के तहत जमा राशि का 90 प्रतिशत तक ले सकते हैं।

लोन की इस रकम को secured loan की कैटेगरी में इसलिए रखा जाता है क्योंकि बैंक उस FD को Loan के बदले गिरवी रख देता है। FD के एवज में लिए गए लोन पर आमतौर पर FD दर से 2% अधिक ब्याज लगता है लेकिन इसके लिए कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लगता है। ब्याज केवल उस राशि पर लिया जाता है जो ऋण के रूप में ली जाती है।

Post Office की धांसू स्कीम – जमा करें सिर्फ 50,000 पाएं 3300 की Pension, यहां करें आवेदन

7th Pay Commission: खुशी से झूमे केंद्रीय कर्मचारी- होली से पहले आई बड़ी खुशखबरी, 44 फीसदी बढ़ेगा वेतन

NBFC भी एक विकल्प है

अगर आपको लोन की सख्त जरूरत है तो आप NBFC में भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यहां से आप कम स्कोर होने पर भी लोन प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, यहां कर्ज की ब्याज दर बैंक से ज्यादा हो सकती है।

Gold loan

अगर आपके पास सोना है तो आप इसके एवज में बैंक से लोन भी ले सकते हैं। Gold loan को सिक्योर्ड लोन की श्रेणी में रखा जाता है. आप सोने की मौजूदा कीमत का 75% तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसमें न ज्यादा कागजी कार्रवाई होती है और ही आपका सिबिल स्कोर देखा जाता है, यह लोन आपके पैसे गिरवी रखकर दिया जाता है।

SSCNR

Leave a Comment