मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना: सभी ग्रेजुएट पास छात्रों को मिलेगी 50,000 की छात्रवृति, लिस्ट में चेक करें अपना नाम

मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना: सरकार द्वारा सभी स्नातक पास students को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है. सरकार ने सभी Graduate Students की सूची जारी कर दी है. इस सूची में उन सभी लाभार्थी students का नाम है जिन्हें सरकार द्वारा “मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना” के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. यदि आपने भी Mukhyamantri Balika Protsahan Yojana के अंतर्गत अपना पंजीकरण (registration) करा रखा है तो आपको भी Mukhyamantri Balika Snatak Protsahan Yojana के अंतर्गत लाभ प्राप्त होगा.

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने मोबाइल की सहायता से ही लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते हैं. तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली Mukhyamantri Balika Protsahan Yojana का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इसलिए हमारे इसलिए को अंत तक पूरा जरूर पढ़िए.

मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना

आपको बता देंगे बिहार सरकार द्वारा राज्य की सभी कन्याओं को मुख्यमंत्री बालिका ( स्नातक) प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. यह छात्रवृत्ति सभी कन्याओं को graduation के अंतर्गत एडमिशन लेने के पश्चात प्रदान की जाती है. इसके लिए सरकार ने हाल ही में ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए थे. अब उन सभी आवेदनों को जांच लिया गया है तथा सरकार ने अंतिम सूची तैयार कर दी है. सरकार द्वारा उन सभी लाभार्थी बालिकाओं की Beneficiary List जारी कर दी गई है, जिन्हें इस योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जाएगा.

आपको बता दें कि सरकार अलग-अलग कोर्स के अनुसार छात्रवृत्ति प्रदान करेगी. अधिकतम छात्रवृत्ति ₹50,000 तक प्राप्त की जा सकती है. आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से अपना नाम लाभार्थी सूची में ढूंढ सकते हैं.

Graduate Pass Scholarship

New Business Idea: गर्मियों में शुरू करें ये बिज़नस, होगी लाखों की कमाई

Bank Of Baroda E Mudra Loan: घर बैठे बैंक देगी 10 लाख़ का लोन, ऐसे करें आवेदन

Check Your Name in Mukhyamantri Balika Protsahan Yojana List 2023

बिहार राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा Mukhyamantri Balika Protsahan Yojana संचालित की जा रही है. जिसके अंतर्गत राज्य की कन्याओं को उच्च स्तर पर शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके अंतर्गत छात्रवृत्ति की व्यवस्था की गई है. शिक्षा विभाग द्वारा अभी तक कुल 2 लिस्ट जारी कर दी गई है. इस के अतिरिक्त भी सरकार बाद में लाभार्थियों की सूची जारी करेगी. इस लिस्ट में उन सभी छात्राओं का नाम लिखा हुआ है जो बिहार राज्य में स्थित किसी विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर रही हैं.

यहां पर IIT Patna, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी, IGNOU patna, मगध विश्वविद्यालय, जयप्रकाश विश्व विद्यालय अभियान एक शैक्षिक संस्था में शामिल है. इन विश्वविद्यालयों के अंतर्गत जुड़े हुए सभी कॉलेज की छात्राएं इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं. लाभार्थियों का नाम सरकार ने List of payment for student के लिए जारी कर दिया है.

किसानो को Solar Pump के लिए सरकार दे रही है 90% सब्सिडी, जल्दी से कर लें आवेदन

All India Scholarship 2023: ₹48000 की स्कॉलरशिप पाने का सुनहरा मौका

View Mukhyamantri Balika Protsahan Yojana पेमेंट स्टेटस

इस भाग में हम आपको स्टेप बाय स्टेप तरीके से छात्रवृत्ति का स्टेटस ऑनलाइन चेक करना बताएंगे. यह स्टेटस सरकार ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. इसमें उन सभी छात्रों का नाम है जिन्हें छात्रवृत्ति दी जाएगी. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत लाभान्वित सभी छात्राएं निम्नलिखित विधि को अपनाकर अपना स्टेटस चेक कर सकती हैं:

  • सबसे पहले आप शिक्षा विभाग बिहार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए. लिंक पर क्लिक करके आप सीधा वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं. 
  • अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको विभिन्न प्रकार के सूचना देखने को मिलेंगे. 
  • आप payment के लिंक पर जाइए और उस पर क्लिक कीजिए.
4GEH9iPuAwck0lcoYDC3YPERT0n2Gw2tBrNIuoRcGj 6gqYxIsCC35Z0YOr0o5Uq1V2EMCVSMkuf0tgniNEhiPZz7J3ULn87Uj5k6KMjsmrMseSYAhWjn32ab1 CREkeFOi9rCw9opCu nig6yhTIvw

DA Increment: कर्मचारियों को मिला साल 2023 में बड़ा तोहफा 4% तक बढ़ाया गया महंगाई भत्ता

PF Interest Rate Hike: पीएफ पर ब्याज दर वृद्धि – 0.5%

  • अब आप ऊपर दिखाए गए चित्र के अनुसार एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको निम्नलिखित जानकारियां दर्ज करनी होगी.
  •  सबसे पहले आप अपने विश्वविद्यालय का नाम दी हुई लिस्ट में से चयन करें
  •  इसके पश्चात छात्र को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना होगा. यदि आपको अपना भी स्टेशन नंबर नहीं पता तो आप इस सेक्शन को छोड़ सकते हैं.
  •  इसके पश्चात आपको दी गई लिस्ट 1 तथा लिस्ट 2 में से किसी एक पर क्लिक करना होगा.
  •  अंत में आप view के बटन पर क्लिक कर दीजिए.
E4rcw5TOSQchhdeyzZBEAYRBFHS3Ly6gMOt2KWgXGNw7mDhGa2WbLf47R UiLu0hQa6rSt7FU
  • अब आपको यहां पर अपना पेमेंट का स्टेटस मिल जाएगा

New Business Idea: गर्मियों में शुरू करें ये बिज़नस, होगी लाखों की कमाई

Bank Of Baroda E Mudra Loan: घर बैठे बैंक देगी 10 लाख़ का लोन, ऐसे करें आवेदन

Mukhyamantri Balika Protsahan Yojana Payment information 

आपके द्वारा डाउनलोड करी गई इस लिस्ट में आप को विभिन्न प्रकार की जानकारी देखने को मिलेंगे.  सबसे पहले आपको यहां पर आपका नाम देखने को मिलेगा, छात्र के नाम के पश्चात उसका रजिस्ट्रेशन नंबर भी मिलेगा. हालांकि यह रजिस्ट्रेशन नंबर इस वेबसाइट पर छुपा रखा है और आखिर के केवल 3 अंक ही देख सकते हैं. इसके बाद यहां पर आपको आपकी यूनिवर्सिटी का नाम भी देखने को मिलेगा. आप जिस कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं उसका नाम भी इस लिस्ट में मौजूद है.

आप जिस कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं उसका नाम भी इस लिस्ट में मौजूद है .इसके पश्चात आपके बैंक अकाउंट कि आखिर के 4 अंक भी यहां पर मौजूद है जिसके साथ आप की बैंक का ifsc code भी लिखा होगा. अंत में आपका पेमेंट स्टेटस देखने को मिल जाएगा. 

SSCNR

Leave a Comment