UPI से कितना भेज सकते हैं पैसा? चेक करें SBI, HDFC और ICICI समेत प्रमुख Banks की लिमिट

UPI Daily Limit: Online Payment ने लोगों की जिंदगी काफी आसान कर दी है। आप बड़ी मात्रा में कैश के बिना मोबाइल से किसी को भी आसानी से Payment कर सकते हैं, लेकिन कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि UPI के जरिए Payment Limit क्या है?

बता दें, यह बैंक के हिसाब से बदलता रहता है। इसकी अलग-अलग सीमाएं HDFC, ICICI और अन्य बैंकों ने तय की हैं। आप इस सीमा से अधिक पैसे का लेन-देन नहीं कर सकते हैं।

upi daily limit

क्या है UPI?

National Payments Corporation of India (NPCI) के अनुसार, Unified Payments Interface (UPI) एक ऐसी प्रणाली है, जिसमें आप अपने कई बैंकिंग खातों को एक ही मोबाइल ऐप के माध्यम से आसानी से लिंक कर सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि जिस व्यक्ति को आपको पैसे भेजने होते हैं। केवल उसका नंबर डालकर और अपना UPI PIN दर्ज करके आसानी से पैसे भेजें।

Pension Latest Update: अब आखिरी वेतन का आधा होगी Old Pension; यदि 10 वर्ष की नियमित सेवा पूरी नहीं की तो NPS विकल्प

EPFO Limit Increased: EPFO की बढ़ी लिमिट 75,00,000 कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

NPCI के मुताबिक, UPI के जरिए कोई भी व्यक्ति एक दिन में अपने खाते से अधिकतम 1 लाख रुपये भेज सकता है। हालांकि, यह सीमा बैंक से बैंक में भिन्न होती है। Google Pay ने देश के प्रमुख बैंकों की UPI सीमा की पूरी सूची जारी की है। आइए जानें:

DA Increment: कर्मचारियों को मिला साल 2023 में बड़ा तोहफा 4% तक बढ़ाया गया महंगाई भत्ता

ख़ुशख़बरी: कर्मचारियों के लिए आई गुड न्यूज़, अब New Retirement Age होगी 65 वर्ष

Google Pay पर बैंकों की UPI payment limit

  • भारतीय स्टेट बैंक में UPI लेनदेन की सीमा 1 लाख रुपये है।
  • HDFC बैंक में UPI transaction limit 1 लाख रुपए तय की गई है। हालांकि, नए ग्राहकों के लिए यह लिमिट 5 हजार रुपये है।
  • ICICI बैंक के ग्राहक 10,000 रुपये तक का UPI ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, लेकिन Google Pay यूजर्स के लिए यह सीमा 25,000 रुपये तय की गई है।
  • एक्सिस बैंक ने UPI transaction limit 1 लाख रुपए तय की है।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा UPI लेनदेन की सीमा 25,000 रुपये रखी गई है
SSCNR

Leave a Comment