H3N2 VIRUS: कोरोना के बाद अब H3N2 वायरस का ख़तरा, जानें लक्षण और करें बचाव

H3N2 VIRUS: अभी पूरा विश्व कोरोना से संभला ही है कि एक नया वायरस फिर से कहर मचा रहा है. H3N2 वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. भारत में अभी तक कुल दो लोगों की मृत्यु H3N2 वायरस के कारण हो गई है. जबकि लगभग 100 के आसपास लोग इससे संक्रमित हैं. आपको बता दें कि यह एक इंश्योरेंस वायरस है जो सांस लेने की प्रक्रिया में रुकावट डालता है. इसका संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. WHO तथा कई स्वास्थ्य संस्थाओं ने इस वायरस के लक्षण की सूची बनाई है तथा लोगों को इससे बचने की हिदायत भी दी है. आज हम आपको H3N2 वायरस से संबंधित विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे. इस जानकारी की सहायता से आपको वायरस की रोकथाम करने की प्रक्रिया समझ आ जाएगी.

H3N2 VIRUS
H3N2 VIRUS

H3N2 Virus 2023

लक्षणों पर बात करने से पहले हम आपको इस वायरस के बारे में विस्तार से बताना चाहते हैं. दरअसल H3N2 वायरस मानव तथा पक्षियों और जानवरों में पाया जाता है. वास्तव में यह वायरस एक इनफ्लुएंजा वायरस है जो पशु पक्षियों के माध्यम से मानव तक पहुंचता है. H3N2 वायरस जानवरों से होकर मानव के अंदर आता है. इसे इनफ्लुएंजा ए वायरस का सब टाइप माना गया है. हर साल इस वायरस के कारण कई लोगों की मृत्यु हो जाती है. जबकि अधिकतर लोग संक्रमित हो जाते हैं. आपको बता दें कि यह वायरस सीधा श्वसन प्रक्रिया पर अपना प्रहार करता है. यानी इस से पीड़ित लोगों को सांस से संबंधित समस्या आती है जो कि कभी-कभी मृत्यु का कारण भी बन जाती है.

वायरस का संक्रमण

H3N2 वायरस का संक्रमण मुंह तथा नाक के द्वारा होता है. यदि किसी व्यक्ति को पहले से H3N2 वायरस है तो उसके नाक तथा मुंह के माध्यम से दूसरे व्यक्ति के शरीर में यह वायरस संक्रमित हो जाता है. उदाहरण के लिए यदि कोई ऐसा व्यक्ति जो H3N2 वायरस से संक्रमित है और किसी दूसरे व्यक्ति के सामने खास दे, या छींक दे तो उस व्यक्ति के मुंह से निकलने वाले पार्टिकल दूसरे व्यक्ति के यदि मुंह या नाक में चले जाते हैं तो उन पार्टिकल के साथ ही यह वायरस भी दूसरे व्यक्ति के अंदर हस्तांतरित हो जाता है. इस प्रकार यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचता है. यदि किसी संक्रमित व्यक्ति के मुंह से निकला हुआ पार्टिकल किसी वस्तु पर लग गया, और कोई दूसरा स्वस्थ व्यक्ति उस वस्तु को हाथ लगा ले और हाथ को साफ किए बिना मुंह पर लगा ले या किसी ऐसी खाने की वस्तु पर लगा ले जिसे वह ग्रहण करने वाला है तो भी यह वायरस उस व्यक्ति के अंदर हस्तांतरित हो जाएगा. इस प्रकार यह वायरस नाक और मुंह के माध्यम से फैलता है. 

H3N2 VIRUS के लक्षण

कैसे पहचाने की आपको या आपके किसी जानने वाले को H3N2 वायरस है? विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस इनफ्लुएंजा वायरस के सभी लक्षणों की एक सूची शेयर करी है. हम आपको यह सूची बता रहे हैं. यदि आपको इनमें से किसी भी एक लक्षण किसी व्यक्ति में या खुद में दिखाई देता है तो आप तुरंत डॉक्टर से इसके संबंध में सलाह मशवरा जरूर करें. H3N2 वायरस के लक्षण इस प्रकार है:

  • खांसी होना
  •  कपकपी लगना
  •  गले में खराश होना
  • बुखार होना
  • उल्टी करने का दिल करना
  • गले में दर्द होना
  •  शरीर के कुछ हिस्सों में दर्द महसूस करना
  • जुखाम होना
  • नाक से पानी आना आदि.

क्योंकि यह वायरस सीधा श्वसन से संबंधित अंगों को संक्रमित करता है. इसलिए इससे जुड़े हिस्सों में जैसे गला, नाक, श्वास नली आदि में ही ज्यादातर समस्याएं आती हैं. इसलिए आपको इस प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

इनफ्लुएंजा वायरस से बचाव

निम्नलिखित उपायों को अपना कर आप इस नए वायरस से संक्रमित होने से अपने आपको तथा परिवार को बचा सकते हैं:

  • भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर आवश्यकता ना होने पर ना जाएं. यदि किसी कारण जा भी रहे हैं तो आप उचित दूरी जरूर बना कर रखें. भीड़ के ज्यादा नजदीक ना जाए.
  •  मास्क का प्रयोग दोबारा शुरू कर दें. बाहर जाने के लिए, दफ्तर जाने के समय, स्कूल जाते समय बच्चों के लिए, भारत में जाने वाले वृद्ध तथा सभी लोग जो बाहर अंत क्रिया करते हैं वह मां से जरूर लगाएं.
  • यदि आप इस बीमारी के किसी लक्षणों को महसूस कर रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. डॉक्टर की सलाह के बिना कोई दवा ना खाएं.
  • क्योंकि यह वायरस नाक तथा मुंह के माध्यम से शरीर में घुसता है, इसलिए आप बार-बार बिना वजह अपना हाथ तथा अन्य वस्तुएं मुंह तथा नाक पर ना लगाएं.
SSCNR

Leave a Comment