[Released] IBPS PO Admit Card 2023 : PO Mains Call Letter Download [Link] हुआ जारी, ऐसे करें फटाफट डाउनलोड !!

IBPS PO Mains Admit Card 2023 :- देश भर के तमाम बैंकिंग एस्पायरेंट्स के लिए खुशखबरी ! इंस्टीट्यूट आफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से PO Mains Admit Card ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

ऐसे में अभ्यर्थी IBPS PO Mains Admit Card 2023 ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक के पास रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जरूर होना चाहिए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IBPS PO Mains Exam 2023 का आयोजन 05 नवंबर 2023 को दो शिफ्टों में होने जा रहा है। तो चलिए इस संबंध में शुरू करते हैं जानकारी का सिलसिला।

IBPS PO Mains Admit Card 2023 [OUT]

मात्र वैसे उम्मीदवार जिनकी आयु 25 साल से लेकर 30 साल तक के बीच हों और वो स्नातक पास है, वह IBPS PO की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। तत्पश्चात IBPS PO मुख्य परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को राज्य अथवा केंद्र शासित प्रदेश में भाग लेने वाले बैंकों तथा नोडल बैंकों द्वारा आयोजित साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। IBPS Final Merit List 2023 मुख्य और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

Institute of Banking & Personnel Selection (IBPS) ने 26 अक्टूबर, 2023 को आईबीपीएस पीओ मेन्स एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिया है।

UPSSSC Recruitment Notification 2023 [OUT]: UPSSSC में निकली 4 हज़ार भर्तियां, सैलरी 30000+ , जल्दी करें आवेदन

DA Increase Latest Update [Sep] : सरकारी कर्मचारी के लिए खुशखबरी! जल्द होगी घोषणा – DA अब 42% से बढ़कर 47%

IBPS PO Mains Exam 2023 : Highlights

EventsDates
IBPS PO 2023 Apply Online01 August 2023
Last Date Online Apply28 August 2023
IBPS PO 202 3- Application Fee Last Date 28 August 2023
IBPS PO 2023 Admit Card14 September, 2023
IBPS PO Prelims Exam Date 23,30 Sep & 1 Oct 2023
IBPS PO Mains Exam Date 5 Nov, 2023
IBPS PO Mains Admit Card 26 October, 2023 [Released]
IBPS PO 2023 Exam ResultTo be Notified
IBPS PO 2023 Mains ScorecardTo be Notified
Official Websitehttps://www.ibps.in/

IBPS PO Exam Centres 2023

IBPS की ओर से जारी किए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन के मुताबिक IBPS PO Exam Centres List 2023 जारी कर दी गई हैं। Prelims, Mains और Pre-examination training के लिए आईबीपीएस पीओ परीक्षा केंद्रों की अलग-अलग सूचियाँ बनाई जाती हैं।

ऐसे में भावी उम्मीदवारों को अपनी पसंद के अनुसार आवेदन पत्र भरने के साथ ही उपयुक्त परीक्षा केंद्रों का चयन करना होता है। परीक्षा केंद्र 2023 के आवंटन का विवरण एडमिट कार्ड की जानकारी के साथ ही मिलता है।

How to download IBPS PO Mains Call Letter 2023 ?

अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह ऑफिशल वेबसाइट से IBPS PO Mains Admit Card for 2023 डाउनलोड कर सकते हैं।

  • IBPS official website यानी ibps.in पर जाएं।
  • अब साइड बटन पर ‘सीआरपी पीओ/एमटी’ पर क्लिक करें।
IBPS homepage
  • आपको एक नया पेज दिखाई देगा, यहां ‘Common Recruitment Process for Probationary Officers/Management Trainee XIII‘ पर क्लिक करें।
IBPS PO mains admit card 2023
  • यहां आपको ‘Click here to download Online Exam Call Letter for “CRP PO MT XIII‘ लिंक दिखाई देगा, इस लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज दिखाई देगा, यहां अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड दर्ज करें, जो आपको ऑनलाइन पंजीकरण के समय प्राप्त हुआ था।
  • अब कैप्चा छवि दर्ज करें और लॉग इन करें।
IBPS login
  • अपना आईबीपीएस पीओ मेन्स एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट लें।

Details mentioned on IBPS Probationary Officer Mains Admit Card 2023

सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड में उल्लिखित निम्नलिखित विवरणों की जांच करें :-

  • आवेदक का नाम
  • लिंग
  • आवेदक का रोल नंबर
  • आवेदक की फोटो
  • परीक्षा की तारीख और समय
  • उम्मीदवार की जन्मतिथि
  • पिता/माता का नाम
  • श्रेणी (एसटी/एससी/बीसी और अन्य)
  • परीक्षा केंद्र का नाम
  • परीक्षण केंद्र का पता
  • पोस्ट नाम
  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा की समय अवधि
  • परीक्षा केंद्र कोड
  • परीक्षा हेतु आवश्यक निर्देश
  • अभ्यर्थी एवं परीक्षा परामर्शदाता के हस्ताक्षर

Documents required for IBPS PO mains exam 2023

हमने नीचे आईबीपीएस पीओ परीक्षा प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर ले जाने वाले दस्तावेजों का उल्लेख किया है।

  • आईबीपीएस पीओ मेन्स एडमिट कार्ड 2023
  • मूल आईडी प्रूफ में से एक और उसकी एक फोटोकॉपी जरूर ले जाएं।
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक।
  • दो पासपोर्ट आकार की तस्वीरें, जो आईबीपीएस पीओ ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय अपलोड की गई थीं।
  • किसी भी असुविधा से बचने के लिए परीक्षा केंद्र पर अपना स्वयं का पेन (नीला/काला) ले जाएं।
  • फोटो चिपकाने के लिए गोंद।

Institute of Banking Personnel Selection PO Mains Exam Pattern 2023

आईबीपीओ पीओ मेन्स परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है, इसमें 3 खंड होते हैं जिनमें कुल 100 अंक होते हैं और कुल अवधि 60 मिनट होती है।

  • प्रश्न का प्रकार बहुविकल्पीय प्रश्न रहता है।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए परीक्षा में 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन है।
  • आईबीपीएस पीओ परीक्षा का यह दौर केवल क्वालीफाइंग प्रकृति का है।

FAQ’s : IBPS Probationary Officer Mains Hall Ticket 2023

आईबीपीएस पीओ मेन्स एडमिट कार्ड 2023 कब जारी किया गया था ?

पीओ मुख्य परीक्षा के लिए आईबीपीएस पीओ एडमिट कार्ड 26 अक्टूबर, 2023 को जारी कर दिया गया है।

आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा 2023 की परीक्षा तिथि क्या है ?

आईबीपीएस पीओ 2023 मुख्य परीक्षा 5 नवंबर, 2023 को आयोजित होने वाली है।

IBPS प्रो मेन्स एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

आप लेख में दिए स्टेप्स के द्वारा या फिर आधिकारिक वेबसाइट https://www.ibps.in/ से आईबीपीएस पीओ एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या विवरण दर्ज करना होगा ?

आईबीपीएस पीओ मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए केवल एक अनंतिम आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता है।

आईबीपीएस पीओ मेन्स एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने की अंतिम तिथि क्या है ?

आईबीपीएस पीओ मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक 05 नवंबर 2023 तक सक्रिय रहेगा।

UGC NET December 2023: [Registration Process] यहां जाने आवेदन करने का सबसे आसान तरीका!

NTA Exam Calendar 2024: NEET, JEE, NET, CUET UG परीक्षा तिथियां और कार्यक्रम

SSCNR

Leave a Comment