Increase in Honorarium: कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, सरकार द्वारा मानदेय में बढ़ोतरी साथ ही 12 आकस्मिक अवकाश की घोषणा

Increase in Honorarium: नमस्कार प्रिय पाठकों, उत्तराखंड सरकार द्वारा कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही सरकार द्वारा एक साल में 12 अक्समिक अवकाश देने का भी निर्णय लिया गया है। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड(UPCL) के कर्मचारियों के लिए सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के मुताबिक सरकार द्वारा कर्मचारियों को मिलने वाले मानदेय में वृद्धि की जाएगी। साथ ही कर्मचारियों को 700 रुपए ऊर्जा भत्ते के रूप में प्रदान किए जाएंगे।

प्रस्ताव में कर्मचारियों को वर्ष में 12 अक्समिक अवकाश देने की भी बात कही गई है। बैठक द्वारा इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया है। अब यह प्रस्ताव उत्तराखंड सरकार को समिति द्वारा भेजा जाएगा। उत्तराखंड सरकार द्वारा इस को मंजूरी मिलने के पश्चात इस प्रस्ताव को लागू कर दिया जाएगा।

Increase in Honorarium

उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार द्वारा अपने प्रारंभिक वर्षों में ही राज्य के कर्मचारियों एवं लोगों को विभिन्न प्रकार की सौगातें एवं स्कीम देनी प्रारंभ कर दी हैं। उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को बड़ी सौगात दी है। इससे पूर्व भी सरकार द्वारा मानदेय में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया था। अब सरकार द्वारा उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों को 700 रुपए ऊर्जा भत्ता प्रदान करने एवं वर्ष में 12 आकस्मिक अवकाश प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की बैठक में इन सब प्रस्तावों पर कमेटी की सहमति बन गई है।

Increase in Honorarium

Haryana Board 10th 12th Result 2023 [Out], ऐसे करें चेक

Post Office की फाडू स्कीम, सिर्फ ₹5 लाख का निवेश; हर 3 महीने में ₹10 हजार की इनकम

मीडिया रिपोर्ट की माने तो उत्तराखंड पाव कॉरपोरेशन लिमिटेड के मुख्यालय में अपार मुख्य सचिव एवं उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में समिति की अहम बैठक हुई थी। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर सहमति बनी है। साथ ही बैठक में उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से जुड़े स्वयं सहायक समूह अर्थात सेल्फ हेल्प ग्रुप के कर्मचारियों को उपनलकर्मियों की तरह ही 700 रुपए का उर्जा भत्ता एवं 12 आकस्मिक छुट्टियां देने की बात पर भी सहमति बनी है।

बोर्ड द्वारा इस प्रस्ताव पर बोर्ड की सभी मेंबरों द्वारा एकमत होकर प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। अब यह प्रस्ताव बोर्ड द्वारा उत्तराखंड राज्य सरकार को भेजा जाएगा। राज्य सरकार द्वारा इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के पश्चात इस प्रस्ताव को राज्य कर्मचारियों पर लागू कर दिया जाएगा।

कर्मचारियों को प्रस्ताव से क्या फायदा होगा? 

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा कई तोहफे एवं उपहार लाई है। राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों के लिए सरकार द्वारा ₹700 प्रतिमाह र्जा भत्ता प्रदान करने का तथा 12 आकस्मिक अवकाश देने का निर्णय लिया गया है। मंगलवार को हुई इस बैठक में यह निर्णय लिया गया है। समिति द्वारा इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई है अब सरकार द्वारा इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए उत्तराखंड सरकार के पास भेजा जाएगा। सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय से कर्मचारियों को आर्थिक एवं पारिवारिक रूप से लाभ मिलेंगे। सरकार द्वारा मानदेय में वृद्धि का भी निर्णय लिया गया है।

इस निर्णय से कर्मचारियों पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ भी कम होगा साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। साथ ही कर्मचारियों को वर्ष में 12 छुट्टियां देने का भी प्रस्ताव रखा गया है। जिससे कि कर्मचारियों पर पड़ने वाले काम के बोझ से राहत मिलेगी। हाल ही में आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी की गई है साथ ही केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में भी बढ़ोतरी की गई है। इन्हीं सब सामाजिक स्थितियों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने भी कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन में भी बढ़ोतरी का ऐलान किया है। जिससे कि उत्तराखंड राज्य के कर्मचारियों की स्थिति बेहतर होगी साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।

प्रस्ताव में अंशकालिक स्वच्छकारो के लिए भी लिए गए बड़े फेसले

उत्तराखंड राज्य के कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी के साथ-साथ बैठक में अंशकालिक स्वच्छकारों के मानदेय में भी 3500 रुपए से बढ़ाकर 4500 रुपए करने की बात कही गई है। समिति द्वारा अंशकालिक स्वच्छ कारों के मानदेय की बात उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड प्रस्ताव में इस बात को समिति द्वारा जोड़ा गया है। यह प्रस्ताव भी उत्तराखंड सरकार के पास भेजा जा चुका है। साथ ही समिति द्वारा अंशकालिक स्वच्छ कारों को प्रमोशन देने की भी बात कही गई है। इससे ना सिर्फ अंशकालिक स्वच्छकारों को बढ़ाते मानदेय का लाभ मिलेगा। साथ ही उन्हें प्रमोशन का भी लाभ प्रदान किया जाएगा।

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को मजबूत बनाने के लिए एवं बेहतर करने के लिए 118 पदों पर डाटा एंट्री ऑपरेटर को बतौर कंप्यूटर एनालिस्ट प्रमोशन दी जाएगी। इसके साथ ही कई 15 से 20 बीटेक कंप्यूटर साइंस के विशेषज्ञ एवं बी टेक सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े व्यक्ति को समिति द्वारा रखा जाएगा। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड इंटरप्राइजेज रिसोर्सेज प्लानिंग सिस्टम को लागू किया जाएगा। जिससे कि उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में पारदर्शिता आएगी।

SSCNR

Leave a Comment