India Post GDS 4th List[OUT]: चेक करें अपना नाम

India Post GDS 4th List: भारतीय डाक विभाग में GDS की भर्ती के लिए जिन भी अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. भारतीय डाक विभाग में उनमें से सभी Selected Candidates  की लिस्ट अपलोड कर दी है. आपको बता दें कि अभी तक Indian Post GDS की कुल 3 list आ चुकी हैं. जिनके document verification की प्रक्रिया अब भी चालू है. इन भर्तियों में लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. लेकिन केवल सोए हुए अभ्यर्थियों को ही GDS की नौकरी के लिए बुलाया गया है. ऐसे में अभी भी बहुत सारे ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्हें India Post GDS 4 Supplementary List का इंतजार है. अगर आपने भी GDS Exam के अंतर्गत भाग लिया है और Result की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है. जिसमें हम आपको India Post द्वारा जीडीएस की Supplementary List के संबंध में जानकारी देंगे. और यह भी बताएंगे कि GDS 4 Supplementary List 2023 कब जारी की जाएगी. इसलिए आप हमारा यह देख अंत तक पढ़िए.

India Post GDS 4th List
India Post GDS 4th List

India Post GDS 4 Supplementary List 

जनवरी महीने में भारतीय डाक विभाग ने GDS के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था. जिस पर फरवरी महीने तक आवेदन स्वीकार किए गए. इसके बाद विभाग ने अब तक कुल मिलाकर 3 Merit list जारी कर दी है. जिनमें सभी सिलेक्टेड उम्मीदवारों का नाम शामिल है. इन सभी candidates को एक निश्चित समय के अंदर विभाग पहुंचकर अपना Document Verification करना होता है. वेरिफिकेशन पूरी हो जाने के बाद विभाग द्वारा दोबारा से सिलेक्टेड उम्मीदवारों की लिस्ट निकाली जाएगी जिनको भारतीय डाक में ग्रामीण डाक सेवक और अन्य पदों पर भर्ती के लिए नियुक्त किया जाएगा. हालांकि अभी तक GDS 3 Supplementary List जारी हो चुकी है. लेकिन अब भी कुछ ऐसे आवेदक हैं जिन्हें 4th Supplementary List का इंतजार है. तो आपको बता दें कि अभी तक विभाग ने चौथी लिस्ट जारी नहीं की है. यदि डाक विभाग को और ज्यादा कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ी तो ऐसी स्थिति में 4th merit list भी निकाली जाएगी. जिसमें उन सभी कैंडिडेट का नाम होगा जिनका सिलेक्शन GDS के लिए हो जाएगा. 

Also Read:

GDS Merit List Download 

 इसलिए ऐसे सभी आवेदक जिन्होंने भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के लिए आवेदन किया था, अपना नाम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि भारतीय डाक (India Post) प्रत्येक राज्य के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग State wise GDS merit list जारी करता है. जिसमें उम्मीदवारों का नाम और DV डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए किस स्थान पर पहुंचना है उस विभाग का नाम लिखा होता है. हम आपको अगले भाग में State wise GDS list download करने की विधि बताएंगे.

State wise India Post GDS Merit List 2023

भारतीय डाक ऑनलाइन माध्यम से GDS के लिए सिलेक्टेड सभी उम्मीदवारों की लिस्ट एक pdf के रूप में जारी करता है. इसमें अलग-अलग राज्यों के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का नाम होता है. यदि आपका नाम इस लिस्ट के अंतर्गत आ जाता है तो आपको तुरंत Document verification के लिए पहुंचना होता है. लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए यह प्रक्रिया फॉलो करें:

  • भारतीय डाक GDS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. https://indiapostgdsonline.gov.in/ 
  • इसके बाद आप एक नए पेज तक पहुंच जाएंगे जहां आप GDS भर्ती से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिलेगी. इसमें आपको Candidate corner वाला भाग ढूंढना है.
  • इसी के अंदर आपको shortlisted candidates list का लिंक दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने प्रत्येक राज्य का नाम आ जाएगा. आपने जिस भी राज्य से india post GDS भर्ती के लिए आवेदन किया था उस राज्य का चयन करें.

इस प्रकार आपकी स्क्रीन पर उन सभी Selected Candidates का नाम आ जाएगा जिनका चयन GDS के लिए हो चुका है और उन्हें एक निश्चित समय अवधि से पहले  जब तक पहुंचकर अपना वेरीफिकेशन करना है.

India Post GDS 4 List information 

अभी तक तो भारतीय डाक में GDS के लिए 4 list जारी नहीं की है. लेकिन लिस्ट जारी हो जाने के बाद आपको उसके अंदर बहुत सारी जानकारी देखने को मिलेंगी. आपको बता दें कि इसमें आपका नाम नहीं होगा. केवल आपका रजिस्ट्रेशन नंबर होगा. ऐसे में आपको search के अंदर जाकर अपना registration number लिखना होगा जिससे आपका नंबर आसानी से पीडीएफ में मिल जाएगा. इस पीडीएफ के अंदर आपको किस विभाग के अंदर कि पद के लिए नियुक्त किया गया है. साथ में आपको वेरिफिकेशन के लिए किस स्था पर पहुंचना है इसका ब्यौरा भी लिस्ट के अंदर देखने को मिल जाएगा. आप भी ऊपर बताए गए तरीके से GDS merit list चेक कर सकते हैं.

SSCNR

Leave a Comment